लखनऊः गोरखपुर से लखनऊ के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रयागराज तक विस्तार होना है, इससे पहले ही एक और वंदे भारत ट्रैक पर उतारने की तैयारी तेज हो गई है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार, लखनऊ व अयोध्या के बीच संचालित होगी. इस वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर रेलवे प्रशासन समयसारिणी तैयार कर रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि जब यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैक पर उतरेगी तो कुछ ट्रेनों पर इसका असर भी पड़ना तय है.रेलवे बोर्ड के सामने शताब्दी एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए पाथ बनाने की समस्या ज़रूर खड़ी होगी. रैक का आवंटन उत्तर रेलवे को रेल कोच फैक्ट्री से हो गया है. 16 दिसंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक उत्तर रेलवे को सौंप दिया जाएगा. आठ कोच वाली ये वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. इसके बाद जो भी टाइम टेबल आएगा उसी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन उत्तर रेलवे की तरफ से शुरू कराया जाएगा.
आठ घंटे में दिल्ली से अयोध्या के बीच की दूरी तय करेगी वंदे भारत एक्सप्रेस. रेलवे बोर्ड के सीनियर ऑफिसर के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार से लखनऊ होकर ये दूरी आठ घंटे में तय करेगी. इस ट्रेन को सुबह आनंद विहार से चलाने की संभावनाएं काफी ज्यादा है. इसके पीछे वजह ये है कि अयोध्या में अभी वंदे भारत एक्सप्रेस के प्राइमरी मेंटनेंस की व्यवस्था नहीं है. इस वजह से सुबह आनंद विहार से वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाकर वापस दोपहर में इसे अयोध्या से रवाना करने पर सहमति बन रही है. अगर वंदे भारत एक्सप्रेस को शाम को आनंद विहार से संचालित की जाएगी तो रात में अयोध्या पहुंचने के बाद वहां प्राइमरी मेंटनेंस की व्यवस्था नहीं होगी. सीटिंग चेयर वाली ट्रेन में रात की यात्रा नहीं की जा सकती है. रेलवे बोर्ड ने पहले ही नई दिल्ली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस को वंदे भारत एक्सप्रेस में तब्दील करने का भी प्रस्ताव तैयार किया था. ऐसे में आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस को शताब्दी एक्सप्रेस के नए विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रेखा शर्मा ने बताया किशताब्दी एक्सप्रेस का रैक काफी पुराना हो गया है. इसके गेट की गड़बड़ी सहित कई अन्य तरह की शिकायतें भी यात्रियों की तरफ से की जा रही हैं. उनका कहना है कि रेलवे बोर्ड आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल तैयार कर रहा है. उम्मीद है कि बहुत शीघ्र इसके संचालन की तारीख का आदेश भी आ जाएगा. ये भी पढे़ंः IIT BHU कैंपस इंटरव्यू: 924 छात्रों को मिला प्लेसमेंट, सबसे अधिक 1.68 करोड़ का पैकेज
ये भी पढ़ेंः संसद की सुरक्षा में चूक; चार राज्यों के चार युवा कैसे आए एक साथ, लखनऊ के सागर की कहानी ने खोले राज