ETV Bharat / bharat

Emergency Landing In Telangana : वाराणसी जा रहे इंडिगो के विमान की तेलंगाना में आपात लैंडिंग

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (6E897) में 137 यात्री सवार थे, तकनीकी खराबी के कारण आज सुबह 6.15 बजे तेलंगाना के शमशाबाद हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की गई.

Emergency Landing In Telangana
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 11:22 AM IST

नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट ने मंगलवार सुबह तेलंगाना के शमशाबाद हवाई अड्डे पर एक तकनीकी समस्या के कारण आपातकालीन लैंडिंग की. बेंगलुरु से उड़ान संख्या 6E897 में आज सुबह 6.15 बजे तेलंगाना में आपातकालीन लैंडिंग के दौरान 137 यात्री सवार थे. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक डीजीसीए ने बताया कि सभी 137 यात्री सुरक्षित हैं.

  • Varanasi-bound IndiGo Flight (6E897) from Bengaluru having 137 passengers onboard made an emergency landing, due to a technical problem, at Shamshabad Airport in Telangana at 6.15 am today morning. All passengers are safe: DGCA pic.twitter.com/pblZR2op5l

    — ANI (@ANI) April 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Navy helicopter emergency landing: मुंबई में नौसेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, तीन कर्मियों को बचाया गया

भारतीय नागरिक उड्डयन नियामक ने कहा कि बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (6E897) में 137 यात्री सवार थे, तकनीकी खराबी के कारण आज सुबह 6.15 बजे तेलंगाना के शमशाबाद हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं. बताया गया कि विमान के ऑपरेटर तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं. विमान के यात्रियों के लिए के लिए कोई वैक्लपिक व्यवस्था की गई है या नहीं इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

पढ़ें : Air India Flight Emergency Landing: तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की गई एअर इंडिया फ्लाइट की आपात लैंडिंग

इससे पहले 11 मार्च को एक विमान की केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई. इस विमान ने भी बेंगलुरु हवाई अड्डे से ही उड़ान भरी थी. यह एयर एशिया का विमान था. जिसने सुबह 6 बजे उड़ान भरी थी. जिसे 9 बजे लखनऊ पहुंचना था. आपाल लैंडिंग का कारण तकनीकी खराबी बताई गई थी. इस विमान को बेंगलुरु से लखनऊ जाना था. एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया था कि प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. गौरतलब है कि DGCA ने पहले से ही एयर एशिया के खिलाफ कई जांच किये हैं और एयर एशिया पर कई प्रतिबंध भी लगाये गये हैं.

पढ़ें : जोधपुर में इंटरनेशनल फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, महिला यात्री की मौत

नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट ने मंगलवार सुबह तेलंगाना के शमशाबाद हवाई अड्डे पर एक तकनीकी समस्या के कारण आपातकालीन लैंडिंग की. बेंगलुरु से उड़ान संख्या 6E897 में आज सुबह 6.15 बजे तेलंगाना में आपातकालीन लैंडिंग के दौरान 137 यात्री सवार थे. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक डीजीसीए ने बताया कि सभी 137 यात्री सुरक्षित हैं.

  • Varanasi-bound IndiGo Flight (6E897) from Bengaluru having 137 passengers onboard made an emergency landing, due to a technical problem, at Shamshabad Airport in Telangana at 6.15 am today morning. All passengers are safe: DGCA pic.twitter.com/pblZR2op5l

    — ANI (@ANI) April 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Navy helicopter emergency landing: मुंबई में नौसेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, तीन कर्मियों को बचाया गया

भारतीय नागरिक उड्डयन नियामक ने कहा कि बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (6E897) में 137 यात्री सवार थे, तकनीकी खराबी के कारण आज सुबह 6.15 बजे तेलंगाना के शमशाबाद हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं. बताया गया कि विमान के ऑपरेटर तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं. विमान के यात्रियों के लिए के लिए कोई वैक्लपिक व्यवस्था की गई है या नहीं इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

पढ़ें : Air India Flight Emergency Landing: तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की गई एअर इंडिया फ्लाइट की आपात लैंडिंग

इससे पहले 11 मार्च को एक विमान की केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई. इस विमान ने भी बेंगलुरु हवाई अड्डे से ही उड़ान भरी थी. यह एयर एशिया का विमान था. जिसने सुबह 6 बजे उड़ान भरी थी. जिसे 9 बजे लखनऊ पहुंचना था. आपाल लैंडिंग का कारण तकनीकी खराबी बताई गई थी. इस विमान को बेंगलुरु से लखनऊ जाना था. एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया था कि प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. गौरतलब है कि DGCA ने पहले से ही एयर एशिया के खिलाफ कई जांच किये हैं और एयर एशिया पर कई प्रतिबंध भी लगाये गये हैं.

पढ़ें : जोधपुर में इंटरनेशनल फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, महिला यात्री की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.