झालावाड़. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए बुधवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी झालावाड़ पहुंचे. सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सनातन धर्म को लेकर दिए विवादित बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि सनातन हमेशा था, हमेशा है और हमेशा रहने वाला है.
जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वो लोग सनातन को खत्म करने की बात कर रहे हैं. कभी इसे वायरल फीवर, मलेरिया तो कभी डेंगू की संज्ञा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सनातन नित्य नूतन है, ये पहले भी था, अब भी है और हमेशा रहने वाला है. उन्होंने कहा कि बाबर, अंग्रेज और औरंगजेब जैसे क्रूर शासक सनातन को खत्म नहीं कर पाए तो ये घमंडिया गठबंधन के लोग क्या चीज हैं.
धामी ने कहा कि सनातन हमेशा था, हमेशा है और हमेशा रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं हर सनातनी को अपील करना चाहता हूं कि देश को धोखा देने वाले परिवारवादी लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. इस दौरान धामी ने इंडिया और भारत के नाम को लेकर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखा है, लेकिन भारत के नाम से क्या आपत्ति है.
पढ़ें: सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ संतों ने दर्ज करवाया परिवाद
डबल इंजन की बनाएं सरकारः उत्तराखंड के सीएम धामी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए मतदाताओं से डबल इंजन की भाजपा सरकार बनाने की अपील की है. केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने से राजस्थान के विकास को गति मिलेगी. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल, यात्रा प्रभारी चुन्नीलाल गरासिया, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी तथा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच आदि मौजूद थे.