अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में काली मोरी रेलवे फाटक के पास मंगलवार रात दिल्ली से अजमेर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से एक गाय टकरा गई. ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण गाय से थोड़ी दूर खड़े बुजुर्ग व्यक्ति भी उसकी चपेट में आ गया. जिसमें उस बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं दौसा के पास एक नीलगाय भी वंदे भारत एक्सप्रेस से टकरा गई.
रेलवे से सेवानिवृत्त बुजुर्ग हीराबास निवासी शिवदयाल शर्मा काली मोरी रेलवे फाटक के पास मंगलवार रात को नेचुरल कॉल अटेंड कर रहे थे. इसी दौरान दिल्ली से अजमेर की तरफ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अलवर जंक्शन से रवाना हुई. काली मोरी रेलवे फाटक के पास ट्रेन से एक गाय टकरा गई. ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण गाय का शव उछल कर रेलवे ट्रैक के पास ही खड़े शिवदयाल के ऊपर जाकर गिरा. इस हादसे में शिवदयाल की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिवदयाल के शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी.
पुलिस की सुचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि मृतक के दो बेटे हैं. दोनों प्राइवेट नौकरी करते हैं. शिवदयाल रेलवे में इलेक्ट्रिशियन के पद से सेवानिवृत्त हुए. बुधवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया. हालांकि परिजनों की तरफ से अभी तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. परिजनों ने कहा कि वे इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों से संपर्क करेंगे.
दौसा के पास टकराई नीलगाय
जयपुर स्थित आरपीएफ कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को दौसा के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से एक नीलगाय टकरा गई. इस हादसे के बाद ट्रेन को 2 मिनट तक रोक कर रखा गया था. इसी बीच रेलवे कर्मियों ने रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से साफ किया. नीलगाय के शव को रेलवे ट्रैक से हटाया और उसके बाद ट्रेन का संचालन दोबारा बहाल किया गया.
राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन से गाय और नील गाय टकराई, बुजुर्ग की मौत - अजमेर दिल्ली वंदे भारत गाय से टकराई
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से गाय और नीलगाय मंगलवार रात को टकराई. जिससे पास शौच कर रहे बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गाय ट्रेन से टकराकर दुर गिरी वहां बुजुर्ग शौच कर रहा था.
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में काली मोरी रेलवे फाटक के पास मंगलवार रात दिल्ली से अजमेर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से एक गाय टकरा गई. ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण गाय से थोड़ी दूर खड़े बुजुर्ग व्यक्ति भी उसकी चपेट में आ गया. जिसमें उस बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं दौसा के पास एक नीलगाय भी वंदे भारत एक्सप्रेस से टकरा गई.
रेलवे से सेवानिवृत्त बुजुर्ग हीराबास निवासी शिवदयाल शर्मा काली मोरी रेलवे फाटक के पास मंगलवार रात को नेचुरल कॉल अटेंड कर रहे थे. इसी दौरान दिल्ली से अजमेर की तरफ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अलवर जंक्शन से रवाना हुई. काली मोरी रेलवे फाटक के पास ट्रेन से एक गाय टकरा गई. ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण गाय का शव उछल कर रेलवे ट्रैक के पास ही खड़े शिवदयाल के ऊपर जाकर गिरा. इस हादसे में शिवदयाल की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिवदयाल के शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी.
पुलिस की सुचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि मृतक के दो बेटे हैं. दोनों प्राइवेट नौकरी करते हैं. शिवदयाल रेलवे में इलेक्ट्रिशियन के पद से सेवानिवृत्त हुए. बुधवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया. हालांकि परिजनों की तरफ से अभी तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. परिजनों ने कहा कि वे इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों से संपर्क करेंगे.
दौसा के पास टकराई नीलगाय
जयपुर स्थित आरपीएफ कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को दौसा के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से एक नीलगाय टकरा गई. इस हादसे के बाद ट्रेन को 2 मिनट तक रोक कर रखा गया था. इसी बीच रेलवे कर्मियों ने रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से साफ किया. नीलगाय के शव को रेलवे ट्रैक से हटाया और उसके बाद ट्रेन का संचालन दोबारा बहाल किया गया.
TAGGED:
Alwar news