नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एक इलाके से गुरुवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया गया था. इसको लेकर परिजानों ने जमकर हंगामा किया था और हाईवे भी जाम कर दिया था. अब इस मामले में नोएडा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने लड़की को उत्तर प्रदेश के गोंडा से बरामद कर लिया है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवती का एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था. बुधवार को लड़की घर से निकली और रास्ते में प्रेमी से मिली. इसके बाद दोनों गाजियाबाद पहुंचे. यहां से ट्रेन पकड़कर गोंडा के लिये निकल गए. रास्ते में मथुरा के पास युवती ने मोबाइल तोड़कर सिम फेंक दिया. प्रेमी ने बाद में युवती को नया फोन और सिम दिलाया.
पढ़ें : छात्रा का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, लड़की के प्रेमी के साथ भागने की खबर सुनकर घरवाले सकते में आ गये. समाज में इज्जत खराब न हो, इसके लिये अपहरण की झूठी कहानी गड़ी गई. इसके बाद घरवालों ने पुलिस थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई और हाईवे को जाम कर दिया. वहीं, थाने में भी प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस ने सर्विलांस और सूचना के आधार पर युवती को गोंडा से बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस युवती और प्रेमी को लेकर नोएडा आ रही है.