देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (army jawan dies on Line of control in Poonch) हो गई. मामला मेंढर उपमंडल के केजी सेक्टर के बलनोई इलाके का है. अधिकारियों ने गुरुवार को ही इसकी जानकारी दी है. जिस जवान की मौत हुई है, वह उत्तराखंड के पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के लंगूरी गांव का रहने वाला था. जवान का नाम अनिल चौहान (Uttarakhand jawan dies under suspicious circumstances) था. अनिल चौहान की मई में शादी होनी थी.
अनिल चौहान भारतीय सेना की 8 गढ़वाल बटालियन में तैनात थे. अधिकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह अनिल चौहान कृष्णा घाटी सेक्टर के बनलोई इलाके में नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी पर था. तभी अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में गोली चलने की आवाज आई. आसपास मौजूद सेना के जवान भी गोली की आवाज सुनते ही अलर्ट हो गए और मौके पर पहुंचे.
पढ़ें- 'कोरोनिल' को लेकर बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
मौके पर पहुंचकर जवानों ने देखा कि सिपाही अनिल चौहान का खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है. साथी जवान तत्काल अनिल चौहान को सैन्य शिविर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए उप जिला अस्पताल मेंढर भेजा.
सेना के मुताबिक अभी गोली चलने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. अनिल चौहान ने आत्महत्या है की या फिर अन्य कारण से उसे गोली लगी है, इसकी जांच की जा रही है. अनिल चौहान मूल रूप से पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के लंगूरी गांव का रहने वाला था. इसी साल मई में अनिल चौहान की शादी होनी थी. अनिल चौहान के पिता सेना से रिटायर्ड हैं. अनिल चौहान का भाई भी सेना में है.