सांगली : महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां बच्चा चोर गिरोह के शक में उत्तर प्रदेश के चार साधुओं को बेरहमी से पीटा गया (up sadhus brutally beaten in sangli). यह घटना जाट तालुका के लवंगा में हुई. कर्नाटक से जाट होते हुए पंढरपुर जाते समय चार साधुओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मथुरा से चार साधु-संत देवदर्शन के लिए कर्नाटक के बीजापुर आए थे. वह देवदर्शन के लिए जाट तालुका के लवंगा होते हुए पंढरपुर जा रहे थे. कुछ ग्रामीणों को साधुओं पर बच्चा चोरी गिरोह का सदस्य होने का शक हुआ. उसके बाद जब ग्रामीणों ने साधुओं से पूछताछ शुरू की तो बहस शुरू हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने चारों साधुओं को वाहन से बाहर खींच लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. उन्हें बेल्ट-लाठियों से पीटा गया.
घटना की सूचना मिलते ही उमड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और चारों साधुओं को थाने ले जाकर गहन जांच पड़ताल की. चारों साधुओं के बारे में उत्तर प्रदेश के मथुरा में जानकारी की गई तो पता चला कि वे सभी श्री पंचनाम जूना अखाड़े के असली साधू हैं.
उमड़ी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज पवार के अनुसार दोनों ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. साधुओं और ग्रामीणों ने कहा है कि यह सब गलतफहमी के कारण हुआ है. कुछ साल पहले, पालघर जिले में साधुओं को पीटा गया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. पालघर में साधुओं की हत्या का मामला पूरे देश में चर्चा का कारण बना था, सैभाग्य से उसी की पुनरावृत्ति जाट तालुका के लवंगा में नहीं हुई.