श्रीनगर : जम्मू कश्मीर गृह विभाग ने मंगलवार को विधि कुमार बिरदी को कश्मीर का नया पुलिस महानिरीक्षक (IGP) नियुक्त किया गया है. इसके अलावा विजय कुमार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) कानून एवं व्यवस्था बनाया गया है. इसके अलावा अधिकारी विधि कुमार अगले आदेश तक आईजीपी सशस्त्र कश्मीर के पद का प्रभार भी संभालेंगे.
इस बारे में जम्मू कश्मीर गृह विभाग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आईपीएस विजय कुमार को एडीजीपी कश्मीर का तबादला कर एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर को अस्थायी रूप से दो साल की अवधि के लिए भारतीय पुलिस सेवा (कैडर) नियम, 1954 के नियम 4 के उप-नियम (2) के दूसरे प्रावधान के अनुसार, एजीएमयूटी कैडर के जम्मू-कश्मीर खंड में अस्थायी रूप से जोड़ा गया है.
बिरदी उत्तरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके का रहने वाला है और केमिकल में बीई है. इस बीच, आदेश में यह भी कहा गया है कि कश्मीर और जम्मू के जोनल आईजीपी को डीजीपी जम्मू-कश्मीर के समग्र आदेश और नियंत्रण के तहत, एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) जम्मू-कश्मीर को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.
इससे पहले आरआर स्वाईं (R.R Swain) ने जम्मू-कश्मीर के 17वें पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला था. उन्होंने दिलबाग सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद यह पदभार संभाला था. बता दें कि 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी स्वाईं जम्मू-कश्मीर के डीजीपी का पदभार संभालने से पहले जम्मू और पुलिस के विभिन्न महत्वपूर्ण और प्रमुख पदों पर तैनात रहे. इसमें एसडीपीओ कोठी बाग, एसपी रामबन, एसपी कारगिल, एसपी पुंछ, एसएसपी कठुआ, एसएसपी जम्मू, एसएसपी श्रीनगर, एआईजी (पी/डब्ल्यू) पीएचक्यू और डीआइजी विजिलेंस शामिल थे.
ये भी पढ़ें - आरआर स्वाईं ने जम्मू-कश्मीर के 17वें DGP के रूप में पदभार संभाला