ETV Bharat / bharat

को-विन ऐप में दिक्कत के बाद महाराष्ट्र में टीकाकरण अभियान सोमवार तक निलंबित

देशभर में बीती शनिवार सुबह से ही कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. इस बीच को-विन ऐप में दिक्कत आने की वजह से महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सोमवार तक के लिए निलंबित कर दिया है.

टीकाकरण अभियान
टीकाकरण अभियान
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 7:21 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने बीती शनिवार शाम कहा, को-विन ऐप में दिक्कत आने की वजह से राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सोमवार तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने टीकाकरण के लिए पंजीकरण का प्रबंधन करने के वास्ते यह ऐप बनाया है. देशभर में बीती शनिवार सुबह से ही कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि देश में हर जगह इस ऐप ने टीकाकरण अभियान के क्रियान्वयन में समस्याएं पैदा कीं. हमने अगले दो दिनों के लिए टीकाकरण अभियान को निलंबित करने का निर्णय किया है.

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐप में दिक्कत आने की वजह से कई लोगों को टीके के लिए संदेश नहीं गया, जिन्हें बीते शनिवार को टीका लगवाना था. उन्होंने बताया कि को-विन ऐप में दिक्कत आ गई, जिसका बीती शुक्रवार देर रात पता चला था और शनिवार शाम तक परेशानी का हल नहीं किया जा सका.

पढ़ें : टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, पीएम बोले- 'दवाई भी, कड़ाई भी' का नया प्रण लें

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना पहले दिन 28,500 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने की थी, लेकिन 18,425 लोगों को टीका लगाया गया है, जो पहले दिन के लक्ष्य का 65 फीसदी है.

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने बीती शनिवार शाम कहा, को-विन ऐप में दिक्कत आने की वजह से राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सोमवार तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने टीकाकरण के लिए पंजीकरण का प्रबंधन करने के वास्ते यह ऐप बनाया है. देशभर में बीती शनिवार सुबह से ही कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि देश में हर जगह इस ऐप ने टीकाकरण अभियान के क्रियान्वयन में समस्याएं पैदा कीं. हमने अगले दो दिनों के लिए टीकाकरण अभियान को निलंबित करने का निर्णय किया है.

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐप में दिक्कत आने की वजह से कई लोगों को टीके के लिए संदेश नहीं गया, जिन्हें बीते शनिवार को टीका लगवाना था. उन्होंने बताया कि को-विन ऐप में दिक्कत आ गई, जिसका बीती शुक्रवार देर रात पता चला था और शनिवार शाम तक परेशानी का हल नहीं किया जा सका.

पढ़ें : टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, पीएम बोले- 'दवाई भी, कड़ाई भी' का नया प्रण लें

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना पहले दिन 28,500 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने की थी, लेकिन 18,425 लोगों को टीका लगाया गया है, जो पहले दिन के लक्ष्य का 65 फीसदी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.