भिंड : वैक्सीन की किल्लत और सेंटर पर बढ़ती भीड़ अब शासन-प्रशासन के लिए परेशानी बन गई है. भिंड में वैक्सीनेशन सेंटर पर उपद्रव का मामला सामने आया है. भिंड के गोहद में तीन वैक्सीनेशन सेंटर पर तोड़फोड़, लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया है.
कोरोना टीकाकरण के महाअभियान के तहत शनिवार को भिंड के 106 केंद्रों पर 29,000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. गोहद ब्लॉक के 11 केंद्रों पर 5000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था. लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर भारी तादाद में भीड़ उमड़ पड़ी. गोहद के कन्या विद्यालय में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर बेकाबू भीड़ वैक्सीनेशन सेंटर के अंदर पहुंच गई. इस दौरान वैक्सीन लगाने वाली टीम के साथ धक्का-मुक्की कर लोग वैक्सीन के तीन वाइल लूट कर ले गए. इन बाक्स में करीब 25 डोज बाकी थे.
पुलिस के आने के बाद स्थिति हुई सामान्य
धक्का-मुक्की के बीच वैक्सीन लगाने वाली टीम के साथ झूमाझटकी के अलावा लूटपाट और तोड़फोड़ भी की गई. हंगामे को देखते हुए वैक्सीन लगाने वाले कर्मचारियों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. मौके पर पुलिस के आने के बाद स्थिति सामान्य हो पाई. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में फिर से वैक्सीनेशन का काम शुरू किया गया.
वहीं एडोरी और वाराहेड वैक्सीनेशन केंद्रों पर भी उपद्रव हुआ, एडोरी केंद्र पर कंप्यूटर ऑपरेटर अजीत रजक का कंप्यूटर भीड़ ने उठा कर फेंक दिया जिससे वह टूट गया. बाराहेड वैक्सीनेशन केंद्र पर भी भीड़ ने उपद्रव किया. तीनों सेंटर पर पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हो पाई. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गोहद एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी से बात की गई, तो उनका कहना था कि वैक्सीनेशन अमले द्वारा किसी भी प्रकार की घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है अगर कोई शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी.
सीएमएचओ ने घटना से किया इनकार
इस पूरे मामले को लेकर भिंड के सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा से बात की गई तो वो इस तरह की किसी घटना से इनकार करते नजर आए. उनका कहना है कि ऐसी कोई भी घटना किसी भी केंद्र पर नहीं हुई है. सीएमएचओ ने कहा कि कर्मचारी के हाथ से गिरकर लैपटॉप टूटा था. सीएमएचओ ने वैक्सीन की वाइल लूटने को भी सीएमएचओ ने निराधार बताया है.
पढ़ेंः भोपाल में वैक्सीनेशन सेंटर पर फूटा लोगों का गुस्सा, बुलानी पड़ी पुलिस