हैदराबाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज अभिनेता उप्पलपति कृष्णम राजू का रविवार तड़के यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं. राजू 'बाहुबली' फिल्म से चर्चित अभिनेता प्रभास के चाचा थे. अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि वह कोविड-19 के बाद होने वाली जटिलताओं से ग्रस्त थे. उन्हें पांच अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह दो बार के लोकसभा सदस्य रहे और उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया.
पढ़ें: अदार पूनावाला के नाम से मैसेज भेजकर 'सीरम इंस्टीट्यूट' से एक करोड़ की ठगी
-
PM Modi "saddened" by the passing away of veteran Telugu actor and former MP Krishnam Raju in Hyderabad
— ANI (@ANI) September 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"The coming generations will remember his cinematic brilliance & creativity. He was also at the forefront of community service & made a mark as a political leader," PM says. pic.twitter.com/jolDaMF7jJ
">PM Modi "saddened" by the passing away of veteran Telugu actor and former MP Krishnam Raju in Hyderabad
— ANI (@ANI) September 11, 2022
"The coming generations will remember his cinematic brilliance & creativity. He was also at the forefront of community service & made a mark as a political leader," PM says. pic.twitter.com/jolDaMF7jJPM Modi "saddened" by the passing away of veteran Telugu actor and former MP Krishnam Raju in Hyderabad
— ANI (@ANI) September 11, 2022
"The coming generations will remember his cinematic brilliance & creativity. He was also at the forefront of community service & made a mark as a political leader," PM says. pic.twitter.com/jolDaMF7jJ
'रिबेल स्टार' के नाम से मशहूर राजू ने 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपने विद्रोही किरदारों से चर्चा में रहे. उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1966 में तेलुगु फिल्म 'चिलाका गोरिंका' से की थी. उन्हें अभिनय के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा गया. कृष्णम राजू के निधन पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी उनकी सिनेमाई प्रतिभा और रचनात्मकता को याद रखेगी. वह सामुदायिक सेवा में सबसे आगे थे. और एक राजनीतिक नेता के रूप में भी अपनी पहचान बनाई.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. राव ने एक बयान में कहा कि 50 साल के करियर के दौरान अनेक फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले और अपनी अनूठी अभिनय शैली से 'रिबेल स्टार' के रूप में फिल्म दर्शकों का दिल जीतने वाले कृष्णम राजू का निधन तेलुगु सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है.
पढ़ें: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में आज देश में एक दिन का राजकीय शोक
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रमुख बांदी संजय कुमार ने पूर्व मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा कि कृष्णम राजू की मृत्यु दुखद है और यह भाजपा, तेलुगु फिल्म उद्योग और लोगों के लिए एक बड़ी क्षति है. राजू का एआईजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. अस्पताल ने एक बयान में कहा कि उन्हें कोविड के बाद होने वाली जटिलताओं के चलते पांच अगस्त को भर्ती कराया गया था. उन्हें निमोनिया हो गया था. अस्पताल ने कहा कि 11 सितंबर को निमोनिया ने गंभीर रूप धारण कर लिया और इसकी जटिलताओं के कारण देर रात 3 बजकर 16 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.