ETV Bharat / bharat

UK Board Results 2021 : 10वीं में लड़कों, 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी - Uttarakhand Board Results 2021

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में लड़कों ने बाजी मारी है, जबकि इंटरमीडिएट में लड़कियों ने बाजी मारी है.

UK Board Results 2021
UK Board Results 2021
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 12:42 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में लड़कों ने बाजी मारी है. 99.30 प्रतिशत लड़के हाईस्कूल की परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं, लड़कियों का 10वीं में उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 रहा. जबकि, इंटरमीडिएट में लड़कियों ने बाजी मारी है. उनका पासिंग प्रतिशत 99.71 रहा है और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 99.40 रहा है.

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. हालांकि, बोर्ड का सर्वर डाउन है, इसलिए छात्रों को रिजल्ट देखने में परेशानी हो रही है.

हाईस्कूल में 146386 परीक्षार्थी पास हुए हैं. कुल परीक्षाफल 99.09 फीसदी रहा है. 23,688 परीक्षार्थी सम्मान सहित पास हुए हैं. 76,768 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.30 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 फीसदी रहा है. इंटर में 20955 परीक्षार्थी सम्मान के साथ पास हुए हैं. 63901 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं.

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट रामनगर के बोर्ड कार्यालय से जारी किया गया. रिजल्ट से संतुष्ट न होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा की व्यवस्था भी की गई है. ऐसे छात्रों को भविष्य में होने वाली परीक्षा में अपनी कक्षा की परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. इस परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर नया रिजल्ट जारी किया गया.

इस बार 12वीं में 1,18,130 छात्रों ने रेग्युलर और 4,068 छात्रों ने प्राइवेट आवेदन किया था. 10वीं बात करें तो 1,45,687 छात्रों ने रेग्युलर और 2,663 छात्रों ने प्राइवेट आवेदन किया था. 9वीं के परीक्षा परिणाम के आधार 10वीं के छात्रों को प्रमोट किया किया है. वहीं 11वीं के रिजल्ट के आधार पर 12वीं के छात्रों को प्रमोट किया गया है.

परीक्षा परिणाम घोषित होने पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने छात्रों को बधाई दी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि- आगे भी निरंतर मेहनत करें. दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्पबद्ध होकर किये गए सच्चे प्रयासों से सुफल अवश्य प्राप्त होते हैं. सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ.

अरविंद पांडे ने आगे कहा कि- सभी विद्यार्थियों से कहना चाहता हूँ कि जिस प्रकार कोरोना महामारी के दौरान आप सभी ने धैर्य और निरंतरता के साथ अपना पठन-पाठन किया और कड़ी मेहनत की है, वह सराहनीय है.

यह भी पढ़ें- CBSE 12th Result 2021: अनमोल डोभाल ने 98.6 प्रतिशत अंक पाकर हासिल किया प्रथम स्थान

जिन परीक्षार्थियों को लगता है कि वे अपनी बोर्ड परीक्षाओं में और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, उन्हें सरकार द्वारा एक मौका और दिया जायेगा. आपकी प्रतिभा, क्षमता और सामर्थ्य पर हमें कोई संशय नहीं है. आप सभी विद्यार्थी प्रतिभावान हैं.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कोरोना के कारण इस बार रिजल्ट दो दिन देरी से जारी किया गया है. पिछले साल रिजल्ट 29 जुलाई को घोषित किया गया था. बता दें उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा चार से 22 मार्च के बीच आयोजित होनी थी. कोरोना के कारण दोनों ही परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद शासन ने निर्णय लिया था कि उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा.

देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में लड़कों ने बाजी मारी है. 99.30 प्रतिशत लड़के हाईस्कूल की परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं, लड़कियों का 10वीं में उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 रहा. जबकि, इंटरमीडिएट में लड़कियों ने बाजी मारी है. उनका पासिंग प्रतिशत 99.71 रहा है और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 99.40 रहा है.

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. हालांकि, बोर्ड का सर्वर डाउन है, इसलिए छात्रों को रिजल्ट देखने में परेशानी हो रही है.

हाईस्कूल में 146386 परीक्षार्थी पास हुए हैं. कुल परीक्षाफल 99.09 फीसदी रहा है. 23,688 परीक्षार्थी सम्मान सहित पास हुए हैं. 76,768 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.30 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 फीसदी रहा है. इंटर में 20955 परीक्षार्थी सम्मान के साथ पास हुए हैं. 63901 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं.

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट रामनगर के बोर्ड कार्यालय से जारी किया गया. रिजल्ट से संतुष्ट न होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा की व्यवस्था भी की गई है. ऐसे छात्रों को भविष्य में होने वाली परीक्षा में अपनी कक्षा की परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. इस परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर नया रिजल्ट जारी किया गया.

इस बार 12वीं में 1,18,130 छात्रों ने रेग्युलर और 4,068 छात्रों ने प्राइवेट आवेदन किया था. 10वीं बात करें तो 1,45,687 छात्रों ने रेग्युलर और 2,663 छात्रों ने प्राइवेट आवेदन किया था. 9वीं के परीक्षा परिणाम के आधार 10वीं के छात्रों को प्रमोट किया किया है. वहीं 11वीं के रिजल्ट के आधार पर 12वीं के छात्रों को प्रमोट किया गया है.

परीक्षा परिणाम घोषित होने पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने छात्रों को बधाई दी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि- आगे भी निरंतर मेहनत करें. दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्पबद्ध होकर किये गए सच्चे प्रयासों से सुफल अवश्य प्राप्त होते हैं. सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ.

अरविंद पांडे ने आगे कहा कि- सभी विद्यार्थियों से कहना चाहता हूँ कि जिस प्रकार कोरोना महामारी के दौरान आप सभी ने धैर्य और निरंतरता के साथ अपना पठन-पाठन किया और कड़ी मेहनत की है, वह सराहनीय है.

यह भी पढ़ें- CBSE 12th Result 2021: अनमोल डोभाल ने 98.6 प्रतिशत अंक पाकर हासिल किया प्रथम स्थान

जिन परीक्षार्थियों को लगता है कि वे अपनी बोर्ड परीक्षाओं में और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, उन्हें सरकार द्वारा एक मौका और दिया जायेगा. आपकी प्रतिभा, क्षमता और सामर्थ्य पर हमें कोई संशय नहीं है. आप सभी विद्यार्थी प्रतिभावान हैं.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कोरोना के कारण इस बार रिजल्ट दो दिन देरी से जारी किया गया है. पिछले साल रिजल्ट 29 जुलाई को घोषित किया गया था. बता दें उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा चार से 22 मार्च के बीच आयोजित होनी थी. कोरोना के कारण दोनों ही परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद शासन ने निर्णय लिया था कि उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.