अजमेर. उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अतीक अहमद के गुर्गे कुख्यात अपराधी मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को रविवार को राजस्थान के अजमेर दरगाह क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गंजिया को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वह पिछले डेढ़ माह से अजमेर के दरगाह क्षेत्र में छिपकर रहा था. आरोपी के खिलाफ गंभीर प्रकरणों में 41 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
अजेमर में डेढ़ माह से छिपा था आरोपी : अजमेर एसपी चुनाराम जाट ना बताया कि अजमेर की दरगाह थाना क्षेत्र से यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने कुख्यात अपराधी जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ आरोपी को यूपी लेकर रवाना हो गए हैं. आईएस गैंग 227 का आरोपी पप्पू गंजिया सक्रिय सदस्य है. डेढ़ माह से आरोपी अजमेर में दरगाह क्षेत्र में छुपा हुआ था. आरोपी मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया जहांगीराबाद के गंजिया थाना क्षेत्र में नैनी जनपद प्रयागराज का निवासी है.
ये भी पढ़ें. माफिया अतीक अहमद का कुत्ता लापता, प्रयागराज नगर निगम पर लगा यह आरोप, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें. माफिया अतीक अहमद की राह पर चल रहा उसका गुर्गा मोहम्मद मुजफ्फर, काफिले का वीडियो वायरल
आरोपी को प्रयागराज लेकर गई : उन्होंने बताया कि पप्पू गंजिया के खिलाफ 41 से अधिक गंभीर प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें रंगदारी, लूट सहित कई मुकदमों में पप्पू उर्फ गंजिया फरार था. आरोपी मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया समाजवादी पार्टी से भी ताल्लुक रखता था. आरोपी को दरगाह क्षेत्र से गिरफ्तार कर यूपी एसटीएफ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लेकर गई है. मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया 50 हजार का इनामी बदमाश है. पप्पू के खिलाफ पहला मुकदमा 1989 में हत्या का दर्ज हुआ था. पप्पू गंजिया नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.