ETV Bharat / bharat

जुलाई के लिए कोविड खुराक आवंटित, यूपी, महाराष्ट्र को मिले सबसे ज्यादा डोज - Covaxin and Covishield

केंद्र सरकार ने जुलाई महीने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्वदेशी निर्मित कोवैक्सिन और कोविशील्ड (Covaxin and Covishield) की कुल 12 करोड़ खुराक आवंटित की हैं. इनमे से सबसे ज्यादा डोज उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र को मिले हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 4:07 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने जुलाई महीने के लिए भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्वदेशी निर्मित कोवैक्सिन और कोविशील्ड (Covaxin and Covishield) की कुल 12 करोड़ खुराक आवंटित की हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार को सबसे अधिक खुराक मिली है.इस बार सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को दो करोड़ कोवैक्सिन खुराकों के मुकाबले 10 करोड़ कोविशील्ड खुराकें आवंटित की गई हैं.

ईटीवी भारत के पास उपलब्ध सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को दोनों टीकों की 1,91,16,830 खुराक उपलब्ध कराई गई हैं. राज्य की लक्षित जनसंख्या 15,04,98,822 है, जिसे कोविड-19 का टीका मिलना बाकी है. राज्य को 1,58,64,000 कोविशील्ड खुराक और 32,52,660 कोवैक्सिन डोज प्रदान किए गए हैं.

वहीं, कोविड-19 की अधिकतम खुराक प्रदान करने वाली सूची में महाराष्ट्र (Maharastra) दूसरा राज्य है. राज्य को कोविशील्ड की 95,64,190 खुराक उपलब्ध कराई गई है, जबकि 19,60,990 कोवैक्सिन प्रदान की गई हैं. महाराष्ट्र में 9,07,32,824 की लक्षित आबादी है, जिसे कोविड टीका लगाने की आवश्यकता है.

इसी तरह बिहार को कोविड19 टीकों की 91,81,930 खुराक प्रदान की गई है, जिसमें कोविशीलिड की 76,19,640 खुराक और कोवैक्सीन की 15,62,290 खुराक शामिल हैं.

बिहार में 18 से अधिक आयु समूहों की 7,22,85,445 लक्षित आबादी है, जिसे टीका लगाया जाना बाकी है.

गौरतलब है कि दिल्ली में जुलाई माह के लिए मिलने वाली दोनों टीकों की 20,26,110 खुराकों का इस्तेमाल पहले ही किया जा चुका है.

राष्ट्रीय राजधानी में 18 से अधिक आयु वर्ग के 1,59,50,750 लोगों का टीकाकरण होना बाकी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि टीकाकरण जल्द से जल्द पूरा करने के लिए उसे हर महीने 83 लाख खुराक की जरूरत है.

21 जून से शुरू हुए टीकाकरण के लिए संशोधित दिशा-निर्देशों (revised guidelines) के तहत केंद्र 75 प्रतिशत टीके राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त उपलब्ध करा रहा है, जबकि शेष 25 प्रतिशत निजी अस्पतालों (private hospital) द्वारा मुहैया कराया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय (health ministry) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो घरेलू टीके उपलब्ध कराने के अलावा, राज्य और निजी क्षेत्र टीकों की उपलब्धता के आधार पर स्पुतनि वी (SputnikV) टीके खरीद सकते हैं और हाल ही में भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल (drug controller general of India) द्वारा मॉडर्न को दी गई मंजूरी से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में टीकों की उपलब्धता और अधिक होगी. भारत का लक्ष्य जुलाई के मध्य से प्रति दिन एक करोड़ खुराक देने का भी है.

पढ़ें - राहुल ने टीके उपलब्ध नहीं होने का दावा किया, हर्षवर्धन का पलटवार

स्वास्थ्य मंत्रालय के आकलन के अनुसार, यह अनुमान लगाया गया है कि जून के महीने में भारत में प्रतिदिन औसतन 3.95 मिलियन टीके लगाए गए.

इस संबंध में एशियन सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन (Asian Society for Emergency Medicine) के अध्यक्ष डॉ तमोरिश कोले (Dr Tamorish Kole) ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मौजूदा दर पर इस साल 31 दिसंबर तक कुल 1,065.54 मिलियन खुराक दी जा सकती हैं.

डॉ कोले ने कहा कि इस साल दिसंबर तक सभी वयस्कों को पूरी तरह से टीका लगाने के लिए, देश में औसतन 8.24 मिलियन खुराक प्रतिदिन दिए जाने की आवश्यकता है.

