ETV Bharat / bharat

उड़ान में बदसलूकी मामलाः वकील का दावा-महिला को मुआवजे के तौर पर 15 हजार का भुगतान किया था - उड़ान में पेशाब मामलाः

न्यूयॉर्क-दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में कथित तौर पर एक महिला सह-यात्री पर पेशाब करने वाले व्यक्ति की पहचान शंकर मिश्रा के रूप में हुई है. बताया गया कि वह मुंबई का निवासी है. अब आरोपी के वकील ने दावा किया है कि महिला ने यह कथित हरकत माफ कर दी थी और शिकायत दर्ज कराने की उनकी कोई मंशा नहीं थी. साथ ही उन्होंने कहा कि मुआवजे के तौर पर 15 हजार रुपये का भुगातन भी किया गया था.

Passenger urinated on woman
एअर इंडिया प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Jan 7, 2023, 1:10 PM IST

नई दिल्ली: न्यूयार्क से आ रही एअर इंडिया की उड़ान में महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को महिला के कुछ संदेशों को साझा करते हुए यह दावा किया कि उन्होंने यह कथित हरकत माफ कर दी थी और शिकायत दर्ज कराने की उनकी कोई मंशा नहीं थी. मिश्रा के वकील ने दावा किया कि उनके मुवक्किल ने पीड़िता को मुआवजे के तौर पर 15 हजार रुपये का भुगातन किया था, जिसे बाद में पीड़िता के परिवार ने लौटा दिया था. वहीं, शंकर मिश्रा के पिता ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके बेटे पर लगे आरोप 'पूरी तरह झूठे' हैं.

  • #WATCH | Air India pax urinating case of Nov 2022 | Shyam Mishra, father of accused S Mishra says, "It is a false case. I don't think he'd do it. She (victim) had demanded payment&it was made. Don't know what happened next. Perhaps there was blackmailing, there must be something" pic.twitter.com/wpu4qb1Y3G

    — ANI (@ANI) January 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Daily Love Rashifal: लव लाइफ में ये रशियां रहें सावधान, लव-पार्टनर की फीलिंग्स का करें सम्मान

चौंकाने वाली एक घटना के तहत पिछले साल 26 नवंबर को एअर इंडिया की न्यूयार्क-दिल्ली उड़ान के बिजनेस क्लास में मिश्रा ने नशे की स्थिति में कथित रूप से एक बुजुर्ग महिला यात्री के ऊपर कथित रूप से पेशाब कर दिया था. मिश्रा ने अपने वकीलों-- इशानी शर्मा और अक्षत वाजपेयी के माध्यम से जारी बयान में कहा कि उन्होंने 28 नवंबर को ही महिला के कपड़े एवं बैग धुलवा दिये थे और 30 नवंबर को उनके पास भेज दिये थे. बयान में कहा गया है कि व्हाट्सअप पर आरोपी और महिला द्वारा एक दूसरे को भेजे गये संदेश स्पष्ट दर्शाते हैं कि आरोपी ने 28 नवंबर को ही कपड़े एवं बैग साफ करवा दिये थे और 30 नवंबर को उनके पास भेज दिये थे.

पढ़ें: जानें कौन है एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री पर 'पेशाब' करने वाला शंकर मिश्रा

उसमें कहा गया है कि महिला ने अपने संदेश में स्पष्ट रूप से इस कथित हरकत को माफ किया है और शिकायत दर्ज नहीं कराने की मंशा प्रदर्शित की है. महिला की शिकायत एयरलाइन द्वारा पर्याप्त मुआवजा के भुगतान के सिलसिले में है जिसे उन्होंने 20 दिसंबर, 2022 को आगे की शिकायत में उठाया. बयान में कहा गया है कि आरोपी ने दोनों पक्षों के बीच जितने मुआवजे पर सहमति बनी, उसका (आरोपी द्वारा) 28 नवंबर को ही पेटीएम के माध्यम से भुगतान कर दिया, लेकिन करीब एक महीने बाद 19 दिसंबर को उनकी बेटी ने यह धनराशि लौटा दी.

पढ़ें: DGCA ने पेरिस-नई दिल्ली उड़ान में पेशाब करने की घटना पर एयर इंडिया से मांगी रिपोर्ट

बयान में कहा गया है कि केबिन क्रू (चालक दल) की जांच समिति के सामने दर्ज बयान बताते हैं कि इस घटना का कोई चश्मदीद नहीं है और सारी कहानी बस सुनी सुनायी बातों पर आधारित हैं. दोनों पक्षों के बीच विवाद निपटान की केबिन क्रू द्वारा सौंपे गये बयान में पुष्टि हुई है. बयान में कहा गया है कि आरोपी को देश की न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और वह जांच प्रक्रिया में सहयोग करेगा. बुधवार को दर्ज की गयी प्राथमिकी के अनुसार महिला ने चालक दल को बताया था कि वह पेशाब करने वाले का चेहरा नहीं देखना चाहती थी जब उसे उसके सामने लाया गया और वह 'रो रहा था और माफी मांग रहा था.'

  • #WATCH | Air India pax urinating case of Nov 2022 | Shyam Mishra, father of accused S Mishra says, "It is a false case. I don't think he'd do it. She (victim) had demanded payment&it was made. Don't know what happened next. Perhaps there was blackmailing, there must be something" pic.twitter.com/wpu4qb1Y3G

    — ANI (@ANI) January 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: एयर इंडिया के सीईओ ने कर्मचारियों से कहा कि उड़ान में किसी भी अनुचित व्यवहार की तुरंत जानकारी दें

इस बीच शंकर मिश्रा के पिता ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके बेटे पर लगे आरोप 'पूरी तरह झूठे' हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से झूठा मामला है. मेरे बेटे के अनुसार उसने खाना खाया और उड़ान के दौरान सो गया. वह 34 साल का है और मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा कुछ कर सकता है. उसकी पत्नी और एक बेटी है.

