नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोनोवायरस मामलों के बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को सभी राज्य हज समितियों को निर्देश दिया है कि वे संबंधित राज्य सरकारों को अस्थायी कोरोना सेंटर के रूप में हज हाउस का उपयोग करने में मदद करें.
उन्होंने सभी राज्य हज समितियों को निर्देश दिया है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए कार्य करें.
पढ़ें- अमेरिका से 318 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लेकर दिल्ली पहुंचा विमान
इसीक्रम में हज कमेटी ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मकसूद अहमद खान ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि हज हाउस जो अलग-अलग इमारतों में स्वतंत्र रूप से स्थित हैं, उन्हें कोविद केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. पिछले साल देश भर में 16 हज हाउस ने कोविड-19 के प्रभावित लोगों के लिए क्वारेंटाइन व आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की थी.