ETV Bharat / bharat

अब बिहार पहुंचा हिजाब विवाद, MDDM की छात्राओं ने किया प्रदर्शन, जानिये क्या है मामला?

हिजाब विवाद बिहार पहुंच गया. मुजफ्फरपुर में हिजाब पहनने को लेकर एमडीडीएम कॉलेज में रविवार को जमकर (Uproar over Hijab in MDDM College) हंगामा हुआ. इंटर सेंटअप की परीक्षा देने आई छात्राओं की जांच के बाद यह विवाद हुआ. छात्राओं के मुताबिक उन्हें देशद्रोही बोला गया और हिजाब हटाकर फेंकने का आदेश दिया गया. वहीं प्रिंसिपल ने इसे माहौल खराब करने की साजिश बताया.

हिजाब विवाद
बिहार के मुजफ्फरपुर में हिजाब विवाद
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 8:46 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 8:49 AM IST

मुजफ्फरपुरः शहर के MDDM कॉलेज में रविवार काे हिजाब को लेकर जमकर विवाद (Uproar over Hijab in MDDM College) खड़ा हो गया. इंटर सेंटअप की परीक्षा देने आई छात्राओं ने कथित रूप से देश द्रोही बोलने और हिजाब हटाने के आदेश पर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलने पर मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा महिला सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे. छात्राओं को समझाने की कोशिश की, वे लोग पुलिस से भी उलझ गयीं. खूब वाद विवाद हुआ. कुछ देर बाद कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कनु प्रिया पहुंची, उन्होंने किसी तरह सभी को समझाकर शांत कराया.

इसे भी पढ़ेंः हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले का लोजपा ने किया स्वागत, कहा-'देश संविधान से चलेगा'

क्या है मामलाः हंगामा कर रही छात्राओं ने बताया की कॉलेज में सेंटअप परीक्षा ली जा रही थी. इसी दौरान कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंची थी. क्लासरूम में जाने के क्रम में शिक्षक रवि भूषण ने उन्हें हिजाब हटाने को कहा. उन्हें इस बात का शक था कि छात्रा ब्लूटूथ लगाकर आई है. छात्राओं ने कहा कि आप महिला गार्ड को बुला लीजिए और जांच कर लीजिए. अगर कोई भी आपत्तिजनक सामान निकला तो वे लोग बिना परीक्षा दिए चली जाएंगी. छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक उनकी बातों को नहीं माने और कहने लगे कि हिजाब (Uproar over Hijab in MDDM College) हटाओ.

पाकिस्तान जाने की बात कहीः छात्राओं ने शिक्षक शशिभूषण पर आरोप लगाया की उन्होंने छात्राओं को देशद्रोही तक कह डाला. कहने लगे कि रहते हो यहां और गाते हो वहां का. पाकिस्तान ही चले जाओ. इसी बात को लेकर छात्राएं भड़क उठी और जमकर हल्ला हंगामा करने लगीं. फिर वे लोग बिना परीक्षा दिए बाहर निकल गई और गेट पर प्रदर्शन करने लगीं.

इसे भी पढ़ेंः मौत से पहले का वीडियो: गैंगवार में मारा गया था मुजफ्फरपुर का कुख्यात राजा ठाकुर, देखें CCTV VIDEO

साजिश का आरोपः कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कनु प्रिया ने कहा कि ये सब माहौल खराब करने की साजिश है. कॉलेज का इतिहास काफी पुराना है. सभी इंटर की छात्राएं थी. इनलोगों को ब्लूटूथ हटाने को कहा गया था. लेकिन, इन्होंने इसे अलग इशू बना लिया और धर्म से जोड़कर विवाद करने लगी. ये बहुत ही शर्मनाक बात है. इन छात्राओं का एटेंडेंस भी 75% से कम है. शिक्षा मंत्री और यूनिवर्सिटी का निर्देश है कि इसे कम प्रसेंटेज वालों को फाइनल एग्जाम में बैठने नहीं दिया जायेगा. ये लोग बेवजह का दवाब बना रहे हैं, ताकि कॉलेज प्रशासन इनके सामने झुक जाए.

