देहरादून : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में तांडव मचा रहा है. कोरोना संक्रमण की वजह से अभी तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. तो वहीं, लाखों लोग अभी भी इसके चपेट में हैं. कोरोना संक्रमण के सवाल पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बड़ा बयान दिया है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार कोरोना संक्रमण एक बायोटेररिज्म है.
वहीं, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कुछ लोग मानते हैं कि कोरोनावायरस चीन के बुहान शहर से निकला है. क्योकि, वहां हमेशा से ही बहुत ज्यादा गंदगी फैली रहती है. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि चीन के बुहान शहर में स्थित लैब में इसे कृत्रिम रूप से बनाया गया है. इस वायरस को इसलिए बनाया गया है, ताकि पहले महामारी बना ले और फिर उसका मुकाबला करेंगे, जो आज पूरे विश्व में फैल गई है. महाराज ने बताया कि बायोटेररिज्म, थर्ड वर्ल्ड वार के बाद फोर्थ वर्ल्ड वॉर का पोटेंशियल रखता है.
बायोटेररिज्म को कंट्रोल करने की जरूरत
बायोटेररिज्म फैलता जा रहा है, जिसे कंट्रोल करने की जरूरत है. हालांकि, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को पूरे सिस्टम को अपग्रेड करना होगा. हालांकि, जैविक युद्ध एक ऐसा युद्ध है, जिसमें माल का नुकसान नहीं होता है, बल्कि जान का सबसे अधिक नुकसान होता है.
वर्तमान समय में विश्वभर में जैविक युद्ध का तांडव देखने को मिल रहा है. इसके लिए सभी देशों को सजग होने की जरूरत है. यही नहीं भारत देश में डीआरडीओ और डिफेंस में भी इस बारे में सोचने की जरूरत है. क्योंकि जैविक युद्ध का जो टेररिज्म है अगर यह दोबारा होता है, तो इसके लिए क्या कुछ व्यवस्थाएं करनी हैं, इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है.
पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर में 400 से ज्यादा चिकित्सकों की मौत, जानें किस राज्य में कितनी गई जान