ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के चमोली में 1 करोड़ की चरस बरामद, 3 अंतरराज्यीय नशा तस्कर भी धरे गये - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड एसटीएफ को गढ़वाल के चमोली जिले में बड़ी कामयाबी मिली (Uttarakhand STF arrested smugglings) है. यहां चमोली जिले में उत्तराखंड एसटीएफ ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया (interstate drug smuggling gang) है. जिनके पास के करीब एक करोड़ रुपए की चरस बरामद हुई (charas worth one crore recovered) है.

Etv Bharat
उत्तराखंड के चमोली में 1 करोड़ की चरस बरामद
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 3:04 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया (drug smuggling arrested in chamoli) है. आरोपियों के पास से पुलिस को 19 किलोग्राम चरस बरामद हुई (charas worth one crore recovered) है. उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपियों को चमोली जिले के थराली थाना क्षेत्र से पकड़ा (Uttarakhand STF arrested smugglings) है. पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.

उत्तराखंड एसटीएफ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीन आरोपी चमोली और बागेश्वर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से चरस लाकर मैदानी इलाकों में बेचते थे. उत्तराखंड एसटीएफ आरोपियों के पूछताछ कर उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है, ताकि इस गिरोह को जड़ से खत्म किया जा सके. उत्तराखंड एसटीएफ की गिरफ्त में आए नशा तस्करों के नाम हुकुम सिंह दानू पुत्र श्याम सिंह निवासी गांव भराकाने कपकोट बागेश्वर, अनिल सिंह रावत पुत्र मोहन सिंह रावत निवासी चीकोली वन लेख कपकोट जनपद बागेश्वर और चंचल सिंह पुत्र नाथू सिंह निवासी पढ़ाईगौर खेत कपकोट जनपद बागेश्वर हैं.
पढ़ें- नाबालिग भतीजी से रेप करने वाला चाचा गिरफ्तार, पीड़िता के बच्चे को जन्म देने के बाद सच आया था सामने

उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि उनकी टीम लगातार नशा तस्करों पर नजर रख रही है. इन तीनों तस्करों के पीछे एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट करीब पिछले एक महीने से लगी हुई थी. जैसे ही आज टीम को मौका मिला, उन्होंने तीन तस्करों को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया. उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक तीनों आरोपी पिछले कई सालों से इस काम कर रहे थे.
पढ़ें- नितिन रस्तोगी हत्याकांड: आपसी झगड़े में दोस्तों ने उतारा था मौत के घाट, दो गिरफ्तार

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस ने इन दिनों प्रदेशभर में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. पुलिस का प्रयास 2025 तक उत्तराखंड को अवैध नशे के मुक्त कराना है. इसके लिए जहां एक तरफ पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है तो वहीं स्कूल और कॉलेज में जाकर भी जागरूकता अभियान चला रही है, ताकि नशा तस्करों को डबल वार किया जा सके.

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया (drug smuggling arrested in chamoli) है. आरोपियों के पास से पुलिस को 19 किलोग्राम चरस बरामद हुई (charas worth one crore recovered) है. उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपियों को चमोली जिले के थराली थाना क्षेत्र से पकड़ा (Uttarakhand STF arrested smugglings) है. पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.

उत्तराखंड एसटीएफ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीन आरोपी चमोली और बागेश्वर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से चरस लाकर मैदानी इलाकों में बेचते थे. उत्तराखंड एसटीएफ आरोपियों के पूछताछ कर उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है, ताकि इस गिरोह को जड़ से खत्म किया जा सके. उत्तराखंड एसटीएफ की गिरफ्त में आए नशा तस्करों के नाम हुकुम सिंह दानू पुत्र श्याम सिंह निवासी गांव भराकाने कपकोट बागेश्वर, अनिल सिंह रावत पुत्र मोहन सिंह रावत निवासी चीकोली वन लेख कपकोट जनपद बागेश्वर और चंचल सिंह पुत्र नाथू सिंह निवासी पढ़ाईगौर खेत कपकोट जनपद बागेश्वर हैं.
पढ़ें- नाबालिग भतीजी से रेप करने वाला चाचा गिरफ्तार, पीड़िता के बच्चे को जन्म देने के बाद सच आया था सामने

उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि उनकी टीम लगातार नशा तस्करों पर नजर रख रही है. इन तीनों तस्करों के पीछे एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट करीब पिछले एक महीने से लगी हुई थी. जैसे ही आज टीम को मौका मिला, उन्होंने तीन तस्करों को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया. उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक तीनों आरोपी पिछले कई सालों से इस काम कर रहे थे.
पढ़ें- नितिन रस्तोगी हत्याकांड: आपसी झगड़े में दोस्तों ने उतारा था मौत के घाट, दो गिरफ्तार

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस ने इन दिनों प्रदेशभर में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. पुलिस का प्रयास 2025 तक उत्तराखंड को अवैध नशे के मुक्त कराना है. इसके लिए जहां एक तरफ पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है तो वहीं स्कूल और कॉलेज में जाकर भी जागरूकता अभियान चला रही है, ताकि नशा तस्करों को डबल वार किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.