पढ़ें: एयर इंडिया ने महिला पर पेशाब करने वाले यात्री को 30 दिनों के लिए किया बैन

नई दिल्ली: न्यूयार्क से आ रही एअर इंडिया की उड़ान में महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को महिला के कुछ संदेशों को साझा करते हुए यह दावा किया कि उन्होंने यह कथित हरकत माफ कर दी थी और शिकायत दर्ज कराने की उनकी कोई मंशा नहीं थी. मिश्रा के वकील ने दावा किया कि उनके मुवक्किल ने पीड़िता को मुआवजे के तौर पर 15 हजार रुपये का भुगातन किया था, जिसे बाद में पीड़िता के परिवार ने लौटा दिया था. वहीं, शंकर मिश्रा के पिता ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके बेटे पर लगे आरोप 'पूरी तरह झूठे' हैं.

  • #WATCH | Air India pax urinating case of Nov 2022 | Shyam Mishra, father of accused S Mishra says, "It is a false case. I don't think he'd do it. She (victim) had demanded payment&it was made. Don't know what happened next. Perhaps there was blackmailing, there must be something" pic.twitter.com/wpu4qb1Y3G

    — ANI (@ANI) January 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Daily Love Rashifal: लव लाइफ में ये रशियां रहें सावधान, लव-पार्टनर की फीलिंग्स का करें सम्मान

चौंकाने वाली एक घटना के तहत पिछले साल 26 नवंबर को एअर इंडिया की न्यूयार्क-दिल्ली उड़ान के बिजनेस क्लास में मिश्रा ने नशे की स्थिति में कथित रूप से एक बुजुर्ग महिला यात्री के ऊपर कथित रूप से पेशाब कर दिया था. मिश्रा ने अपने वकीलों-- इशानी शर्मा और अक्षत वाजपेयी के माध्यम से जारी बयान में कहा कि उन्होंने 28 नवंबर को ही महिला के कपड़े एवं बैग धुलवा दिये थे और 30 नवंबर को उनके पास भेज दिये थे. बयान में कहा गया है कि व्हाट्सअप पर आरोपी और महिला द्वारा एक दूसरे को भेजे गये संदेश स्पष्ट दर्शाते हैं कि आरोपी ने 28 नवंबर को ही कपड़े एवं बैग साफ करवा दिये थे और 30 नवंबर को उनके पास भेज दिये थे.

पढ़ें: जानें कौन है एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री पर 'पेशाब' करने वाला शंकर मिश्रा

उसमें कहा गया है कि महिला ने अपने संदेश में स्पष्ट रूप से इस कथित हरकत को माफ किया है और शिकायत दर्ज नहीं कराने की मंशा प्रदर्शित की है. महिला की शिकायत एयरलाइन द्वारा पर्याप्त मुआवजा के भुगतान के सिलसिले में है जिसे उन्होंने 20 दिसंबर, 2022 को आगे की शिकायत में उठाया. बयान में कहा गया है कि आरोपी ने दोनों पक्षों के बीच जितने मुआवजे पर सहमति बनी, उसका (आरोपी द्वारा) 28 नवंबर को ही पेटीएम के माध्यम से भुगतान कर दिया, लेकिन करीब एक महीने बाद 19 दिसंबर को उनकी बेटी ने यह धनराशि लौटा दी.

पढ़ें: DGCA ने पेरिस-नई दिल्ली उड़ान में पेशाब करने की घटना पर एयर इंडिया से मांगी रिपोर्ट

बयान में कहा गया है कि केबिन क्रू (चालक दल) की जांच समिति के सामने दर्ज बयान बताते हैं कि इस घटना का कोई चश्मदीद नहीं है और सारी कहानी बस सुनी सुनायी बातों पर आधारित हैं. दोनों पक्षों के बीच विवाद निपटान की केबिन क्रू द्वारा सौंपे गये बयान में पुष्टि हुई है. बयान में कहा गया है कि आरोपी को देश की न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और वह जांच प्रक्रिया में सहयोग करेगा. बुधवार को दर्ज की गयी प्राथमिकी के अनुसार महिला ने चालक दल को बताया था कि वह पेशाब करने वाले का चेहरा नहीं देखना चाहती थी जब उसे उसके सामने लाया गया और वह 'रो रहा था और माफी मांग रहा था.'

  • #WATCH | Air India pax urinating case of Nov 2022 | Shyam Mishra, father of accused S Mishra says, "It is a false case. I don't think he'd do it. She (victim) had demanded payment&it was made. Don't know what happened next. Perhaps there was blackmailing, there must be something" pic.twitter.com/wpu4qb1Y3G

    — ANI (@ANI) January 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: एयर इंडिया के सीईओ ने कर्मचारियों से कहा कि उड़ान में किसी भी अनुचित व्यवहार की तुरंत जानकारी दें

इस बीच शंकर मिश्रा के पिता ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके बेटे पर लगे आरोप 'पूरी तरह झूठे' हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से झूठा मामला है. मेरे बेटे के अनुसार उसने खाना खाया और उड़ान के दौरान सो गया. वह 34 साल का है और मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा कुछ कर सकता है. उसकी पत्नी और एक बेटी है.

पढ़ें: एयर इंडिया ने महिला पर पेशाब करने वाले यात्री को 30 दिनों के लिए किया बैन

Last Updated : Jan 7, 2023, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.