ETV Bharat / bharat

भाजपा पर ममता के गंभीर आरोप, 'रैली आयोजित कर खुद करवा रही हत्या' - भाजपा कार्यकर्ता उलेन रॉय की मौत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि भाजपा पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में रैलियों का आयोजन कराके खुद ही लोगों की हत्याएं करा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का काम केवल झूठ बोलना है.

सिलीगुड़ी हिंसा पर  ममता
सिलीगुड़ी हिंसा पर ममता
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 5:48 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत होने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी दल भाजपा के बीच टकराव और बढ़ गया है. ताजा घटनाक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा रैलियां आयोजित कर लोगों की हत्या करा रही है.

दरअसल, सोमवार को सिलीगुड़ी में भाजपा के एक कार्यक्रम (उत्तरकन्या) के दौरान हुई हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई. घटना के एक दिन बाद आज ममता ने कहा, 'बीजेपी झूठ में लिप्त है, लोगों को मारती है.' उन्होंने कहा कि भाजपा रैलियों का आयोजन कर लोगों को मारती है.

ममता ने कहा कि वे केंद्र में भाजपा नीत सरकार को कोयला खदानों को कभी बेचने नहीं देंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा कोयला माफिया का संरक्षण कर रही है.

इससे पहले भाजपा ने सिलीगुड़ी में कार्यकर्ता की मौत के विरोध में 12 घंटे का बंद आहूत किया. भाजपा कार्यकर्ता उलेन रॉय की मौत के मामले में पार्टी ने सीबीआई जांच की मांग की है. बता दें कि फिलहाल सिलीगुड़ी हिंसा मामले में सीआईडी जांच कर रही है

भाजपा नेता सायंतन बसु ने पुलिस की भूमिका की भी जांच किए जाने की मांग की है. भाजपा ने नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज को पत्र लिखकर उलेन रॉय के दोबारा पोस्टमार्टम किए जाने की मांग की है.

भाजपा ने कहा है कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाए. इस मामले में बंगाल पुलिस ने षड्यंत्र की आशंका जाहिर की है.

जानकारी के मुताबिक उलेन रॉय की मौत मामले में सिलीगुड़ी प्रशासन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से शॉटगन इंजरी की बात कही है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत होने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी दल भाजपा के बीच टकराव और बढ़ गया है. ताजा घटनाक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा रैलियां आयोजित कर लोगों की हत्या करा रही है.

दरअसल, सोमवार को सिलीगुड़ी में भाजपा के एक कार्यक्रम (उत्तरकन्या) के दौरान हुई हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई. घटना के एक दिन बाद आज ममता ने कहा, 'बीजेपी झूठ में लिप्त है, लोगों को मारती है.' उन्होंने कहा कि भाजपा रैलियों का आयोजन कर लोगों को मारती है.

ममता ने कहा कि वे केंद्र में भाजपा नीत सरकार को कोयला खदानों को कभी बेचने नहीं देंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा कोयला माफिया का संरक्षण कर रही है.

इससे पहले भाजपा ने सिलीगुड़ी में कार्यकर्ता की मौत के विरोध में 12 घंटे का बंद आहूत किया. भाजपा कार्यकर्ता उलेन रॉय की मौत के मामले में पार्टी ने सीबीआई जांच की मांग की है. बता दें कि फिलहाल सिलीगुड़ी हिंसा मामले में सीआईडी जांच कर रही है

भाजपा नेता सायंतन बसु ने पुलिस की भूमिका की भी जांच किए जाने की मांग की है. भाजपा ने नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज को पत्र लिखकर उलेन रॉय के दोबारा पोस्टमार्टम किए जाने की मांग की है.

भाजपा ने कहा है कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाए. इस मामले में बंगाल पुलिस ने षड्यंत्र की आशंका जाहिर की है.

जानकारी के मुताबिक उलेन रॉय की मौत मामले में सिलीगुड़ी प्रशासन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से शॉटगन इंजरी की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.