''हिजाब की कोई बात नहीं थी और ये जिस शिक्षक पर आरोप लगा रही है उन्होंने देशद्रोही और पाकिस्तान जाने जैसी कोई बात नहीं कही थी. ये लोग मनगढ़ंत बात बनाकर बेवजह मामले को तूल दे रहे हैं''-डॉ. कनुप्रिया, प्राचार्या

मुजफ्फरपुरः शहर के MDDM कॉलेज में रविवार काे हिजाब को लेकर जमकर विवाद (Uproar over Hijab in MDDM College) खड़ा हो गया. इंटर सेंटअप की परीक्षा देने आई छात्राओं ने कथित रूप से देश द्रोही बोलने और हिजाब हटाने के आदेश पर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलने पर मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा महिला सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे. छात्राओं को समझाने की कोशिश की, वे लोग पुलिस से भी उलझ गयीं. खूब वाद विवाद हुआ. कुछ देर बाद कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कनु प्रिया पहुंची, उन्होंने किसी तरह सभी को समझाकर शांत कराया.

इसे भी पढ़ेंः हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले का लोजपा ने किया स्वागत, कहा-'देश संविधान से चलेगा'

क्या है मामलाः हंगामा कर रही छात्राओं ने बताया की कॉलेज में सेंटअप परीक्षा ली जा रही थी. इसी दौरान कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंची थी. क्लासरूम में जाने के क्रम में शिक्षक रवि भूषण ने उन्हें हिजाब हटाने को कहा. उन्हें इस बात का शक था कि छात्रा ब्लूटूथ लगाकर आई है. छात्राओं ने कहा कि आप महिला गार्ड को बुला लीजिए और जांच कर लीजिए. अगर कोई भी आपत्तिजनक सामान निकला तो वे लोग बिना परीक्षा दिए चली जाएंगी. छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक उनकी बातों को नहीं माने और कहने लगे कि हिजाब (Uproar over Hijab in MDDM College) हटाओ.

पाकिस्तान जाने की बात कहीः छात्राओं ने शिक्षक शशिभूषण पर आरोप लगाया की उन्होंने छात्राओं को देशद्रोही तक कह डाला. कहने लगे कि रहते हो यहां और गाते हो वहां का. पाकिस्तान ही चले जाओ. इसी बात को लेकर छात्राएं भड़क उठी और जमकर हल्ला हंगामा करने लगीं. फिर वे लोग बिना परीक्षा दिए बाहर निकल गई और गेट पर प्रदर्शन करने लगीं.

इसे भी पढ़ेंः मौत से पहले का वीडियो: गैंगवार में मारा गया था मुजफ्फरपुर का कुख्यात राजा ठाकुर, देखें CCTV VIDEO

साजिश का आरोपः कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कनु प्रिया ने कहा कि ये सब माहौल खराब करने की साजिश है. कॉलेज का इतिहास काफी पुराना है. सभी इंटर की छात्राएं थी. इनलोगों को ब्लूटूथ हटाने को कहा गया था. लेकिन, इन्होंने इसे अलग इशू बना लिया और धर्म से जोड़कर विवाद करने लगी. ये बहुत ही शर्मनाक बात है. इन छात्राओं का एटेंडेंस भी 75% से कम है. शिक्षा मंत्री और यूनिवर्सिटी का निर्देश है कि इसे कम प्रसेंटेज वालों को फाइनल एग्जाम में बैठने नहीं दिया जायेगा. ये लोग बेवजह का दवाब बना रहे हैं, ताकि कॉलेज प्रशासन इनके सामने झुक जाए.

''हिजाब की कोई बात नहीं थी और ये जिस शिक्षक पर आरोप लगा रही है उन्होंने देशद्रोही और पाकिस्तान जाने जैसी कोई बात नहीं कही थी. ये लोग मनगढ़ंत बात बनाकर बेवजह मामले को तूल दे रहे हैं''-डॉ. कनुप्रिया, प्राचार्या

Last Updated : Oct 17, 2022, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.