ETV Bharat / bharat

आजमगढ़ और रामपुर की जनता ने वंशवाद नहीं, विकासवाद को चुना : भाजपा

उत्तर प्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ उप चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि ये पीएम नरेंद्र मोदी के कार्य हैं, जिनकी वजह से आज पार्टी को जीत हासिल हुई है. जनता भी वंशवाद को छोड़कर विकासवाद को चुना है. पेश है, ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की भाजपा नेता तरुण चुग से हुई खास बातचीत के अंश...

भाजपा
भाजपा
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 10:36 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ से चुनाव परिणाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य की वजह बताई है. भाजपा ने कहा कि पूरे विश्वभर में 'मोदी मोदी' के नारे लग रहे हैं और लोग चाहते हैं कि देश के साथ-साथ राज्य का भी विकास हो. इसी का परिणाम है कि आजमगढ़ और रामपुर जैसे समाजवादी पार्टी के गढ़ में भी भाजपा की जीत हुई है. साथ ही महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर जवाब देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में मिलीभगत की वजह से सरकारी खजाने की लूट हुई है. उसी की ईडी सीधी कार्रवाई कर रही है. यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कहा कि जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने देश का विकास कर रहे हैं, कोरोना काल में उन्होंने देश में मदद की, प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रहे हैं, उससे पूरे विश्व में 'मोदी मोदी' के नारे लग रहे हैं. इन तमाम विकास कार्यों के अलावा गरीबों के लिए अन्य योजना और तमाम बातों से चुनाव में पार्टी को जीत हासिल हो रही है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़, रामपुर जैसे शहरों में वंशवाद भ्रष्टाचार इन तमाम बातों का बोलबाला था, लेकिन इस बार जनता ने विकासवाद को चुना है.

भाजपा नेता तरुण चुग से ईटीवी भारत की खास बातचीत

राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुछ पार्टियों के एकसाथ आने का असर 2024 के चुनाव में पड़ने के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि पहली बार एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुनी गई हैं. यह अपने आप में एक बड़ा उदाहरण है. द्रौपदी मुर्मू ऐसे समाज से आती हैं, जहां पर उन्होंने बहुत ही संघर्ष किए और पूरे देश को इस पर अभिमान होना चाहिए. राजनीति से ऊपर उठकर पार्टी के नेताओं को उनका समर्थन करना चाहिए. यह अपने आप में एक उदाहरण है कि जिंदगी में विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़ा जा सकता है.

आदिवासी उम्मीदवार की वजह से क्रॉस वोटिंग होने की संभावना पर तरुण चुग ने प्रतिक्रिया देने से इनकार किया और यह कहा कि देश को राष्ट्रपति का चेहरा एक गरीब परिवार से आई आदिवासी महिला होंगी और उसमें उनको समर्थन करना चाहिए. महाराष्ट्र में शिवसेना के नेता संजय राउत पर ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकारी खजाना लूटा जा रहा है. जो भी ईडी कार्रवाई कर रही है, वह भ्रष्टाचार के खिलाफ है.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ से चुनाव परिणाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य की वजह बताई है. भाजपा ने कहा कि पूरे विश्वभर में 'मोदी मोदी' के नारे लग रहे हैं और लोग चाहते हैं कि देश के साथ-साथ राज्य का भी विकास हो. इसी का परिणाम है कि आजमगढ़ और रामपुर जैसे समाजवादी पार्टी के गढ़ में भी भाजपा की जीत हुई है. साथ ही महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर जवाब देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में मिलीभगत की वजह से सरकारी खजाने की लूट हुई है. उसी की ईडी सीधी कार्रवाई कर रही है. यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कहा कि जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने देश का विकास कर रहे हैं, कोरोना काल में उन्होंने देश में मदद की, प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रहे हैं, उससे पूरे विश्व में 'मोदी मोदी' के नारे लग रहे हैं. इन तमाम विकास कार्यों के अलावा गरीबों के लिए अन्य योजना और तमाम बातों से चुनाव में पार्टी को जीत हासिल हो रही है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़, रामपुर जैसे शहरों में वंशवाद भ्रष्टाचार इन तमाम बातों का बोलबाला था, लेकिन इस बार जनता ने विकासवाद को चुना है.

भाजपा नेता तरुण चुग से ईटीवी भारत की खास बातचीत

राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुछ पार्टियों के एकसाथ आने का असर 2024 के चुनाव में पड़ने के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि पहली बार एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुनी गई हैं. यह अपने आप में एक बड़ा उदाहरण है. द्रौपदी मुर्मू ऐसे समाज से आती हैं, जहां पर उन्होंने बहुत ही संघर्ष किए और पूरे देश को इस पर अभिमान होना चाहिए. राजनीति से ऊपर उठकर पार्टी के नेताओं को उनका समर्थन करना चाहिए. यह अपने आप में एक उदाहरण है कि जिंदगी में विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़ा जा सकता है.

आदिवासी उम्मीदवार की वजह से क्रॉस वोटिंग होने की संभावना पर तरुण चुग ने प्रतिक्रिया देने से इनकार किया और यह कहा कि देश को राष्ट्रपति का चेहरा एक गरीब परिवार से आई आदिवासी महिला होंगी और उसमें उनको समर्थन करना चाहिए. महाराष्ट्र में शिवसेना के नेता संजय राउत पर ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकारी खजाना लूटा जा रहा है. जो भी ईडी कार्रवाई कर रही है, वह भ्रष्टाचार के खिलाफ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.