ETV Bharat / bharat

राहुल पर नड्डा का पलटवार, बोले-फूट डालो और राज करो की राजनीति से काम नहीं चलता - कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने त्रिवेंद्रम में मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि 4 लोग केंद्र सरकार को चला रहे हैं. जवाब में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया. नड्डा ने कहा कि 'फूट डालो और राज करो' की राजनीति से काम नहीं चलता.

राहुल   नड्डा
राहुल नड्डा
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 9:10 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के त्रिवेंद्रम में मोदी सरकार पर निशाना साधा.

राहुल ने कहा कि 4 लोग केंद्र सरकार को चला रहे हैं. प्रधानमंत्री ने नोटबंदी कर गरीब लोगों की जेब से पैसा लिया. पिछले 6 सालों में रोज़गार पैदा करने वाले क्षेत्र की रीढ़ तोड़ दी गई. किसान और छोटे व्यापरियों को नोटबंदी और जीएसटी से फायदा नहीं हुआ.

  • For the first 15 yrs, I was an MP in north. I had got used to a different type of politics. For me, coming to Kerala was very refreshing as suddenly I found that people are interested in issues & not just superficially but going into detail in issues: Rahul Gandhi, in Trivandrum pic.twitter.com/weBG2T1WAf

    — ANI (@ANI) February 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल ने कहा कि शुरुआत के 15 साल मैं उत्तर में सांसद था. मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी. मेरे लिए केरल आना बहुत ताज़ा था क्योंकि मुझे अचानक लगा कि यहां के लोग मुद्दों पर दिलचस्पी रखते हैं और न केवल सतही रूप से बल्कि मुद्दों पर विस्तार से जाने वाले हैं.

पढ़ें- किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंचीं प्रियंका की सुरक्षा में चूक

नड्डा का पलटवार
नड्डा का पलटवार

इस पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया. नड्डा ने ट्वीट किया कि 'वह कुछ दिन पहले पूर्वोत्तर में था तो भारत के पश्चिमी हिस्से के खिलाफ जहर उगल रहा था. आज दक्षिण में वह उत्तर के खिलाफ जहर उगल रहा है. फूट डालो और राज करो की राजनीति से काम नहीं चलता. लोगों ने इस राजनीति को खारिज कर दिया है. देखिये आज गुजरात में क्या हुआ.'

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के त्रिवेंद्रम में मोदी सरकार पर निशाना साधा.

राहुल ने कहा कि 4 लोग केंद्र सरकार को चला रहे हैं. प्रधानमंत्री ने नोटबंदी कर गरीब लोगों की जेब से पैसा लिया. पिछले 6 सालों में रोज़गार पैदा करने वाले क्षेत्र की रीढ़ तोड़ दी गई. किसान और छोटे व्यापरियों को नोटबंदी और जीएसटी से फायदा नहीं हुआ.

  • For the first 15 yrs, I was an MP in north. I had got used to a different type of politics. For me, coming to Kerala was very refreshing as suddenly I found that people are interested in issues & not just superficially but going into detail in issues: Rahul Gandhi, in Trivandrum pic.twitter.com/weBG2T1WAf

    — ANI (@ANI) February 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल ने कहा कि शुरुआत के 15 साल मैं उत्तर में सांसद था. मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी. मेरे लिए केरल आना बहुत ताज़ा था क्योंकि मुझे अचानक लगा कि यहां के लोग मुद्दों पर दिलचस्पी रखते हैं और न केवल सतही रूप से बल्कि मुद्दों पर विस्तार से जाने वाले हैं.

पढ़ें- किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंचीं प्रियंका की सुरक्षा में चूक

नड्डा का पलटवार
नड्डा का पलटवार

इस पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया. नड्डा ने ट्वीट किया कि 'वह कुछ दिन पहले पूर्वोत्तर में था तो भारत के पश्चिमी हिस्से के खिलाफ जहर उगल रहा था. आज दक्षिण में वह उत्तर के खिलाफ जहर उगल रहा है. फूट डालो और राज करो की राजनीति से काम नहीं चलता. लोगों ने इस राजनीति को खारिज कर दिया है. देखिये आज गुजरात में क्या हुआ.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.