ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी में शांति से हुई जुमे की नमाज़, मस्जिद के बाहर जुटी थी भारी भीड़ - ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज

ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे के बाद से ही माहौल गरमाता जा रहा है. आज जुमे की नमाज़ के लिए ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे. वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई 6 जुलाई तक टल गई है.

gyanvap
ज्ञानवापी
author img

By

Published : May 20, 2022, 4:58 PM IST

Updated : May 20, 2022, 5:39 PM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हो गई.निश्चित संख्या में लोगों को मस्जिद में प्रवेश दिया गया. इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. मस्जिद के बाहर मौजूद भारी भीड़ को देखते हुए इंतजामिया कमेटी ऐलान करती रही कि लोग दूसरी मस्जिद में जाकर नमाज अदा करें.

इस दौरान नमाज़ के बाद बाहर आ रहे लोगों ने मीडिया से कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. अंदर से लगातार उन्हें निर्देश दिया जा रहा था कैमरे पर किसी को कोई भी बात नहीं करनी है. हालांकि जिन लोगों ने बातचीत की उन्होंने बताया कि उन लोगों ने इत्मिनान से नमाज़ अदा की. अंदर वजू करने की पूरी व्यवस्था थी, इसके साथ ही उन्हें नमाज में कोई दिक्कत नहीं हुई. नमाज़ियों का कहना था कि वो गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखना चाहते हैं. काशी की समरसता को वो टूटने नहीं देंगे.

ज्ञानवापी में शांति से हुई जुमे की नमाज़.

इससे पहले जुमे की नमाज़ के दौरान तनाव की आशंका को देखते हुए इंतजामिया कमेटी के कम संख्या में आने के ऐलान के बावजूद मस्जिद के बाहर भीड़ जमा हो गई. 600 से 700 लोगों के ज्ञानवापी मस्जिद पहुंचने के बाद मस्जिद का दरवाज़ा बंद कर दिया गया.

नमाज़ियों से कहा गया है कि वजूखाना सील है इसलिए वो घर से ही वजू कर के आएं.भीड़ को लेकर मुस्लिम नेताओं का कहना है कि मंदिर में भी दर्शन के लिए भारी भीड़ दिखाई देती है, ऐसे में यह कोई बड़ी बात नहीं है. जरूरी नहीं है कि हम इंतजामिया कमेटी के धर्मगुरु के सारी बातों को माने.

ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर लोगों को समझाते धर्मगुरु.

हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्वे के बाद इस तरह की भीड़ नजर आ रही है,आमतौर पर नमाज करने के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग नहीं आते. इस बीच सबकी नज़रें सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर है, जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई 6 जुलाई तक के लिए टल गई है.

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हो गई.निश्चित संख्या में लोगों को मस्जिद में प्रवेश दिया गया. इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. मस्जिद के बाहर मौजूद भारी भीड़ को देखते हुए इंतजामिया कमेटी ऐलान करती रही कि लोग दूसरी मस्जिद में जाकर नमाज अदा करें.

इस दौरान नमाज़ के बाद बाहर आ रहे लोगों ने मीडिया से कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. अंदर से लगातार उन्हें निर्देश दिया जा रहा था कैमरे पर किसी को कोई भी बात नहीं करनी है. हालांकि जिन लोगों ने बातचीत की उन्होंने बताया कि उन लोगों ने इत्मिनान से नमाज़ अदा की. अंदर वजू करने की पूरी व्यवस्था थी, इसके साथ ही उन्हें नमाज में कोई दिक्कत नहीं हुई. नमाज़ियों का कहना था कि वो गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखना चाहते हैं. काशी की समरसता को वो टूटने नहीं देंगे.

ज्ञानवापी में शांति से हुई जुमे की नमाज़.

इससे पहले जुमे की नमाज़ के दौरान तनाव की आशंका को देखते हुए इंतजामिया कमेटी के कम संख्या में आने के ऐलान के बावजूद मस्जिद के बाहर भीड़ जमा हो गई. 600 से 700 लोगों के ज्ञानवापी मस्जिद पहुंचने के बाद मस्जिद का दरवाज़ा बंद कर दिया गया.

नमाज़ियों से कहा गया है कि वजूखाना सील है इसलिए वो घर से ही वजू कर के आएं.भीड़ को लेकर मुस्लिम नेताओं का कहना है कि मंदिर में भी दर्शन के लिए भारी भीड़ दिखाई देती है, ऐसे में यह कोई बड़ी बात नहीं है. जरूरी नहीं है कि हम इंतजामिया कमेटी के धर्मगुरु के सारी बातों को माने.

ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर लोगों को समझाते धर्मगुरु.

हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्वे के बाद इस तरह की भीड़ नजर आ रही है,आमतौर पर नमाज करने के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग नहीं आते. इस बीच सबकी नज़रें सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर है, जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई 6 जुलाई तक के लिए टल गई है.

Last Updated : May 20, 2022, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.