लखनऊ : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. देश और दुनिया का हर राम भक्त टीवी और सोशल मीडिया के जरिए इस खास पल का गवाह बनेगा. यूपी की जेलों में बंद कैदियों के लिए खास रणनीति तैयार की गई है. कैद खुद को इस बड़े आयोजन से दूर न समझे इसलिए उन्हें भी लाइव प्रसारण के जरिए टीवी पर कार्यक्रम दिखाया जाएगा. यूपी की सभी जेलों में यह व्यवस्था की जा रही है. जेल मंत्री ने सभी जेल प्रशासन को आदेश जारी कर दिए हैं. जेल में एलईडी स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
कारागार मंत्री की ओर उठाए जा चुके हैं कई कदम : यूपी की सभी जेल में बंद कैदियों में सुधार कर उन्हें अध्यात्म की ओर ले जाने के लिए कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जब पूरा देश लंबे इंतजार के बाद रामलला को अपने मंदिर में प्रवेश होते देखेगा तो जेल के कैदी भी इससे दूर न रहें इसके लिए जेल में एलईडी स्क्रीन लगवा कर उन्हें प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा. इससे पहले भी कारागार मंत्री कई फैसले ले चुके हैं. बीते दिनों जेल में मंत्री ने सुबह-सुबह गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण कराए जाने के निर्देश दिए थे.
![जेल में कैदियों के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-01-2024/up-luc-05-jailup-7210744_04012024234754_0401f_1704392274_105.jpg)
टीवी पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखेंगे कैदी : इतना ही नहीं मंत्री ने बंदियों को हनुमान चालीसा व सुंदर कांड पुस्तक भी बांटने का फैसला किया था. उन्होंने कहा था कि जेल में बंद कैदियों द्वारा लगातार हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पुस्तक की मांग की जा रही है. इसी कारण गीता प्रेस गोरखपुर से सुंदरकांड व हनुमान चालीसा की 50-50 हजार प्रतियां भी मंगाई गईं. इन्हें जल्द ही सभी जेलों में बांटा जाएगा. अब मंत्री ने कहा है कि 22 जनवरी का दिन देश ही नहीं दुनिया के लिए बहुत बड़ा दिन है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. पीएम मोदी समेत देश-विदेश के सैकड़ों राम भक्त इसमें शामिल होंगे. ऐसे में कैदियों को भी टीवी पर कार्यक्रम दिखाया जाए.
यह भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैसा दिख रहा भव्य मंदिर, देखिए ट्रस्ट की ओर से जारी ताजा तस्वीरें