ETV Bharat / bharat

वंदे भारत ट्रेन भारत की आत्मनिर्भरता की परिचायक : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पांच वंदे भारत ट्रेन की राष्ट्र को सौगात दी. इसी क्रम में रांची से पटना के बीच रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन में सवार केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी (Union Minister Annapurna Devi), हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के अलावा झारखंड के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने विशेष बात की. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

Union Minister Annapurna Devi
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 6:17 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 6:57 PM IST

एक रिपोर्ट

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पांच वंदे भारत ट्रेन की राष्ट्र को सौगात दी. मध्य प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र के अलावा गोवा में इन ट्रेनों के मिलने को एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस दौरान रांची से पटना के रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी (Union Minister Annapurna Devi), हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के अलावा झारखंड के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सफर किया. इस सिलसिले में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की. इस सवाल पर कि अलग-अलग राज्यों के लिए पीएम ने एकसाथ पांच वंदे भारत की सौगात दी है, इस पर केंद्रीय मंत्री ने पूरे देश और झारखंड की ओर से पीएम को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड और बिहार को भी शामिल किया यह यहां के निवासियों के लिए स्वाभिमान का दिनहै. उन्होंने कहा कि ये ट्रेन भारत की आत्मनिर्भरता की परिचायक है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये ट्रेन भारत में बनी ट्रेन है इसमें हर तरह की सुविधा है और लोग कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि ये रूट काफी चुनौती भरा था, पहाड़ है जंगल है, पहाड़ काटकर सुरंग बनाई गई हैं, कई चुनौतियां भी सामने आईं मगर केंद्र सरकार ने हार नहीं मानी. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से चालू हो जाने से अब ज्यादा समस्या लोगों के सामने नहीं आएगी बल्कि उनका जीवन सुगम हो जाएगा. इस सवाल पर की आज पांच वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गई जिनमें तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है. लेकिन चुनाव के मैदान में जब आप लोग जनता बीच जाते होंगे तो इन रूट पर ट्रेन और अच्छी ट्रेन चलवाने की मांग की जाती होगी, इसका लोकसभा चुनाव में कुछ फायदा मिलेगा.

देखें वीडियो

इस पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम की सोच विकसित भारत की है, तभी भारत विकसित बनेगा जब सोच विकसित होगी. पीएम हर क्षेत्र में ध्यान देते हैं. उन्होंने झारखंड पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब इस राज्य के सीएम रघुबर दास थे तब झारखंड में बहुत विकास हुआ था, नक्सल खत्म हो गया मगर आज आम लोग ठगा महसूस कर रहे हैं. सिर्फ आज राज्य सरकार झारखंड को बर्बाद करने में लगी है. जनता की आवाज सुनी नहीं जा रही है, इसका जवाब जनता चुनाव में देगी. उन्हें इस बात का अहसास हो रहा है कि उन्होंने गलती कर दी.

इस सवाल पर कि हाल में ही विपक्ष की बैठक बिहार की राजधानी पटना में हुई,जिसमे केंद्र की मोदी सरकार को हटाने का प्रण लिया गया इसपर बीजेपी क्या सोच रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की बैठक पहली बार नहीं हुई, 2014 से पहले जो घपले घोटाले हुआ करते थे लोगों में निराशा थी लेकिन आज आशा से लोग प्रधानमंत्री की तरफ देख रहे हैं आज लोगों का समर्थन पीएम के साथ है. मगर विपक्ष ओछी मानसिकता और सोच का परिचायक है. इस मौके पर लोक कलाकारों में भीं काफी उत्सह दिखा. शुरुआत से लेकर जगह-जगह लोग ट्रेन के स्वागत में लोग खड़े रहे और परंपरागत तरीके से उसका स्वागत किया.

ये भी पढ़ें

एक रिपोर्ट

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पांच वंदे भारत ट्रेन की राष्ट्र को सौगात दी. मध्य प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र के अलावा गोवा में इन ट्रेनों के मिलने को एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस दौरान रांची से पटना के रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी (Union Minister Annapurna Devi), हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के अलावा झारखंड के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सफर किया. इस सिलसिले में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की. इस सवाल पर कि अलग-अलग राज्यों के लिए पीएम ने एकसाथ पांच वंदे भारत की सौगात दी है, इस पर केंद्रीय मंत्री ने पूरे देश और झारखंड की ओर से पीएम को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड और बिहार को भी शामिल किया यह यहां के निवासियों के लिए स्वाभिमान का दिनहै. उन्होंने कहा कि ये ट्रेन भारत की आत्मनिर्भरता की परिचायक है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये ट्रेन भारत में बनी ट्रेन है इसमें हर तरह की सुविधा है और लोग कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि ये रूट काफी चुनौती भरा था, पहाड़ है जंगल है, पहाड़ काटकर सुरंग बनाई गई हैं, कई चुनौतियां भी सामने आईं मगर केंद्र सरकार ने हार नहीं मानी. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से चालू हो जाने से अब ज्यादा समस्या लोगों के सामने नहीं आएगी बल्कि उनका जीवन सुगम हो जाएगा. इस सवाल पर की आज पांच वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गई जिनमें तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है. लेकिन चुनाव के मैदान में जब आप लोग जनता बीच जाते होंगे तो इन रूट पर ट्रेन और अच्छी ट्रेन चलवाने की मांग की जाती होगी, इसका लोकसभा चुनाव में कुछ फायदा मिलेगा.

देखें वीडियो

इस पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम की सोच विकसित भारत की है, तभी भारत विकसित बनेगा जब सोच विकसित होगी. पीएम हर क्षेत्र में ध्यान देते हैं. उन्होंने झारखंड पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब इस राज्य के सीएम रघुबर दास थे तब झारखंड में बहुत विकास हुआ था, नक्सल खत्म हो गया मगर आज आम लोग ठगा महसूस कर रहे हैं. सिर्फ आज राज्य सरकार झारखंड को बर्बाद करने में लगी है. जनता की आवाज सुनी नहीं जा रही है, इसका जवाब जनता चुनाव में देगी. उन्हें इस बात का अहसास हो रहा है कि उन्होंने गलती कर दी.

इस सवाल पर कि हाल में ही विपक्ष की बैठक बिहार की राजधानी पटना में हुई,जिसमे केंद्र की मोदी सरकार को हटाने का प्रण लिया गया इसपर बीजेपी क्या सोच रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की बैठक पहली बार नहीं हुई, 2014 से पहले जो घपले घोटाले हुआ करते थे लोगों में निराशा थी लेकिन आज आशा से लोग प्रधानमंत्री की तरफ देख रहे हैं आज लोगों का समर्थन पीएम के साथ है. मगर विपक्ष ओछी मानसिकता और सोच का परिचायक है. इस मौके पर लोक कलाकारों में भीं काफी उत्सह दिखा. शुरुआत से लेकर जगह-जगह लोग ट्रेन के स्वागत में लोग खड़े रहे और परंपरागत तरीके से उसका स्वागत किया.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jun 27, 2023, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.