वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) देशों में घुसे, तो अमेरिका हस्तक्षेप(US will intervene if Putin enters NATO countries) करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पुतिन से बात करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात कर उन्हें आश्वासन है दिया कि अमेरिका, यूक्रेन के लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए मानवीय राहत प्रदान करेगा.
बाइडेन ने बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, 'अगर पुतिन नाटो देशों में घुसे, तो हम हस्तक्षेप करेंगे. मुझे केवल एक बात पर यकीन है कि अगर हमने उन्हें अभी नहीं रोका तो उनका हौसला बढ़ेगा. अगर हमने उनके खिलाफ अभी कड़े प्रतिबंध नहीं लगाए तो उनका हौसला बढ़ेगा.' इस दौरान बाइडेन ने रूस के खिलाफ कई बड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि अब यह एक बड़े संघर्ष का रूप ले चुका है.
यह भी पढ़ें-यूक्रेन संकट पर भारत के साथ विचार-विमर्श करेगा अमेरिका: बाइडेन
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बीच, अमेरिका ने अपने नाटो सहयोगियों की रक्षा के लिए विशेष रूप से पूर्वी यूरोप में अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है. बाइडेन ने यह दावा किया कि यूक्रेन में पुतिन की महत्वाकांक्षाएं काफी बड़ी हैं. गौरतलब है कि रूसी सेना ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया था, जो शुक्रवार को भी जारी है.
(पीटीआई-भाषा)