ETV Bharat / bharat

सड़क बनवाते तो बहुत मंत्रियों को देखा होगा, यहां मंत्री ने पूरी सड़क उखड़वा दी - Minister Satpal Maharaj

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (PWD Minister Satpal Maharaj) ने खराब गुणवत्ता के चलते नेशनल हाईवे की सड़क के डामर को उखाड़ने के आदेश जारी किये हैं. साथ ही उन्होंने निर्माणदायी विभाग पर इस प्रकार के कार्यों को लेकर जमकर फटकार भी लगायी है.

Uttarakhand Cabinet Minister Satpal Maharaj
घटिया निर्माण पर कैबिनेट मंत्री का चढ़ा पारा
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 4:54 PM IST

पौड़ी (उत्तराखंड): नेशनल हाईवे 121 बुआखाल-बीरोंखाल-थलीसैंण (Buakhal Beerunkhal Thalisain NH) की खराब गुणवत्ता पर लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने एक्शन लिया है. काबीना मंत्री सतपाल महाराज (PWD Minister Satpal Maharaj) ने खराब गुणवत्ता के चलते एनएच की सड़क के डामर को उखाड़ने के आदेश जारी किये हैं. साथ ही उन्होंने निर्माणदायी विभाग पर इस प्रकार के कार्यों को लेकर जमकर फटकार भी लगायी है. लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने एनएच 121 बुआखाल-बीरोंखाल-थलीसैंण की खराब गुणवत्ता पर निर्माणदायी विभाग को जमकर फटकार लगाई है.

उन्होंने कहा कि एनएच 121 पर जहां पर सड़क की गुणवत्ता खराब है, उसे तत्काल उखाड़कर नया पैचवर्क करना सुनिश्चित करें. इतना ही नहीं, महाराज ने इस प्रकार के कार्यों की पुनरावृत्ति न करने की भी हिदायत दी है. बता दें कि इस मोटर मार्ग पर बीरोंखाल से मझगांव तथा थलीसैंण से सलोनधार तक खराब गुणवत्ता की शिकायत की गई थी, जिसमें मोटर मार्ग पर कई जगहों पर पाला और अत्याधिक नमी के चलते कई मीटर तक डामर उखड़ रहा है.

घटिया निर्माण पर कैबिनेट मंत्री का चढ़ा पारा.

डामर के उखड़ने की शिकायतें स्थानीय लोगों द्वारा की गई थी. काबीना मंत्री ने इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मार्ग के पुनः निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की खराब गुणवत्ता पर कार्यदायी संस्था को जमकर फटकार लगाई है.
पढ़ें-200 खनन कारोबारियों ने BJP विधायक का आवास घेरा, MLA ने कहाः दर्ज कराऊंगा FIR

साथ ही महाराज ने मोटर मार्ग पर जहां जहां भी डामर उखड़ने की शिकायत मिली उसे तोड़कर फिर से ठीक करने के निर्देश दिये हैं. महाराज ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. वहीं लोनिवि मंत्री के आदेश मिलते ही लोनिवि एनएच ने सड़क की सतह को उखाड़ना शुरू कर दिया है. साथ ही उन स्थान पर निर्धारित मोटाई से पुनः सड़क निर्माण का कार्य कराया जाएगा.

पौड़ी (उत्तराखंड): नेशनल हाईवे 121 बुआखाल-बीरोंखाल-थलीसैंण (Buakhal Beerunkhal Thalisain NH) की खराब गुणवत्ता पर लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने एक्शन लिया है. काबीना मंत्री सतपाल महाराज (PWD Minister Satpal Maharaj) ने खराब गुणवत्ता के चलते एनएच की सड़क के डामर को उखाड़ने के आदेश जारी किये हैं. साथ ही उन्होंने निर्माणदायी विभाग पर इस प्रकार के कार्यों को लेकर जमकर फटकार भी लगायी है. लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने एनएच 121 बुआखाल-बीरोंखाल-थलीसैंण की खराब गुणवत्ता पर निर्माणदायी विभाग को जमकर फटकार लगाई है.

उन्होंने कहा कि एनएच 121 पर जहां पर सड़क की गुणवत्ता खराब है, उसे तत्काल उखाड़कर नया पैचवर्क करना सुनिश्चित करें. इतना ही नहीं, महाराज ने इस प्रकार के कार्यों की पुनरावृत्ति न करने की भी हिदायत दी है. बता दें कि इस मोटर मार्ग पर बीरोंखाल से मझगांव तथा थलीसैंण से सलोनधार तक खराब गुणवत्ता की शिकायत की गई थी, जिसमें मोटर मार्ग पर कई जगहों पर पाला और अत्याधिक नमी के चलते कई मीटर तक डामर उखड़ रहा है.

घटिया निर्माण पर कैबिनेट मंत्री का चढ़ा पारा.

डामर के उखड़ने की शिकायतें स्थानीय लोगों द्वारा की गई थी. काबीना मंत्री ने इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मार्ग के पुनः निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की खराब गुणवत्ता पर कार्यदायी संस्था को जमकर फटकार लगाई है.
पढ़ें-200 खनन कारोबारियों ने BJP विधायक का आवास घेरा, MLA ने कहाः दर्ज कराऊंगा FIR

साथ ही महाराज ने मोटर मार्ग पर जहां जहां भी डामर उखड़ने की शिकायत मिली उसे तोड़कर फिर से ठीक करने के निर्देश दिये हैं. महाराज ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. वहीं लोनिवि मंत्री के आदेश मिलते ही लोनिवि एनएच ने सड़क की सतह को उखाड़ना शुरू कर दिया है. साथ ही उन स्थान पर निर्धारित मोटाई से पुनः सड़क निर्माण का कार्य कराया जाएगा.

Last Updated : Dec 7, 2022, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.