ETV Bharat / bharat

काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए हमले के पीछे हो सकता है आईएस का हाथ : अमेरिकी अधिकारी

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 9:50 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 10:14 PM IST

एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए आत्मघाती हमले (attack outside Kabul airport) के पीछे निश्चित रुप से इस्लामिक स्टेट समूह का हाथ है, जो तालिबान से भी अधिक कट्टरपंथी है.

काबुल हवाईअड्डे
काबुल हवाईअड्डे

वाशिंगटन : एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए आत्मघाती हमले (attack outside Kabul airport) को निश्चित तौर पर इस्लामिक स्टेट समूह (Islamic State group) द्वारा अंजाम दिया गया है.

अधिकारी का कहना है कि गुरुवार को हुए हमले में अमेरिकी सेना (US military ) के कई सदस्य घायल हो गए. इस हमलें में दो आत्मघाती हमलावर (suicide bombers) और बंदूकधारी शामिल थे. अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर यह बात कही.

उन्होंने कहा कि इस्लामिक स्टेट समूह तालिबान से अधिक कट्टरपंथी है और उसने नागरिकों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं.

अधिकारी का कहना है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से लोगों को भागने में मदद करने के लिए काबुल हवाई अड्डे (Kabul airport) से एयरलिफ्ट करने के लिए उड़ाने जारी हैं.

वहीं, नाटो प्रमुख ने काबुल हवाईअड्डे पर हुए दोहरे आत्मघाती बम विस्फोटों की निंदा एक भयानक आतंकवादी हमले के रूप में की है.

नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने विस्फोटों के बाद ट्विटर पर कहा, मैं काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी प्रभावितों और उनके प्रियजनों के साथ हैं. हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की है.

पढ़ें - Kabul Blast : दो आत्मघाती धमाकों में 13 की मौत, आईएस की संलिप्तता की आशंका

रूसी अधिकारियों के अनुसार काबुल के हवाई अड्डे के बाहर बम विस्फोट में कम से कम 13 लोग मारे गए और 15 घायल हुए.

इससे पहले पश्चिमी देशों ने बड़े पैमाने पर एयरलिफ्ट के दौरान हवाई अड्डे पर संभावित हमले की चेतावनी दी थी.

वाशिंगटन : एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए आत्मघाती हमले (attack outside Kabul airport) को निश्चित तौर पर इस्लामिक स्टेट समूह (Islamic State group) द्वारा अंजाम दिया गया है.

अधिकारी का कहना है कि गुरुवार को हुए हमले में अमेरिकी सेना (US military ) के कई सदस्य घायल हो गए. इस हमलें में दो आत्मघाती हमलावर (suicide bombers) और बंदूकधारी शामिल थे. अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर यह बात कही.

उन्होंने कहा कि इस्लामिक स्टेट समूह तालिबान से अधिक कट्टरपंथी है और उसने नागरिकों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं.

अधिकारी का कहना है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से लोगों को भागने में मदद करने के लिए काबुल हवाई अड्डे (Kabul airport) से एयरलिफ्ट करने के लिए उड़ाने जारी हैं.

वहीं, नाटो प्रमुख ने काबुल हवाईअड्डे पर हुए दोहरे आत्मघाती बम विस्फोटों की निंदा एक भयानक आतंकवादी हमले के रूप में की है.

नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने विस्फोटों के बाद ट्विटर पर कहा, मैं काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी प्रभावितों और उनके प्रियजनों के साथ हैं. हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की है.

पढ़ें - Kabul Blast : दो आत्मघाती धमाकों में 13 की मौत, आईएस की संलिप्तता की आशंका

रूसी अधिकारियों के अनुसार काबुल के हवाई अड्डे के बाहर बम विस्फोट में कम से कम 13 लोग मारे गए और 15 घायल हुए.

इससे पहले पश्चिमी देशों ने बड़े पैमाने पर एयरलिफ्ट के दौरान हवाई अड्डे पर संभावित हमले की चेतावनी दी थी.

Last Updated : Aug 26, 2021, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.