ETV Bharat / bharat

Varanasi Mosque Colour Dispute : मस्जिद गेरुआ रंग में रंगी गई, दोबारा होगी सफेद - mosque painted gerua changed to white

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के वाराणसी दौरे (PM Modi Varanasi Visit) के पहले विवाद सामने आया है. पीएम मोदी के दौरे से पहले वाराणसी में रंग रोगन और साज-सज्जा का काम भी चल रहा है. इमारतों को गेरुआ रंग से रंगा जा रहा है. इसी कड़ी में एक मस्जिद को भी गेरुआ रंग से रंगा गया (Varanasi mosque painted gerua) है, जिस पर आपत्ति जताई गई. आपत्ति के बाद मस्जिद को दोबारा सफेद किया जा रहा है (mosque painted gerua changed to white). बता दें कि पीएम मोदी विश्वनाथ कॉरिडोर (PM Modi Vishwanath Corridor) का उद्घाटन करने के लिए 13 दिसंबर को वाराणसी आएंगे.

raw
raw
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 2:52 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 8:12 PM IST

वाराणसी : विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले मैदागिन से लेकर विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट तक सभी मकानों और दुकानों को एक रंग में रंगे जाने की पहल की गई. इसी दौरान बुलानाला इलाके में एक मस्जिद को भगवा रंग में रंगे जाने के प्रकरण (Varanasi mosque painted gerua) पर हंगामा मच गया. आनन-फानन में हरकत में आए प्रशासन ने मस्जिद को दोबारा सफेद रंग में रंगवाया जा रहा है. (mosque painted saffron color to be painted white).

मस्जिद की रंगाई प्रकरण में ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मस्जिद को गेरुआ करने और फिर सफेद किए जाने के प्रकरण में ईटीवी भारत ने उस मस्जिद में पहुंचकर वहां के केयरटेकर से बातचीत की. प्रशासन की तरफ से मस्जिद का रंग बदलने का काम शुरू हो गया है. मस्जिद के केयरटेकर ने कहा कि उन्हें आपत्ति रंग बदलने से नहीं, बल्कि बिना अनुमति के रातों-रात इस तरह का काम किए जाने से है. उनका कहना था कि यह संदेश गलत गया है और इस तरह के काम नहीं किए जाने चाहिए.

दरअसल, विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले विश्वनाथ मंदिर प्रशासन व वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से रास्ते में पड़ने वाले हर मकान और दुकानों को एक ही रंग में रंगने का काम प्रसाद योजना के अंतर्गत चल रहा है. इस योजना के अंतर्गत बीती रात बुलानाला क्षेत्र में पड़ने वाली एक मस्जिद को भी उसी रंग में रंग दिया गया.

इधर, मस्जिद के केयरटेकर एजाज मोहम्मद ने कहा कि संदेश गलत गया है. वे भी यह मानते हैं कि रंग भगवा नहीं है. लेकिन इस तरह से बिना बताए बिना अनुमति लिए मस्जिद के रंग को बदलना गलत संदेश देता है. इसका लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. जिसे लेकर कम्युनिटी में नाराजगी भी है.

इसे भी पढ़ें -वाराणसी में एक थीम के चक्कर में सफेद से 'गेरुआ' हुआ मस्जिद, मुस्लिम समुदाय नाराज

इसलिए उनकी तरफ से फिलहाल मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को लिखित आपत्ति पत्र दिया जा रहा है. हालांकि मीडिया की सुर्खियों में खबर के आने के बाद इस प्रकरण ने तूल पकड़ लिया और अब मस्जिद के रंग को बदलने की कवायद शुरू हो गई है. बताया गया कि फिर से मस्जिद का रंग सफेद किए जाने का काम शुरू हो गया है.

वाराणसी : विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले मैदागिन से लेकर विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट तक सभी मकानों और दुकानों को एक रंग में रंगे जाने की पहल की गई. इसी दौरान बुलानाला इलाके में एक मस्जिद को भगवा रंग में रंगे जाने के प्रकरण (Varanasi mosque painted gerua) पर हंगामा मच गया. आनन-फानन में हरकत में आए प्रशासन ने मस्जिद को दोबारा सफेद रंग में रंगवाया जा रहा है. (mosque painted saffron color to be painted white).

मस्जिद की रंगाई प्रकरण में ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मस्जिद को गेरुआ करने और फिर सफेद किए जाने के प्रकरण में ईटीवी भारत ने उस मस्जिद में पहुंचकर वहां के केयरटेकर से बातचीत की. प्रशासन की तरफ से मस्जिद का रंग बदलने का काम शुरू हो गया है. मस्जिद के केयरटेकर ने कहा कि उन्हें आपत्ति रंग बदलने से नहीं, बल्कि बिना अनुमति के रातों-रात इस तरह का काम किए जाने से है. उनका कहना था कि यह संदेश गलत गया है और इस तरह के काम नहीं किए जाने चाहिए.

दरअसल, विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले विश्वनाथ मंदिर प्रशासन व वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से रास्ते में पड़ने वाले हर मकान और दुकानों को एक ही रंग में रंगने का काम प्रसाद योजना के अंतर्गत चल रहा है. इस योजना के अंतर्गत बीती रात बुलानाला क्षेत्र में पड़ने वाली एक मस्जिद को भी उसी रंग में रंग दिया गया.

इधर, मस्जिद के केयरटेकर एजाज मोहम्मद ने कहा कि संदेश गलत गया है. वे भी यह मानते हैं कि रंग भगवा नहीं है. लेकिन इस तरह से बिना बताए बिना अनुमति लिए मस्जिद के रंग को बदलना गलत संदेश देता है. इसका लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. जिसे लेकर कम्युनिटी में नाराजगी भी है.

इसे भी पढ़ें -वाराणसी में एक थीम के चक्कर में सफेद से 'गेरुआ' हुआ मस्जिद, मुस्लिम समुदाय नाराज

इसलिए उनकी तरफ से फिलहाल मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को लिखित आपत्ति पत्र दिया जा रहा है. हालांकि मीडिया की सुर्खियों में खबर के आने के बाद इस प्रकरण ने तूल पकड़ लिया और अब मस्जिद के रंग को बदलने की कवायद शुरू हो गई है. बताया गया कि फिर से मस्जिद का रंग सफेद किए जाने का काम शुरू हो गया है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.