Rose Day wishes : वैलेंटाइन्स वीक 2023 की शुरुआत मंगलवार 7 फरवरी रोज डे से हो गई है. रोड डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है. इस वीक का यह दिन काफी स्पेशल होता है. रोड डे पर लवर्स एक दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं या यू कहें यहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत होती है. लेकिन अब आपके मन में सवाल होगी कि कैसे अपने पार्टनर को इंप्रेस करें. आज का दिन कपल्स और जो कपल्स बनने वाले हैं दोनों के लिए ही खास है. यहां देखें रोड डे शायरी, मैसेज, हैप्पी रोज डे विशेज.
रोज डे पर प्रेमी जोड़े गुलाब देकर अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं. लेकिन आपको यह तो पता ही होगा कि गुलाब तो कई रंगों के होते हैं, जिसमें से लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है. इसलिए आप अगर अपने पार्टनर को रेड रोज देगें तो बिना कुछ कहे उसे यह फील करा सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. गुलाब के साथ ही रोड डे विशेज और हैप्पी रोड डे मैसेज भी आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
बेस्ट विशेज और मैसेज
1. अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फेंक देता हैं.
2. जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुंदर सा गुलाब हो आप.
3. मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम,
जिसका लाल रंग दिल में भर देता है प्यार,
महक से जीवन हो जाता है गुलजार और
सुंदरता है मेरी नींद का हर ख्वाब
4. चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
गम में भी आप हंसते रहे फूलों की तरह
5. हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ है तहे दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुसी दे.
गुलाब से सजा बाजार
आज रोड डे पर फूल बेचने वाले दुनकादारों की चांदी है. मार्केट में तरह-तरह के गुलाब नजर आ रहे हैं. लव वीक की शुरुआत हो गई है. अब प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर के लिए गुलाब के फूल खरीदेंगे. बाजार में एक से बढ़कर एक गुलाब के बुके मौजूद हैं. इन गुलाबों की कीमत भी अच्छी लगाई जारी है. क्योंकि आज गुलाब के लिए कपल्स और कई युवा पहले से ही एडवांस बुकिंग करा लेते हैं. ताकि उन्हें इंतजार न करना पड़े. वहीं, मार्केट में सिंगल रोज की कीमत करीब 50 रुपये से शुरू है. प्रेमियों के लिए यह केवल गुलाब का फूल ही नहीं है बल्कि दिल का हाल बयां करने वाला एक प्यारा जारिया.
लव वीक कैलेंडर
यहां से भेजें रोड डे शायरी
1. इश्क तो सिर्फ एक इत्तेफाक है, मोहब्बत दो दिलों की मुलाकात है,
ये सब कुछ भुला देती है दिवानगी में, प्यार तो खिलता हुआ एक गुलाब है.
2. प्यार का तोहफा देने का सोचा, पर तुमसे प्यारा नहीं मिला कोई दूजा,
तेरी आवाज-तेरी हर बात है इतनी खूबसूरत, क्या कहूं, जैसे कि तू है कोई लाल गुलाब.
3. एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है, इनकार करने पर चाहत का इजहार क्यों है,
उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद, फिर हर मोड़ पे उसी का इंतजार क्यों है.
4. गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है, जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू, तेरी खुशियों से मेरी सांसें जी उठती है.
5. मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये, जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये,
हम लाये लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये.
पढ़ें- Chocolate Day 2023: चॉकलेट डे पर पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक मैसेज, दिन को ऐसे बनाएं स्पेशल