आजमगढ़: यूपी पुलिस ने डॉन अबु सलेम के भतीजे आरिफ को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल फरार बदमाशों की सूची में नाम आने के बाद से ही यूपी पुलिस को आरिफ की तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली.
इस बीच यूपी पुलिस को जानकारी मिली कि आरिफ मुंबई में छिपा हुआ है. तब से यूपी पुलिस वहां डेरा डाले हुए थी और उसकी तलाश कर रही थी. शुक्रवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि आरिफ बांद्रा हिल रोड के पास किसी चाय की दुकान पर आने वाला है. इस पर यूपी पुलिस ने मुंबई पुलिस की मदद लेकर वहां घेराबंदी कर ली.
जैसे ही आरिफ दुकान पर आया और चाय की चुस्की लेने लगा, वैसे ही पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. पुलिस को काफी लंबे समय से आरिफ की तलाश थी. उसकी तलाश के लिए यूपी पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की थी. अब मुंबई से गिरफ्तारी के पुलिस टीम उसे लेकर आजमगढ़ के लिए रवाना हो गई है. आजमगढ़ शहर कोतवाली में गुरुवार को आरिफ के खिलाफ फर्जीवाड़ा करके जमीन कब्जा करने व रंगदारी मांगने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मुकदमे में दो अन्य को भी नामजद किया गया है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आजमगढ़ शहर के चकला पहाड़पुर की रहने वाली शबाना परवीन ने गुरुवार को शहर कोतवाली में तहरीर दी थी कि उसके पति स्व. आदिल शेख इस्टर्न डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक रहे हैं. उनके निधन के बाद से वह ही उनका सारा कारोबार व परिवार देख रही हैं. पति ने निधन के पूर्व अपने भाई जैद अहमद, मां शाहिदा खातून व पिता स्व. नसीम अहमद के नाम से कई जगह पर प्रॉपर्टी खरीदी थी, जिस पर अब मेरी ननद हेमा व उसके पति सलमान की नजर है.
पति के भाई जैद बीमार हैं, जिनका मुंबई से इलाज कराया जा रहा है. मां शाहिदा भी अक्सर बीमार ही रहती हैं. मेरी ननद व उसके पति किसी भी तरह उसकी व उसके परिवार की संपत्ति पर कब्जे की कवायद में जुटे हैं. एक बार तो वे पति के भाई जैद व मां शाहिदा को बरगला कर वसीयत भी करा चुके हैं. जिसे बाद में दोनों ने रद कर दिया.
इसके बाद से अब वे अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के भतीजे मो. आरिफ पुत्र अब्दुल हाकिम निवासी पठानटोला थाना सरायमीर के माध्यम से मेरी व परिवार की संपत्ति पर नजर रखे है. आरिफ की ओर से रंगदारी मांगी जा रही है. साथ ही फर्जी कागजातों के आधार पर उसकी व परिवार की संपत्ति पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है.
शबाना की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. वहीं एसओजी ने अबू सलेम के भतीजे मो. आरिफ को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि फर्जीवाड़ा व रंगदारी के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के भतीजे मो. आरिफ समेत तीन के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस ने आरोपी हेना व सलमान को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है. डॉन अबू सलेम के भतीजे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मिर्जापुर में चलती हुई मालगाड़ी का डिब्बा अलग होने से हड़कंप, एक घंटे रूट बाधित