ETV Bharat / bharat

प्रख्यात बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा का निधन - प्रसिद्ध बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में प्रसिद्ध बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा का आज तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 81 वर्ष की थीं.

Veteran Bengali singer Nirmala Mishra passes away
प्रख्यात बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा का निधन
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 8:14 AM IST

कोलकाता: प्रसिद्ध बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा का रविवार तड़के दक्षिणी कोलकाता के चेतला इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनका इलाज कर रहे एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यह जानकारी दी. बालकृष्ण दास पुरस्कार प्राप्त करने वाली मिश्रा (81) लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं.

इलाज करने वाले डॉक्टर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मिश्रा को देर रात करीब 12.05 बजे दिल का दौरा पड़ा और उन्हें नजदीकी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा, 'उनके शव को आज रात अस्पताल में रखा जाएगा.' मिश्रा सबसे सम्मानित और प्रशंसनीय पार्श्व गायकों में से एक थीं. उन्होंने उड़िया और बंगाली फिल्मों के लिए कई गाने गाए.

ये भी पढ़ें- Damoh MP : बड़ी बेटी ने पिता की जान बचाने के लिए लिवर किया डोनेट, 40 दिन बाद मौत, तीनों बेटियों ने किया अंतिम संस्कार

'ईमोन एकता झिनुक', 'बोलो तो अर्शी', 'कागोजेर फूल बोले', 'ई बांग्लार माटी चाय' और 'अमी तोमर' कुछ ऐसे लोकप्रिय बंगाली गाने हैं जिन्हें उन्होंने अपनी आवाज दी हैं. 'तुमी आकाश एकखुन जोड़ी' और 'अमी हरिये फेलेची गणेर साथिरे', उनके द्वारा गाए गए कुछ फिल्मी गाने हैं.

कोलकाता: प्रसिद्ध बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा का रविवार तड़के दक्षिणी कोलकाता के चेतला इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनका इलाज कर रहे एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यह जानकारी दी. बालकृष्ण दास पुरस्कार प्राप्त करने वाली मिश्रा (81) लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं.

इलाज करने वाले डॉक्टर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मिश्रा को देर रात करीब 12.05 बजे दिल का दौरा पड़ा और उन्हें नजदीकी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा, 'उनके शव को आज रात अस्पताल में रखा जाएगा.' मिश्रा सबसे सम्मानित और प्रशंसनीय पार्श्व गायकों में से एक थीं. उन्होंने उड़िया और बंगाली फिल्मों के लिए कई गाने गाए.

ये भी पढ़ें- Damoh MP : बड़ी बेटी ने पिता की जान बचाने के लिए लिवर किया डोनेट, 40 दिन बाद मौत, तीनों बेटियों ने किया अंतिम संस्कार

'ईमोन एकता झिनुक', 'बोलो तो अर्शी', 'कागोजेर फूल बोले', 'ई बांग्लार माटी चाय' और 'अमी तोमर' कुछ ऐसे लोकप्रिय बंगाली गाने हैं जिन्हें उन्होंने अपनी आवाज दी हैं. 'तुमी आकाश एकखुन जोड़ी' और 'अमी हरिये फेलेची गणेर साथिरे', उनके द्वारा गाए गए कुछ फिल्मी गाने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.