देहरादून(उत्तराखंड): दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता फंसते जा रहे हैं. दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह की भी गिरफ्तारी हो गई है. अब शराब घोटाले कि आंच आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है. इस मामले पर उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. दुष्यंत गौतम ने कहा इस पूरे भ्रष्टाचार के पैसों का बंटवारा अरविंद केजरीवाल के घर पर हुआ. उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल ने अपने पास इसका कोई भी भाग नहीं रखा, लेकिन अपने सहयोगी मंत्रियों से ही सब गड़बड़ घोटाला करवाया. उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. जिसको लेकर देश भर में चर्चाएं हो रही हैं. पीएम का यह दौरा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा प्रधानमंत्री अपने संकल्प उत्तराखंड को आगामी दशक के सशक्त राज्य बनाने की दिशा में किया जा रहे कार्यों का अवलोकन करने आ रहे हैं. साथ ही इन कामों को आगे बढ़ा रहे सीएम धामी को आशीर्वाद देने आ रहे हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उत्तराखंड दौरा और भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बैठक के सिलसिले में देहरादून पहुंचे प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार प्रयास कर रहे हैं, जो सराहनीय है. पीएम नरेंद्र मोदी का स्वभाव ही धार्मिक और सामरिक महत्व के स्थान का दर्शन करना है. उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता पीएम मोदी से बहुत प्यार करती है. उन्हें संरक्षक मानकर पीएम को सुनना पसंद करती है. जिसके चलते पीएम मोदी पिथौरागढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
दुष्यंत गौतम ने राहुल गांधी की तुलना लंकेश से करने के मामले पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा यह एक बड़ा मामला है. पहले लोगों को आपत्ति थी जब किसी ने लालू को लंकेश कह दिया था. उसे दौरान उनका तर्क था कि लंकेश बड़ा ज्ञानी था. ऐसी तुलना करना रावण का अपमान है. लिहाजा इसी तरह की पीड़ा लंकेश को मानने वालों को भी होगी कि बुद्धिमान व्यक्ति की तुलना राहुल गांधी से की गई. दुष्यंत गौतम ने कहा इन सब बातों की शुरुआत कांग्रेस नेताओं ने की थी. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 12 सर वाला रावण बताया था.