रांची: अत्याधुनिक सुविधा से लैस पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक हो गया है. सोमवार को सुबह 6:55 बजे पटना से चलकर दोपहर 12:40 में रांची पहुंची. ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची इसे देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान पटना से रांची तक ट्रेन को लानेवाले ड्राइवर और गार्ड का माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस ट्रेन में 8 वातानुकूलित यात्री कोच हैं. जिसमें सुरक्षा के साथ साथ यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है.
ये भी पढ़ें: कोडरमा पहुंची पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रेन संग सेल्फी लेने के लिए लोगों में मची होड़
वंदे भारत एक्सप्रेस में सीटों की डिजाइनिंग इस तरह की गई है कि यात्री पूरी तरह से कंफर्ट फील करें. करीब 6 घंटे में पटना से रांची पहुंचने वाली ट्रेन, ट्रायल रन में समय से 20 मिनट पहले ही ट्रेन रांची पहुंच गई. यह ट्रेन पटना से गया कोडरमा और हजारीबाग होते हुए रांची पहुंची. इस ट्रेन में कोडरमा स्टेशन पर गार्ड और ड्राइवर का बदलाव किया गया. ट्रायल रन पूरा होने के बाद इसका नियमित परिचालन शुरू किया जायेगा. इसकी घोषणा जल्द ही की जायेगी. संभावना है कि इस महीने के तीसरे सप्ताह में इस ट्रेन को पीएम मोदी या रेलमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की जायेगी.
गेट बंद होते ही चल पड़ेगी ट्रेन: वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत है. जिसमें यात्री कोच के गेट ऑटोमेटिक तरीके से बंद होंगे और खुलेंगे. जब तक यात्री कोच का गेट बंद नहीं होगा, ट्रेन रवाना नहीं होगी. पूरी तरह से वातानुकूलित यात्री डब्बे के गेट का स्वीच ड्राइवर और गार्ड के पास होगा. करीब 35 वर्षों से रेल सेवा में कार्यरत गार्ड वीएन राम कहते हैं कि आज तक उन्होंने ऐसी गाड़ी का परिचालन नहीं कराया था. वाकई में यह अपने आप में अनोखी गाड़ी है. मुझे बेहद खुशी हो रही है कि इस गाड़ी के ट्रायल रन का मैं भी हिस्सा बना हूं.
ट्रायल रन में 140 की रफ्तार: पटना से सुबह 06:55 बजे के चली ट्रेन अपने निर्धारित समय से 20 मिनट पहले रांची जंक्शन पर पहुंच गई. इस ट्रेन को ट्रायल रन करा रहे ड्राइवर ने ट्रेन का जायजा लेने पहुंचे ईटीवी भारत के संवाददाता भुवन किशोर झा के साथ खास बातचीत की. कहा कि ट्रायल रन के दौरान विभिन्न स्टेशनों के बीच अलग अलग स्पीड पर गाड़ी चली है. कोडरमा से हजारीबाग 100 की स्पीड, हजारीबाग से बरकाकाना 90 की स्पीड, बरकाकाना से टाटीसिल्वे 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से वंदे भारत दौड़ी. इस दौरान अधिकतम स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की दर्ज की गई. ट्रायल रन के दौरान हालांकि कोई पैंसेजर नहीं था, मगर जो रेलवे के स्टाफ इसमें सफर कर रहे थे वे बेहद ही रोमांचित दिखे. गौरतलब है कि वर्ल्ड क्लास ट्रेन की शुरुआत दिल्ली-वाराणसी के बीच की गई थी. जिसके बाद देश के विभिन्न शहरों को जोड़नेवाली यह 20वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. जो पटना-रांची के सफर को आसान बनायेगी.