भोपाल: फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री शुक्रवार को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए. यहां उन्होंने अपनी फिल्म का प्रमोशन भी किया. इस दौरान विवेक अग्निहोत्री ने गांधी, नेहरू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा इसके पहले भी फिल्म को प्रमोट किया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और नेहरू के समय में फिल्म देखने के लिए आदेश तक जारी किए गए थे. पीएम मोदी ने कश्मीर फाइल्स देखने के लिए लोगों से जो अपील की है वह सही है उसमें कुछ भी गलत नहीं है.
मैं भी भोपाली : भोपाल के लोगों के होमोसेक्सुअल होने को लेकर कहा कश्मीर का सच सब तक न पहुंचे इसलिए वीडियो को तोड़ मरोड़ कर प्रसारित किया जा रहा है. उन्होंने कहा की मुझे गर्व है कि मैं भोपाल भी से हूं. ये पुराने समय की बात है. अब भोपाल की पहचान अच्छी सड़कें, महिलाओं की सुरक्षा के रूप में है. वोट बैंक की पॉलिटक्स मैं कभी नही पडूंगा.
विवेक अग्निहोत्री ने कहा- भोपाली मतलब होमोसेक्शुअल, कांग्रेस कराएगी FIR
IAS नियाज़ खान कर रहे हैं राजनीति : विवेक अग्निहोत्री ने IAS नियाज़ खान के ट्वीट पर कहा की जिसे राजनीति करनी है करे. मेरा बॉलीवुड से कोई लेना देना नही है. मैं किसी को नही जानता ना किसी के साथ पार्टी करता मैं फ्रीलांस के रूप में काम करता हूं. बॉलीवुड ने हमेशा झूठ क्रिएट किया है. विवेक अग्निहोत्री ने कई फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा कि ज्यादातर फिल्मों में सब कुछ झूठ ही बताया जाता है. उन्होंने बरेली की बर्फी और कई अन्य फिल्मों का भी जिक्र किया.
म्यूजियम पर सीएम की सहमति : विवेक अग्निहोत्री ने कहा जिस ओर जनता जनार्दन चलती है राजनीति की दिशा उसी ओर चलती है. जेनोसाइड म्यूजियम को लेकर सीएम ने सहमति दे दी है. भोपाल में विश्व का पहला जेनोसाइड म्यूजियम बनेगा. भोपाल में जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा.