ETV Bharat / bharat

यूपी पंचायत चुनाव में 62 फीसद से अधिक मतदान, कई स्थानों पर जमकर हुआ उपद्रव

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 8:53 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 8:27 PM IST

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव

18:53 April 26

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में 5 बजे तक 62.35 फीसदी हुआ मतदान, वोटिंग खत्म

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 5 बजे तक 62.35 फीसद मतदान हुआ. आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था. मतदान 20 जिलों में होना था. 

इन जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सदस्य के 2 लाख 14 हजार 874 पदों पर चुनाव था. इन पदों पर 2 लाख 29 हजार 356 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. मतदान समाप्त हो चुका है.

18:53 April 26

फिरोजाबाद में ग्रामीणों ने मतपेटियों को तालाब में फेंका

फिरोजाबाद के खैरगढ़ थाना क्षेत्र के बरौली गांव में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान सुरक्षा संबंधी दावों को धता बताते हुए एक बूथ पर मतपेटियों को लूट कर उन्हें एक तालाब में फेंक दिया गया. 

पुलिस ने लूटी गयी दोनों मतपेटियों को तालाब से बरामद भी कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने मतपेटियों को लूटा है उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. 

यहां फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में पहले तो विवाद हुआ. इसके बाद बवाल करने वाले लोग मतपेटियों को छीन ले गए और उन्हें गांव के बाहर तालाब में फेंक दिया. 

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन उससे पहले ही बवाल करने वाले फरार हो गए. पुलिस ने उन दोनों मतपेटियों को एक तालाब से बरामद भी कर लिया है.

18:51 April 26

मतदाता सूची में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने मत पेटिका में डाली स्याही

चन्दौली में सोमवार की दोपहर जनपद के सकलडीहा विकासखंड के आलमपुर गांव में मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि ग्रामीणों ने मत पेटिका में स्याही डालने के साथ बैलट पेपर भी फाड़ दिया. इस दौरान मतदान कर्मियों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के आलमपुर मतदान केंद्र पर मतदाता सूची के क्रमांक में गड़बड़ी को लेकर पूर्व प्रधान श्याम नारायण यादव धरने पर बैठ गए. पुलिस द्वारा धरने पर बैठ लोगों को खदेड़ने के बाद एक प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान केंद्र में घुसकर जमकर हंगामा मचाया. साथ ही बूथ संख्या दो के बक्से में स्याही डालने के साथ बैलट पेपर फाड़ कर मौके से भाग निकले. 

इस घटना की सूचना पाकर पहुंचे एसओ संतोष कुमार सिंह ने मामले को संभाला. वहीं मामले के संबंध में एसडीएम मुगलसराय विजय नारायण सिंह ने जांच पड़ताल कर बूथ संख्या दो के जांच में मतपेटी में स्याही डाले जाने की पुष्टि होने के बाद इस बूथ को कैंसिल कर दिया. जिसके बाद बाकी बूथों पर मतगणना सुचारू रूप से शुरू कराया.

16:57 April 26

पुलिस और मतदाताओं के बीच हुई झड़प

पुलिस और मतदाताओं के बीच जमकर झड़प हुई
पुलिस और मतदाताओं के बीच जमकर झड़प हुई

पीलीभीत सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रूरा रामनगर में मतदान के दौरान पुलिस और मतदाताओं के बीच जमकर झड़प हुई है. झड़प के बाद मतदान स्थल को ग्रामीणों ने घेर लिया, जिससे मतदान काफी देर तक प्रभावित रहा. 

सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मतदान स्थल पर पहुंचे और भीड़ को खदेड़ कर मतदान को पुनः शुरू कराया.

16:55 April 26

बलरामपुर में उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.

बलरामपुर जिले के 2524 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. दोपहर 1 बजे तक जिले में 30 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटिंग के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई.

लोगों के चेहरे पर मास्क तो नजर आ रहा थे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. जिलाधिकारी श्रुति ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान बताया कि शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. जिले के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए हैं.

16:31 April 26

मोहम्मदपुर गांव के मतदाताओं ने किया वोटिंग का बहिष्कार

मतदाताओं ने किया वोटिंग का बहिष्कार

फिरोजाबाद के टूण्डला इलाके के मोहम्मदपुर गांव में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है. इस गांव के लोगों ने एक भी वोट नहीं डाला है. यह ग्रामीण विकास न होने से नाराज हैं. इसके साथ ही ग्रामीण दूसरे गांव में पोलिंग बूथ बनाने को लेकर भी नाराज थे.

ग्रामीणों की मानें तो प्रशासन इसी ग्राम पंचायत के मजरा नगला कलुआ में पोलिंग बूथ बनाता है, उसमें नगला-कलुआ के साथ-साथ मोहम्मदपुर के भी कुछ वोट जोड़े जाते हैं, लिहाजा मोहम्मदपुर के लोग वहां वोट डालने जा नहीं पाते है. ऐसे में नगला कलुआ के ग्रामीण अपने ही गांव का प्रधान चुन लेते हैं, जिससे उस गांव का प्रधान मोहम्मदपुर का विकास नहीं करता है और यह गांव विकास से अछूता है. 

वोटिंग के बहिष्कार की जानकारी मिलने पर एसडीएम बुशरा वानो ने ग्रामीणों को काफी समझाया. यहां तक कि आगरा के आईजी नवीन अरोरा भी जानकारी पाकर ग्रामीणों को समझाने पहुंचे, लेकिन उन पर अधिकारियों की अपील का कोई असर नहीं हुआ.

फर्जी मतदान को लेकर ग्रामीणों ने किया बवाल

वहीं जनपद के जसराना थाना क्षेत्र के नगला परदमन में फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने सामने आ गए. दोनों के समर्थकों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग भी हुयी. हिंसा पर उतारू इन लोगों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने मतपेटियों को लूटने की कोशिश की. 

बूथ की खिडकी को उखाड़ने की कोशिश की गयी. पथराव में एक होमगार्ड और दो अन्य ग्रामीण मामूली रूप से घायल हुए है.कुछ सरकारी वाहनों के शीशे भी टूटे है.पुलिस ने दोनों पक्षो के आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है.

16:14 April 26

ग्रामीणों ने किया पथराव, SDM और CO की गाड़ी छतिग्रस्त

SDM और CO की गाड़ी छतिग्रस्त
SDM और CO की गाड़ी छतिग्रस्त

मिर्जापुर में पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान जमकर हंगामा,पथराव और बवाल हुआ है. विंध्याचल थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव में कम्पोजिट विद्यालय बने पोलिंग बूथ पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ पर हंगामा कर दिया. 

ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने पोलिंग एजेंटों को बूथ से बाहर निकल दिया है और वहां फर्जी वोटिंग हो रही है. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया. पथराव में SDM और CO की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. पोलिंग बूथ पर भी ग्रामीणों ने तोड़-फोड़ की. 

इस हंगामें के कारण कई घण्टों तक मतदान रुका रहा. काफी देर बाद जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और मतदान शुरू करवाया गया.

11:53 April 26

11 बजे तक मतदान प्रतिशत

उन्नाव जिले के सभी 16 विकासखंडों में 11 बजे तक 21.2 प्रतिशत मतदान हुआ.

कानपुर देहात में सुबह 11 बजे तक कुल 18 प्रतिशत मतदान हुआ.

बाराबंकी में 11:00 बजे तक 24% मतदाताओं ने डाले वोट.

बलरामपुर में पंचायत चुनाव समय 11:00 बजे तक वोटिंग परसेंटेज - 20.60 प्रतिशत.

10:58 April 26

माखी में हिस्ट्रीशीटर ने प्रधान प्रत्याशी के बेटे को मारी गोली

उन्नाव जिले में सुबह नौ बजे तक 10.92 फीसदी मतदान हुआ. सुबह सात बजे पोलिंग शुरू होते ही केंद्रों पर वोटर पहुंचने लगे. कई केंद्रों पर आठ बजे तक लंबी लाइनें लग गईं. माखी थानाक्षेत्र के जगदीशपुर में हिस्ट्रीशीटर ने विपक्षी प्रधान प्रत्याशी के बेटे को गोली मार दी. फतेहपुर चौरासी के जाजमऊ अहतमली बूथ का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दूसरे कर्मचारी को बुलाया गया. इससे यहा डेढ़ घंटे बाद मतदान शुरू हो सका. डीएम सहित अन्य अधिकारी भ्रमण कर मतदान और शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे.

10:57 April 26

लोरिकपुर में प्रधान पद की प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव स्थगित

रायबरेली के सिंहपुर ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर पंवारा में मतदान के लिए लाइन मतदाताओं की भीड़ लगी है. शाहगढ़ विकास खंड के कौहार में सुबह सात बजे से कतार लगी है. जामों ग्राम पंचायत लोरिकपुर में ग्राम प्रधान पद का मतदान कराया जा रहा है. विकास खंड शाहगढ़ के दुलापुर खुर्द में विकलांग मतदाता ने मतदान किया. जामों ग्राम पंचायत लोरिकपुर के ग्राम प्रधान पद का मतदान एक घंटा होने के बाद स्थगित हो गया है. ग्राम पंचायत लोरिकपुर में प्रधान पद के लिए लोरिकपुर निवासी ऊषा शर्मा पत्नी अखिलेश शर्मा एवं ममता दिवेदी पत्नी राजकुमार दिवेदी प्रत्याशी रहीं. ऊषा शर्मा की मौत हो गई है.

10:56 April 26

रायबरेली में बैलेट पेपर से चुनाव चिन्ह गायब

रायबरेली के सिंहपुर ब्लाक क्षेत्र के खानापुर चपरा के बूथ नंबर 111 पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर आठ प्रत्याशी मैदान में थे. लेकिन बैलेट पेपर पर केवल सात निशान छपे थे. यहां सुबह नौ बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका.

10:55 April 26

उन्नाव के हसनगंज ब्लाक में लगीं मतदाताओं की कतारें

उन्नाव जिले में हसनगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत रानी खेड़ा खालसा में सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगीं हैं.

10:49 April 26

औरैया में महिलाओं की ज्यादा भीड़ देखी गई

औरैया जिले में सुबह से ही बूथों पर महिलाओं की ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी मौजूद है. अधिकारी मतदाताओं को कोविड नियमों का पालन कराते दिखे. पहली बार मतदान को पहुंचे युवक और युवतियों के साथ बुजुर्गों में भी उत्साह देखने को मिला.

10:49 April 26

सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन

कासगंज में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगीं हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हो रहा है.

10:49 April 26

मऊखास के एक मतदान केंद्र की तस्वीरें

  • उत्तर प्रदेश: मेरठ में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। (तस्वीरें मऊखास के एक मतदान केंद्र से)

    IG ने बताया, ''हम लगातार सुनिश्चित करा रहे हैं कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। किसी ने भी कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।'' pic.twitter.com/w8vi2j4wnZ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. आईजी ने बताया, हम लगातार सुनिश्चित करा रहे हैं कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. किसी ने भी कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

10:18 April 26

सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

मुरादाबाद में 10.5 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत में 11 प्रतिशत मतदान
उन्नाव में 10.92 प्रतिशत मतदान
कासगंज में 10 प्रतिशत मतदान
फिरोजाबाद में 10.22 प्रतिशत मतदान
फतेहपुर में 10.07 प्रतिशत मतदान
उरई में 8.5 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 11 प्रतिशत मतदान

10:17 April 26

उरई में शांतिपूर्वक मतदान

उरई में 9012 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बंद होने शुरू हो गया है. 1069843 मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे. 

10:16 April 26

उन्नाव के कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू नहीं हुई

उन्नाव में पंचायत चुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे से मतदान की शुरुआत हो गई है. आज ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत और प्रधान पद के लिए वोट पड़ रहे हैं. 

10:14 April 26

पीलीभीत में गांव की सरकार चुनने के लिए भारी उत्साह

पीलीभीत में 2056 बथों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई. कुल 1279302 मतदाता 904 मतदान केंद्रों पर बनाए गए बूथों से प्रत्याशियों की किस्मत तय कर रहे हैं.

10:14 April 26

मुरादाबाद के 8 ब्लॉक में मतदान शुरू, बूथों पर लगीं कतारें

मुरादाबाद के आठ ब्लॉक में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. यहां कुल 10065 पदों के लिए 875 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. मतदान के लिए सुबह से कतारें लग गईं.

10:09 April 26

पंचायत सचिव की मौत

फिरोजाबाद की ग्राम पंचायत सेंदलपुर के पंचायत सचिव संतोष कुमार की चुनाव ड्यूटी मदनपुर ब्लॉक में लगी थी. बूथ पहुंचने के कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसकी सूचना उनके परिवार को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा उनका परिवार उन्हें लेकर तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

09:59 April 26

पीलीभीत में मतदाताओं को ला रहे 2 वाहन सीज

मतदाताओं को अपने अपने निजी वाहनों से मतदान स्थल तक ला रहे प्रत्याशियों पर एसडीएम व सीओ ने कड़ा चाबुक चलाया. दो अलग-अलग क्षेत्रों में दोनों ही अफसरों ने वाहनों को सीज कर दिया, यही नहीं एनाउंस कर प्रत्याशियों को कड़ी चेतावनी दी ताकि उनकी दावेदारी को खारिज करने पर विचार न कर लिया जाए.

09:58 April 26

मेरठ में अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

  • उत्तर प्रदेश: पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। (तस्वीरें मेरठ के एक मतदान केंद्र से) pic.twitter.com/baCob9RyOG

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. मेरठ के एक मतदान केंद्र में अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता.

08:59 April 26

  • उत्तर प्रदेश: पंचायत चुनावों के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। मुरादाबाद के देवापुर में प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र 138 और 139 पर लोगों ने वोट डाला। pic.twitter.com/z0qIw2kcRN

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है. मुरादाबाद के देवापुर में प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र 138 और 139 पर लोगों ने वोट डाला.

08:59 April 26

मेरठ में 866 मतदान केंद्र

  • लगभग 866 मतदान केंद्र हैं। जहां कुछ ही समय में मतदान शुरू होगा। पुलिस की तैयारी पूरी है। संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस और CRPF बलों का प्रयोग किया गया है। सभी जगह सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान पर मेरठ ग्रामीण के SP #UttarPradesh pic.twitter.com/BOvWTAwDLB

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान पर मेरठ ग्रामीण के एसपी ने बताया कि लगभग 866 मतदान केंद्र हैं. जहां मतदान शुरू हो चुका है. पुलिस की तैयारी पूरी है. संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस और CRPF बलों का प्रयोग किया गया है. सभी जगह सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं:.

08:57 April 26

सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन

कासगंज में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगीं हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हो रहा है. मतदाता एक-दूसरे से सटकर खड़े हैं.

08:56 April 26

फिरोजाबाद और कासगंज जिले में सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में फिरोजाबाद और कासगंज जिले में सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया.दोनों जिलों में मतदान को लेकर सुरक्षा और कोविड से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है. फिरोजाबाद जिले के 1082 मतदान केंद्रों के 2243 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं. कासगंज जिले में 1441 बूथों पर मतदान हो रहा है.

08:53 April 26

इन जिलों में डाले जाएंगे वोट

अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर.

08:53 April 26

तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में मतदान

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में आज मतदान हो रहा है. इस चरण में लगभग साढ़े तीन लाख उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बाक्स में बंद हो जाएगी/ इस दौरान 3,05,71,613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस महकमे ने पूरी तैयारी कर ली है. तीसरे चरण के चुनाव के लिए रविवार देर रात तक पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होती रहीं.

08:53 April 26

सिद्धार्थनगर में प्रत्याशी का चुनाव चिह्न गायब, 1 घंटे तक हुआ हंगामा

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में लगभग साढ़े तीन लाख उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बाक्स में बंद होगी.

08:32 April 26

पंचायत चुनाव लाइव अपडेट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज सुबह सात बजे से 20 जिलों में मतदान जारी है. चुनाव से पहले रविवार को सभी संबंधित जिलों के जिला और ब्लॉक मुख्यालयों से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं. इस चुनाव में दो लाख 29 हजार 356 उम्मीदवारों का भाग्य तीन करोड़ 57 लाख 1613 मतदाता तय करेंगे. मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए हैं.

दो लाख 29 हजार प्रत्याशी चुनाव मैदान में
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश के 20 जिलों में मतदान हो रहा है. इन जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सदस्य के दो लाख 14 हजार 874 पदों पर चुनाव होना है. इन पदों पर दो लाख 29 हजार 356 उम्मीदवार मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत के 746 पदों पर 10 हजार 416 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के 18,530 पदों पर 88 हजार 584 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत अध्यक्ष के 14,379 पदों पर एक लाख 16 हजार 162 उम्मीदवार चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. 

55 ग्राम प्रधान उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित 
तीसरे चरण के 20 जिलों में हो रहे चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य के 73231 उम्मीदवार, 55 ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 371 उम्मीदवार और जिला पंचायत सदस्य के छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिला पंचायत सदस्य के निर्विरोध निर्वाचित होने वाले उम्मीदवारों में बलरामपुर जिले के दो उम्मीदवार, कानपुर देहात, चंदौली, फिरोजाबाद, सिद्धार्थनगर में एक-एक उम्मीदवार शामिल है.

ग्राम पंचायत सदस्य के डेढ़ लाख पदों पर उम्मीदवार ही नहीं 
ग्राम पंचायत सदस्य के 1,80,473 सीटों पर 12,897 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में ग्राम पंचायत सदस्य के डेढ़ लाख पदों पर उम्मीदवार ही नहीं मिले. इन डेढ़ लाख ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर राज्य निर्वाचन आयोग को दोबारा से मतदान की प्रक्रिया करानी पड़ेगी. तभी सभी ग्राम पंचायतों का गठन कराया जा सकेगा. 

निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कराए जाएं चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी संबंधित 20 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी और आयोग की तरफ से भेजे गए प्रेक्षकों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न होने चाहिए. कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

पोलिंग पार्टियों में कोरोना को लेकर डर का माहौल
बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं और कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते तीसरे चरण के चुनाव के लिए ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के भीतर काफी डर का माहौल है. आज सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक सभी संबंधित 20 जिलों में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस कप्तानों को दिए हैं.

2 लाख से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की लगी ड्यूटी
तीसरे चरण के चुनाव व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने को लेकर सभी जिलों में दो लाख सात हजार 549 अधिकारी एवं कर्मचारियों को ड्यूटी में लगाया गया है. इनमें मुख्य रूप से 427 जोनल मजिस्ट्रेट, 2910 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 22 निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य के लिए लगाए गए हैं, जबकि 98 सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य के लिए, 233 निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए, 2021 सहायक निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए, 227 निर्वाचन अधिकारी ग्राम पंचायत प्रधान के लिए एवं 2455 सहायक निर्वाचन अधिकारी ग्राम पंचायत प्रधान के लिए तैनात किए गए हैं.

इन 20 जिलों में है मतदान
शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया,चंदौली, मिर्जापुर व बलिया शामिल हैं.

18:53 April 26

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में 5 बजे तक 62.35 फीसदी हुआ मतदान, वोटिंग खत्म

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 5 बजे तक 62.35 फीसद मतदान हुआ. आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था. मतदान 20 जिलों में होना था. 

इन जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सदस्य के 2 लाख 14 हजार 874 पदों पर चुनाव था. इन पदों पर 2 लाख 29 हजार 356 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. मतदान समाप्त हो चुका है.

18:53 April 26

फिरोजाबाद में ग्रामीणों ने मतपेटियों को तालाब में फेंका

फिरोजाबाद के खैरगढ़ थाना क्षेत्र के बरौली गांव में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान सुरक्षा संबंधी दावों को धता बताते हुए एक बूथ पर मतपेटियों को लूट कर उन्हें एक तालाब में फेंक दिया गया. 

पुलिस ने लूटी गयी दोनों मतपेटियों को तालाब से बरामद भी कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने मतपेटियों को लूटा है उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. 

यहां फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में पहले तो विवाद हुआ. इसके बाद बवाल करने वाले लोग मतपेटियों को छीन ले गए और उन्हें गांव के बाहर तालाब में फेंक दिया. 

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन उससे पहले ही बवाल करने वाले फरार हो गए. पुलिस ने उन दोनों मतपेटियों को एक तालाब से बरामद भी कर लिया है.

18:51 April 26

मतदाता सूची में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने मत पेटिका में डाली स्याही

चन्दौली में सोमवार की दोपहर जनपद के सकलडीहा विकासखंड के आलमपुर गांव में मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि ग्रामीणों ने मत पेटिका में स्याही डालने के साथ बैलट पेपर भी फाड़ दिया. इस दौरान मतदान कर्मियों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के आलमपुर मतदान केंद्र पर मतदाता सूची के क्रमांक में गड़बड़ी को लेकर पूर्व प्रधान श्याम नारायण यादव धरने पर बैठ गए. पुलिस द्वारा धरने पर बैठ लोगों को खदेड़ने के बाद एक प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान केंद्र में घुसकर जमकर हंगामा मचाया. साथ ही बूथ संख्या दो के बक्से में स्याही डालने के साथ बैलट पेपर फाड़ कर मौके से भाग निकले. 

इस घटना की सूचना पाकर पहुंचे एसओ संतोष कुमार सिंह ने मामले को संभाला. वहीं मामले के संबंध में एसडीएम मुगलसराय विजय नारायण सिंह ने जांच पड़ताल कर बूथ संख्या दो के जांच में मतपेटी में स्याही डाले जाने की पुष्टि होने के बाद इस बूथ को कैंसिल कर दिया. जिसके बाद बाकी बूथों पर मतगणना सुचारू रूप से शुरू कराया.

16:57 April 26

पुलिस और मतदाताओं के बीच हुई झड़प

पुलिस और मतदाताओं के बीच जमकर झड़प हुई
पुलिस और मतदाताओं के बीच जमकर झड़प हुई

पीलीभीत सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रूरा रामनगर में मतदान के दौरान पुलिस और मतदाताओं के बीच जमकर झड़प हुई है. झड़प के बाद मतदान स्थल को ग्रामीणों ने घेर लिया, जिससे मतदान काफी देर तक प्रभावित रहा. 

सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मतदान स्थल पर पहुंचे और भीड़ को खदेड़ कर मतदान को पुनः शुरू कराया.

16:55 April 26

बलरामपुर में उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.

बलरामपुर जिले के 2524 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. दोपहर 1 बजे तक जिले में 30 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटिंग के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई.

लोगों के चेहरे पर मास्क तो नजर आ रहा थे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. जिलाधिकारी श्रुति ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान बताया कि शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. जिले के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए हैं.

16:31 April 26

मोहम्मदपुर गांव के मतदाताओं ने किया वोटिंग का बहिष्कार

मतदाताओं ने किया वोटिंग का बहिष्कार

फिरोजाबाद के टूण्डला इलाके के मोहम्मदपुर गांव में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है. इस गांव के लोगों ने एक भी वोट नहीं डाला है. यह ग्रामीण विकास न होने से नाराज हैं. इसके साथ ही ग्रामीण दूसरे गांव में पोलिंग बूथ बनाने को लेकर भी नाराज थे.

ग्रामीणों की मानें तो प्रशासन इसी ग्राम पंचायत के मजरा नगला कलुआ में पोलिंग बूथ बनाता है, उसमें नगला-कलुआ के साथ-साथ मोहम्मदपुर के भी कुछ वोट जोड़े जाते हैं, लिहाजा मोहम्मदपुर के लोग वहां वोट डालने जा नहीं पाते है. ऐसे में नगला कलुआ के ग्रामीण अपने ही गांव का प्रधान चुन लेते हैं, जिससे उस गांव का प्रधान मोहम्मदपुर का विकास नहीं करता है और यह गांव विकास से अछूता है. 

वोटिंग के बहिष्कार की जानकारी मिलने पर एसडीएम बुशरा वानो ने ग्रामीणों को काफी समझाया. यहां तक कि आगरा के आईजी नवीन अरोरा भी जानकारी पाकर ग्रामीणों को समझाने पहुंचे, लेकिन उन पर अधिकारियों की अपील का कोई असर नहीं हुआ.

फर्जी मतदान को लेकर ग्रामीणों ने किया बवाल

वहीं जनपद के जसराना थाना क्षेत्र के नगला परदमन में फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने सामने आ गए. दोनों के समर्थकों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग भी हुयी. हिंसा पर उतारू इन लोगों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने मतपेटियों को लूटने की कोशिश की. 

बूथ की खिडकी को उखाड़ने की कोशिश की गयी. पथराव में एक होमगार्ड और दो अन्य ग्रामीण मामूली रूप से घायल हुए है.कुछ सरकारी वाहनों के शीशे भी टूटे है.पुलिस ने दोनों पक्षो के आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है.

16:14 April 26

ग्रामीणों ने किया पथराव, SDM और CO की गाड़ी छतिग्रस्त

SDM और CO की गाड़ी छतिग्रस्त
SDM और CO की गाड़ी छतिग्रस्त

मिर्जापुर में पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान जमकर हंगामा,पथराव और बवाल हुआ है. विंध्याचल थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव में कम्पोजिट विद्यालय बने पोलिंग बूथ पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ पर हंगामा कर दिया. 

ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने पोलिंग एजेंटों को बूथ से बाहर निकल दिया है और वहां फर्जी वोटिंग हो रही है. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया. पथराव में SDM और CO की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. पोलिंग बूथ पर भी ग्रामीणों ने तोड़-फोड़ की. 

इस हंगामें के कारण कई घण्टों तक मतदान रुका रहा. काफी देर बाद जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और मतदान शुरू करवाया गया.

11:53 April 26

11 बजे तक मतदान प्रतिशत

उन्नाव जिले के सभी 16 विकासखंडों में 11 बजे तक 21.2 प्रतिशत मतदान हुआ.

कानपुर देहात में सुबह 11 बजे तक कुल 18 प्रतिशत मतदान हुआ.

बाराबंकी में 11:00 बजे तक 24% मतदाताओं ने डाले वोट.

बलरामपुर में पंचायत चुनाव समय 11:00 बजे तक वोटिंग परसेंटेज - 20.60 प्रतिशत.

10:58 April 26

माखी में हिस्ट्रीशीटर ने प्रधान प्रत्याशी के बेटे को मारी गोली

उन्नाव जिले में सुबह नौ बजे तक 10.92 फीसदी मतदान हुआ. सुबह सात बजे पोलिंग शुरू होते ही केंद्रों पर वोटर पहुंचने लगे. कई केंद्रों पर आठ बजे तक लंबी लाइनें लग गईं. माखी थानाक्षेत्र के जगदीशपुर में हिस्ट्रीशीटर ने विपक्षी प्रधान प्रत्याशी के बेटे को गोली मार दी. फतेहपुर चौरासी के जाजमऊ अहतमली बूथ का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दूसरे कर्मचारी को बुलाया गया. इससे यहा डेढ़ घंटे बाद मतदान शुरू हो सका. डीएम सहित अन्य अधिकारी भ्रमण कर मतदान और शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे.

10:57 April 26

लोरिकपुर में प्रधान पद की प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव स्थगित

रायबरेली के सिंहपुर ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर पंवारा में मतदान के लिए लाइन मतदाताओं की भीड़ लगी है. शाहगढ़ विकास खंड के कौहार में सुबह सात बजे से कतार लगी है. जामों ग्राम पंचायत लोरिकपुर में ग्राम प्रधान पद का मतदान कराया जा रहा है. विकास खंड शाहगढ़ के दुलापुर खुर्द में विकलांग मतदाता ने मतदान किया. जामों ग्राम पंचायत लोरिकपुर के ग्राम प्रधान पद का मतदान एक घंटा होने के बाद स्थगित हो गया है. ग्राम पंचायत लोरिकपुर में प्रधान पद के लिए लोरिकपुर निवासी ऊषा शर्मा पत्नी अखिलेश शर्मा एवं ममता दिवेदी पत्नी राजकुमार दिवेदी प्रत्याशी रहीं. ऊषा शर्मा की मौत हो गई है.

10:56 April 26

रायबरेली में बैलेट पेपर से चुनाव चिन्ह गायब

रायबरेली के सिंहपुर ब्लाक क्षेत्र के खानापुर चपरा के बूथ नंबर 111 पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर आठ प्रत्याशी मैदान में थे. लेकिन बैलेट पेपर पर केवल सात निशान छपे थे. यहां सुबह नौ बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका.

10:55 April 26

उन्नाव के हसनगंज ब्लाक में लगीं मतदाताओं की कतारें

उन्नाव जिले में हसनगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत रानी खेड़ा खालसा में सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगीं हैं.

10:49 April 26

औरैया में महिलाओं की ज्यादा भीड़ देखी गई

औरैया जिले में सुबह से ही बूथों पर महिलाओं की ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी मौजूद है. अधिकारी मतदाताओं को कोविड नियमों का पालन कराते दिखे. पहली बार मतदान को पहुंचे युवक और युवतियों के साथ बुजुर्गों में भी उत्साह देखने को मिला.

10:49 April 26

सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन

कासगंज में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगीं हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हो रहा है.

10:49 April 26

मऊखास के एक मतदान केंद्र की तस्वीरें

  • उत्तर प्रदेश: मेरठ में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। (तस्वीरें मऊखास के एक मतदान केंद्र से)

    IG ने बताया, ''हम लगातार सुनिश्चित करा रहे हैं कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। किसी ने भी कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।'' pic.twitter.com/w8vi2j4wnZ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. आईजी ने बताया, हम लगातार सुनिश्चित करा रहे हैं कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. किसी ने भी कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

10:18 April 26

सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

मुरादाबाद में 10.5 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत में 11 प्रतिशत मतदान
उन्नाव में 10.92 प्रतिशत मतदान
कासगंज में 10 प्रतिशत मतदान
फिरोजाबाद में 10.22 प्रतिशत मतदान
फतेहपुर में 10.07 प्रतिशत मतदान
उरई में 8.5 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 11 प्रतिशत मतदान

10:17 April 26

उरई में शांतिपूर्वक मतदान

उरई में 9012 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बंद होने शुरू हो गया है. 1069843 मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे. 

10:16 April 26

उन्नाव के कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू नहीं हुई

उन्नाव में पंचायत चुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे से मतदान की शुरुआत हो गई है. आज ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत और प्रधान पद के लिए वोट पड़ रहे हैं. 

10:14 April 26

पीलीभीत में गांव की सरकार चुनने के लिए भारी उत्साह

पीलीभीत में 2056 बथों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई. कुल 1279302 मतदाता 904 मतदान केंद्रों पर बनाए गए बूथों से प्रत्याशियों की किस्मत तय कर रहे हैं.

10:14 April 26

मुरादाबाद के 8 ब्लॉक में मतदान शुरू, बूथों पर लगीं कतारें

मुरादाबाद के आठ ब्लॉक में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. यहां कुल 10065 पदों के लिए 875 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. मतदान के लिए सुबह से कतारें लग गईं.

10:09 April 26

पंचायत सचिव की मौत

फिरोजाबाद की ग्राम पंचायत सेंदलपुर के पंचायत सचिव संतोष कुमार की चुनाव ड्यूटी मदनपुर ब्लॉक में लगी थी. बूथ पहुंचने के कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसकी सूचना उनके परिवार को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा उनका परिवार उन्हें लेकर तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

09:59 April 26

पीलीभीत में मतदाताओं को ला रहे 2 वाहन सीज

मतदाताओं को अपने अपने निजी वाहनों से मतदान स्थल तक ला रहे प्रत्याशियों पर एसडीएम व सीओ ने कड़ा चाबुक चलाया. दो अलग-अलग क्षेत्रों में दोनों ही अफसरों ने वाहनों को सीज कर दिया, यही नहीं एनाउंस कर प्रत्याशियों को कड़ी चेतावनी दी ताकि उनकी दावेदारी को खारिज करने पर विचार न कर लिया जाए.

09:58 April 26

मेरठ में अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

  • उत्तर प्रदेश: पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। (तस्वीरें मेरठ के एक मतदान केंद्र से) pic.twitter.com/baCob9RyOG

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. मेरठ के एक मतदान केंद्र में अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता.

08:59 April 26

  • उत्तर प्रदेश: पंचायत चुनावों के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। मुरादाबाद के देवापुर में प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र 138 और 139 पर लोगों ने वोट डाला। pic.twitter.com/z0qIw2kcRN

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है. मुरादाबाद के देवापुर में प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र 138 और 139 पर लोगों ने वोट डाला.

08:59 April 26

मेरठ में 866 मतदान केंद्र

  • लगभग 866 मतदान केंद्र हैं। जहां कुछ ही समय में मतदान शुरू होगा। पुलिस की तैयारी पूरी है। संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस और CRPF बलों का प्रयोग किया गया है। सभी जगह सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान पर मेरठ ग्रामीण के SP #UttarPradesh pic.twitter.com/BOvWTAwDLB

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान पर मेरठ ग्रामीण के एसपी ने बताया कि लगभग 866 मतदान केंद्र हैं. जहां मतदान शुरू हो चुका है. पुलिस की तैयारी पूरी है. संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस और CRPF बलों का प्रयोग किया गया है. सभी जगह सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं:.

08:57 April 26

सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन

कासगंज में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगीं हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हो रहा है. मतदाता एक-दूसरे से सटकर खड़े हैं.

08:56 April 26

फिरोजाबाद और कासगंज जिले में सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में फिरोजाबाद और कासगंज जिले में सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया.दोनों जिलों में मतदान को लेकर सुरक्षा और कोविड से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है. फिरोजाबाद जिले के 1082 मतदान केंद्रों के 2243 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं. कासगंज जिले में 1441 बूथों पर मतदान हो रहा है.

08:53 April 26

इन जिलों में डाले जाएंगे वोट

अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर.

08:53 April 26

तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में मतदान

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में आज मतदान हो रहा है. इस चरण में लगभग साढ़े तीन लाख उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बाक्स में बंद हो जाएगी/ इस दौरान 3,05,71,613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस महकमे ने पूरी तैयारी कर ली है. तीसरे चरण के चुनाव के लिए रविवार देर रात तक पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होती रहीं.

08:53 April 26

सिद्धार्थनगर में प्रत्याशी का चुनाव चिह्न गायब, 1 घंटे तक हुआ हंगामा

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में लगभग साढ़े तीन लाख उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बाक्स में बंद होगी.

08:32 April 26

पंचायत चुनाव लाइव अपडेट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज सुबह सात बजे से 20 जिलों में मतदान जारी है. चुनाव से पहले रविवार को सभी संबंधित जिलों के जिला और ब्लॉक मुख्यालयों से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं. इस चुनाव में दो लाख 29 हजार 356 उम्मीदवारों का भाग्य तीन करोड़ 57 लाख 1613 मतदाता तय करेंगे. मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए हैं.

दो लाख 29 हजार प्रत्याशी चुनाव मैदान में
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश के 20 जिलों में मतदान हो रहा है. इन जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सदस्य के दो लाख 14 हजार 874 पदों पर चुनाव होना है. इन पदों पर दो लाख 29 हजार 356 उम्मीदवार मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत के 746 पदों पर 10 हजार 416 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के 18,530 पदों पर 88 हजार 584 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत अध्यक्ष के 14,379 पदों पर एक लाख 16 हजार 162 उम्मीदवार चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. 

55 ग्राम प्रधान उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित 
तीसरे चरण के 20 जिलों में हो रहे चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य के 73231 उम्मीदवार, 55 ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 371 उम्मीदवार और जिला पंचायत सदस्य के छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिला पंचायत सदस्य के निर्विरोध निर्वाचित होने वाले उम्मीदवारों में बलरामपुर जिले के दो उम्मीदवार, कानपुर देहात, चंदौली, फिरोजाबाद, सिद्धार्थनगर में एक-एक उम्मीदवार शामिल है.

ग्राम पंचायत सदस्य के डेढ़ लाख पदों पर उम्मीदवार ही नहीं 
ग्राम पंचायत सदस्य के 1,80,473 सीटों पर 12,897 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में ग्राम पंचायत सदस्य के डेढ़ लाख पदों पर उम्मीदवार ही नहीं मिले. इन डेढ़ लाख ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर राज्य निर्वाचन आयोग को दोबारा से मतदान की प्रक्रिया करानी पड़ेगी. तभी सभी ग्राम पंचायतों का गठन कराया जा सकेगा. 

निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कराए जाएं चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी संबंधित 20 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी और आयोग की तरफ से भेजे गए प्रेक्षकों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न होने चाहिए. कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

पोलिंग पार्टियों में कोरोना को लेकर डर का माहौल
बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं और कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते तीसरे चरण के चुनाव के लिए ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के भीतर काफी डर का माहौल है. आज सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक सभी संबंधित 20 जिलों में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस कप्तानों को दिए हैं.

2 लाख से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की लगी ड्यूटी
तीसरे चरण के चुनाव व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने को लेकर सभी जिलों में दो लाख सात हजार 549 अधिकारी एवं कर्मचारियों को ड्यूटी में लगाया गया है. इनमें मुख्य रूप से 427 जोनल मजिस्ट्रेट, 2910 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 22 निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य के लिए लगाए गए हैं, जबकि 98 सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य के लिए, 233 निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए, 2021 सहायक निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए, 227 निर्वाचन अधिकारी ग्राम पंचायत प्रधान के लिए एवं 2455 सहायक निर्वाचन अधिकारी ग्राम पंचायत प्रधान के लिए तैनात किए गए हैं.

इन 20 जिलों में है मतदान
शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया,चंदौली, मिर्जापुर व बलिया शामिल हैं.

Last Updated : Apr 26, 2021, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.