केंद्र सरकार ने पहले कहा था कि इस साल दिसंबर तक सभी वयस्कों को कोविड-19 के टीके लगा दिए जाएंगे. आने वाले दिनों में देश में इसकी उपलब्धता के लिए कुछ अन्य कोविड19 टीके जैसे बायोलॉजिकल ई, फाइजर, जायडस, कौडिला का जीकोव- डी, भी खरीदी जा सकते हैं.

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने जुलाई महीने के लिए भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्वदेशी निर्मित कोवैक्सिन और कोविशील्ड (Covaxin and Covishield) की कुल 12 करोड़ खुराक आवंटित की हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार को सबसे अधिक खुराक मिली है.इस बार सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को दो करोड़ कोवैक्सिन खुराकों के मुकाबले 10 करोड़ कोविशील्ड खुराकें आवंटित की गई हैं.

ईटीवी भारत के पास उपलब्ध सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को दोनों टीकों की 1,91,16,830 खुराक उपलब्ध कराई गई हैं. राज्य की लक्षित जनसंख्या 15,04,98,822 है, जिसे कोविड-19 का टीका मिलना बाकी है. राज्य को 1,58,64,000 कोविशील्ड खुराक और 32,52,660 कोवैक्सिन डोज प्रदान किए गए हैं.

वहीं, कोविड-19 की अधिकतम खुराक प्रदान करने वाली सूची में महाराष्ट्र (Maharastra) दूसरा राज्य है. राज्य को कोविशील्ड की 95,64,190 खुराक उपलब्ध कराई गई है, जबकि 19,60,990 कोवैक्सिन प्रदान की गई हैं. महाराष्ट्र में 9,07,32,824 की लक्षित आबादी है, जिसे कोविड टीका लगाने की आवश्यकता है.

इसी तरह बिहार को कोविड19 टीकों की 91,81,930 खुराक प्रदान की गई है, जिसमें कोविशीलिड की 76,19,640 खुराक और कोवैक्सीन की 15,62,290 खुराक शामिल हैं.

बिहार में 18 से अधिक आयु समूहों की 7,22,85,445 लक्षित आबादी है, जिसे टीका लगाया जाना बाकी है.

गौरतलब है कि दिल्ली में जुलाई माह के लिए मिलने वाली दोनों टीकों की 20,26,110 खुराकों का इस्तेमाल पहले ही किया जा चुका है.

राष्ट्रीय राजधानी में 18 से अधिक आयु वर्ग के 1,59,50,750 लोगों का टीकाकरण होना बाकी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि टीकाकरण जल्द से जल्द पूरा करने के लिए उसे हर महीने 83 लाख खुराक की जरूरत है.

21 जून से शुरू हुए टीकाकरण के लिए संशोधित दिशा-निर्देशों (revised guidelines) के तहत केंद्र 75 प्रतिशत टीके राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त उपलब्ध करा रहा है, जबकि शेष 25 प्रतिशत निजी अस्पतालों (private hospital) द्वारा मुहैया कराया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय (health ministry) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो घरेलू टीके उपलब्ध कराने के अलावा, राज्य और निजी क्षेत्र टीकों की उपलब्धता के आधार पर स्पुतनि वी (SputnikV) टीके खरीद सकते हैं और हाल ही में भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल (drug controller general of India) द्वारा मॉडर्न को दी गई मंजूरी से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में टीकों की उपलब्धता और अधिक होगी. भारत का लक्ष्य जुलाई के मध्य से प्रति दिन एक करोड़ खुराक देने का भी है.

पढ़ें - राहुल ने टीके उपलब्ध नहीं होने का दावा किया, हर्षवर्धन का पलटवार

स्वास्थ्य मंत्रालय के आकलन के अनुसार, यह अनुमान लगाया गया है कि जून के महीने में भारत में प्रतिदिन औसतन 3.95 मिलियन टीके लगाए गए.

इस संबंध में एशियन सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन (Asian Society for Emergency Medicine) के अध्यक्ष डॉ तमोरिश कोले (Dr Tamorish Kole) ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मौजूदा दर पर इस साल 31 दिसंबर तक कुल 1,065.54 मिलियन खुराक दी जा सकती हैं.

डॉ कोले ने कहा कि इस साल दिसंबर तक सभी वयस्कों को पूरी तरह से टीका लगाने के लिए, देश में औसतन 8.24 मिलियन खुराक प्रतिदिन दिए जाने की आवश्यकता है.

केंद्र सरकार ने पहले कहा था कि इस साल दिसंबर तक सभी वयस्कों को कोविड-19 के टीके लगा दिए जाएंगे. आने वाले दिनों में देश में इसकी उपलब्धता के लिए कुछ अन्य कोविड19 टीके जैसे बायोलॉजिकल ई, फाइजर, जायडस, कौडिला का जीकोव- डी, भी खरीदी जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.