पटनाः महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को एक और बड़ा भूचाल आया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार उपमुख्यमंत्री बन गये. शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तोड़कर शिव सेना-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार में शामिल हो गए. इसके बाद बिहार का भी सियासी पारा चढ़ गया. राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने राकांपा में टूट को लेकर विपक्षी एकता पर निशाना साधा है. कहा-'इंतजार कीजिए आगे क्या-क्या होता है देखते जाइये.'
इसे भी पढ़ेंः Maharashtra Ncp Crisis: 'विपक्षी दलों की बैठक में जो जो पार्टियां शामिल हो रही है, उसका भी NCP की तरह हश्र होने वाला है'-BJP
"जिस तरह की कोशिश देश भर में चल रही है विपक्षी एकता के नाम पर उसका परिणाम इसी रूप में होना था. विपक्ष की एकता नाम का शिशु गर्भ में ही विकलांग है. इस बात का पता महाराष्ट्र की घटना से चला है. ऐसा इसलिए भी होना था कि जिस मां के गर्भ में विपक्षी एकता नाम का शिशु है उसकी मां ही कुपोषित है तो बच्चा की क्या स्थिति होगी."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, रालोजद
और भी पार्टियों में होगी टूटः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ है वह अस्वाभाविक नहीं है. उनका यह मानना है कि अभी जो कुछ भी महाराष्ट्रा में हुआ है आगे आनेवाले दिन में देश भर में अनेक जगह इस तरह की स्थिति दिखेगी. विपक्षी एकता की स्थिति और भी खराब होगी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी इसकी शुरुआत हो गयी है. देश भर में आगे आने वाले दिनों में इसकी यही स्थिति दिखेगी. स्पष्ट रूप से कहना चाह रहे थे कि विपक्षी एकता कामयाब नहीं हो पाएगी. उनकी पार्टी में ही टूट हो जाएगी.
क्या हुआ महाराष्ट्र मेंः महाराष्ट्र में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तोड़कर अपने समर्थकों के साथ शिव सेना-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार में शामिल हो गए. उन्होंने दोपहर बाद उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के तौर पर अजित पवार ने अपना ट्विटर बायो बदला लिया है. अब उनके ट्वीटर हैंडल में उप मुख्यमंत्री दिया है. वहीं महाराष्ट्र में अजित पवार और अन्य पार्टी नेताओं के एनडीए सरकार में शामिल होने के बाद कुल 9 एनसीपी नेताओं ने महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली.