गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की पत्नी से जुड़ी कंपनी को केंद्र सरकार की योजना के तहत सब्सिडी के रूप में 10 करोड़ रुपये मिलने संबंधी आरोपों पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद विपक्षी दलों के विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा से बहिर्गमन किया. कांग्रेस ने इस मामले पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश किया था. विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी ने प्रश्नकाल खत्म होने पर नोटिस खारिज कर दिया और कहा कि यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिस पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस स्वीकार किया जाए.
-
Please do not change the goal post now. Yes, all family members of BJP politicians have the right to run their own companies and seek government subsidies if they are entitled to them. This is true for everyone. However, I would like to clarify that in this particular case, my… https://t.co/4GW6NonRSN
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Please do not change the goal post now. Yes, all family members of BJP politicians have the right to run their own companies and seek government subsidies if they are entitled to them. This is true for everyone. However, I would like to clarify that in this particular case, my… https://t.co/4GW6NonRSN
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 14, 2023Please do not change the goal post now. Yes, all family members of BJP politicians have the right to run their own companies and seek government subsidies if they are entitled to them. This is true for everyone. However, I would like to clarify that in this particular case, my… https://t.co/4GW6NonRSN
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 14, 2023
वहीं, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि अगर उनके परिवार के खिलाफ आरोप सही साबित हुए तो वह सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे. वहीं, सीएम की पत्नी ने कहा कि वह गोगोई पर मानहानि का केस करेंगी.
सीएम ने किया ट्वीट : मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर गौरव गोगोई को जवाब दिया और संसद में पीयूष गोयल के जवाब का हवाला दिया और लिखा, 'जवाब से ही यह स्पष्ट हो जाता है कि भारत सरकार ने उक्त कंपनी को कोई पैसा जारी नहीं किया है. मैं एक बार फिर इस बात पर जोर दूंगा कि न तो मेरी पत्नी और उनसे जुड़ी कंपनी ने भारत सरकार से कोई धन प्राप्त नहीं किया है या इसकी मांग नहीं की है. यदि कोई इसके विपरीत सबूत दे सकता है, तो मैं सार्वजनिक जीवन से सेवानिवृत्त होने सहित किसी भी सजा को स्वीकार करने को तैयार हूं.'
विधानसभा में हंगामा : विधानसभा अध्यक्ष की इस दलील को स्वीकार करने से इनकार करते हुए कांग्रेस विधायक, माकपा के एकमात्र विधायक और एक निर्दलीय विधायक पोस्टर लेकर आसन के करीब आ गए और नारेबाजी करने लगे. हंगामा शांत नहीं होते देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद जब सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो विपक्षी दलों के विधायक फिर से विरोध जताते हुए चर्चा की मांग करने लगे. इसके बाद स्पीकर दैमारी ने फिर से सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी.
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर दैमारी ने स्थगन प्रस्ताव की मंजूरी नहीं दी, तो कांग्रेस, एआईयूडीएफ और माकपा विधायक और निर्दलीय विधायक सदन से बाहर चले गए. लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया था कि खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की वेबसाइट पर जानकारी दी गयी है कि मुख्यमंत्री की पत्नी रिंकी भुइयां शर्मा की कंपनी प्राइड ईस्ट इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को कर्ज से जुड़ी रियायत के तौर पर 10 करोड़ रुपये मिले.
(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)