चंडीगढ़ : पंजाब सरकार की तरफ से करोना मरीजों के इलाज के लिए समय-समय सिर पुख्ता प्रबंध करने के दावे किए जा रहे हैं. बठिंडा के सरकारी हॉस्पिटल की बात करें तो यहां सरकार की तरफ से भेजे 29 वेंटिलेटर प्राईवेट हॉस्पिटल में अपनी सेवाओं दे रहे हैं.
इस बात की पुष्टि करते हुए सिवल सर्जन बठिंडा तेजवंत सिंह ढिल्लों ने बताया कि उनकी तरफ से वेंटिलेटर अलग-अलग अस्पतालों को भेजे गए हैं जबकि 23 पहले ही दिए जा चुके हैं. सरकार से दस ओर वेंटीलेटर की मांग की गई है.
उन्होंने बताया कि कोरोना के इस माहौल में प्राईवेट और सरकारी हॉस्पिटल मिल कर काम कर रहे हैं और यह वेंटिलेटर प्राईवेट अस्पतालों को लोन पर दिया गए हैं. जो कि बाद में वापस ले लिया जाएंगे. आपको बता दें की कल कोविड रिव्यु मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया था की हम वेंटिलेटर को बढ़ाने को लेकर काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल हिंसा : ममता बनर्जी ने डीजीपी समेत शीर्ष अधिकारियों संग की बैठक
इसके साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल की मनमानी को लेकर कहा था की हमारे पास अभी कोई भी शिकायत नहीं आई है लेकिन शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.