ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक अहमद के वकील को कस्टडी में लेने की तैयारी कर रही यूपी पुलिस, इन सवालों के जानेगी जवाब - Umesh Pal Murder Case

पुलिस का मानना है कि वकील खान सौलत हनीफ माफिया अतीक अहमद के हर गुनाह में साथ देता था. उमेश पाल अपहरण के मामले में कोर्ट ने वकील खान सौलत हनीफ को आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई है. जिसके बाद से वह प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 5:49 PM IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ पर अब पुलिस का शिकंजा और ज्यादा कसने वाला है. पुलिस ने अतीक अहमद के कानूनी सलाहकार और सजायाफ्ता अधिवक्ता खान सौलत हनीफ को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया है. अधिवक्ता पर आरोप है कि उसने उमेश पाल की हत्या से पहले रेकी की थी. वकील खान सौलत हनीफ ने उमेश पाल की लेटेस्ट तस्वीरों को अपने मोबाइल से असद के मोबाइल पर भेजा था. जिसके साक्ष्य पुलिस को असद के मोबाइल से मिले हैं.

प्रयागराज के धूमनगंज थाने की पुलिस ने अतीक अहमद के वकील को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया है. अधिवक्ता खान सौलत हनीफ को अतीक अहमद का वकील होने के साथ ही उसका राजदार और सलाहकार भी बताया जाता था. इतना ही नहीं उमेश पाल की हत्या की साजिश में भी खान सौलत हनीफ की मिलीभगत सामने आई है. जिसके बाद पुलिस ने उसे आरोपी बनाया है.

कोर्ट में 27 अप्रैल को होगी सुनवाई: पुलिस अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को आरोपी बनाने के साथ ही उसको कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है. जिसके लिए 27 अप्रैल को खान सौलत हनीफ को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है. पुलिस की तरफ से पूछताछ करने के लिए कोर्ट में कस्टडी रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की जाएगी. कोर्ट से खान सौलत हनीफ की रिमांड मिलने के बाद उससे पूछताछ करेगी.

इस दौरान पुलिस उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारियां हासिल करने का प्रयास करेगी. पुलिस को शक है कि अतीक के वकील से उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े अन्य लोगों में बारे में भी जानकारी मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को शक है कि अधिवक्ता खान सौलत हनीफ ने अतीक अहमद के हर गुनाह में साथ दिया. उमेश पाल हत्याकांड में उसने कचहरी से उनकी गतिविधियों की जानकारी साझा की थी. खान सौलत हनीफ को उमेश पाल ने अपने अपहरण केस में अतीक अहमद के साथ ही नामजद आरोपी बनाया था.

इसी केस में अतीक अहमद के साथ खान सौलत हनीफ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. खान सौलत हनीफ 28 मार्च से नैनी सेंट्रल जेल में बंद है और उसे 27 अप्रैल को कचहरी में भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच पेश किया जाएगा. जहां उसकी कस्टडी रिमांड पर बहस होगी और पुलिस उसको कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ करना चाहती है. वहीं इस केस में अतीक के वकील खान सौलत हनीफ के बेटे पर भी पुलिस का शिकंजा कस सकता है.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपियों से UP STF ने प्रतापगढ़ जिला कारागार में की पूछताछ

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ पर अब पुलिस का शिकंजा और ज्यादा कसने वाला है. पुलिस ने अतीक अहमद के कानूनी सलाहकार और सजायाफ्ता अधिवक्ता खान सौलत हनीफ को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया है. अधिवक्ता पर आरोप है कि उसने उमेश पाल की हत्या से पहले रेकी की थी. वकील खान सौलत हनीफ ने उमेश पाल की लेटेस्ट तस्वीरों को अपने मोबाइल से असद के मोबाइल पर भेजा था. जिसके साक्ष्य पुलिस को असद के मोबाइल से मिले हैं.

प्रयागराज के धूमनगंज थाने की पुलिस ने अतीक अहमद के वकील को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया है. अधिवक्ता खान सौलत हनीफ को अतीक अहमद का वकील होने के साथ ही उसका राजदार और सलाहकार भी बताया जाता था. इतना ही नहीं उमेश पाल की हत्या की साजिश में भी खान सौलत हनीफ की मिलीभगत सामने आई है. जिसके बाद पुलिस ने उसे आरोपी बनाया है.

कोर्ट में 27 अप्रैल को होगी सुनवाई: पुलिस अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को आरोपी बनाने के साथ ही उसको कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है. जिसके लिए 27 अप्रैल को खान सौलत हनीफ को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है. पुलिस की तरफ से पूछताछ करने के लिए कोर्ट में कस्टडी रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की जाएगी. कोर्ट से खान सौलत हनीफ की रिमांड मिलने के बाद उससे पूछताछ करेगी.

इस दौरान पुलिस उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारियां हासिल करने का प्रयास करेगी. पुलिस को शक है कि अतीक के वकील से उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े अन्य लोगों में बारे में भी जानकारी मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को शक है कि अधिवक्ता खान सौलत हनीफ ने अतीक अहमद के हर गुनाह में साथ दिया. उमेश पाल हत्याकांड में उसने कचहरी से उनकी गतिविधियों की जानकारी साझा की थी. खान सौलत हनीफ को उमेश पाल ने अपने अपहरण केस में अतीक अहमद के साथ ही नामजद आरोपी बनाया था.

इसी केस में अतीक अहमद के साथ खान सौलत हनीफ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. खान सौलत हनीफ 28 मार्च से नैनी सेंट्रल जेल में बंद है और उसे 27 अप्रैल को कचहरी में भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच पेश किया जाएगा. जहां उसकी कस्टडी रिमांड पर बहस होगी और पुलिस उसको कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ करना चाहती है. वहीं इस केस में अतीक के वकील खान सौलत हनीफ के बेटे पर भी पुलिस का शिकंजा कस सकता है.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपियों से UP STF ने प्रतापगढ़ जिला कारागार में की पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.