लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन लाखों करोड़ों रुपए के एमओयू साइन किए जाएंगे. यूपी को विकास की राह पर तेजी से आगे ले जाने और विदेशी निवेश को धरातल तक लाने को लेकर आयोजित इस इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को किया था.
आज दूसरे दिन निवेश और विकास पर मंथन होगा कई देशों के प्रतिनिधियों और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच बैठक होगी और एमओयू एक्सचेंज किए जाएंगे खास बात यह है कि यूएई नीदरलैंड सिंगापुर सहित यूके डेलिगेशन के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक होगी और उत्तर प्रदेश में जो निवेश की संभावनाएं बढ़ी है बेहतर कानून व्यवस्था सहित तमाम अन्य मुद्दों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विदेशी प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ज्योतिरादित्य सिंधिया स्मृति ईरानी भानु प्रताप वर्मा सहित कई मंत्री अलग-अलग विभागों के स्तर पर होने वाले एमओयू एक्सचेंज के अवसर पर उपस्थित रहेंगे और चर्चा करेंगे.
आसमान में ड्रोन ने दिखाई विकास की झलक: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन से ही यूपी की जमीं पर जहां निवेशकों में निवेश की ललक दिखी, वहीं आसमां में ड्रोन ने विकास की झलक दिखाई. काशी, अयोध्या और मथुरा की पावन धरती समेत यूपी की गाथा भी ड्रोन शो में दिखी. रामराज्य की परिकल्पना को साकार करती यूपी की कहानी कहता ड्रोन शो दर्शकों के लिए कौतूहल का विषय रहा.
आजादी का अमृत महोत्सव जहां ड्रोन शो से चार चांद लगा रहा था, वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के दर्शन कर जयकारे भी लग उठे. वहीं वंदे मातरम और राष्ट्रगान की धुन ने राष्ट्र भक्ति की भावना का भी संचार किया. उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी जब ड्रोन शो के जरिये दिखाई जा रही तो हजारों दर्शक मोबाइल लेकर वीडियो बनाकर योगी राज में अपने 'भव्य यूपी' पर इतरा रहे थे. विकास और निवेश के जरिये यूपी की भव्यता भी ड्रोन शो के जरिये दिखी.
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023) का उ्दघाटन शुक्रवार को पीएम मोदी ने किया था. आज भी कई देशों से आये बिजनेस डेलिगेट्स के साथ महत्वपूर्ण चर्चा होगा. इसमें उनको यूपी में निवेश से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.
सुबह 10 से 11.15 बजे तक
1- व्यास हॉल 1 नीदरलैंड पार्टनर कंट्री सेशन होगा. इसमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे.
2- दधीचि हॉल 2 में जापान पार्टनर कंट्री सेशन होगा. इस सत्र में प्रदेश सरकार के संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह अपनी बात रखेंगे.
3- भारद्वाज हॉल 3 में यूएई पार्टनर कंट्री सेशन होगा. जिसमें एमएसएमई मंत्री राकेश सचान बतौर अतिथि रहेंगे.
4- वशिष्ठ हॉल 4 में अफरमेटिव एक्शन पॉलिसिज फ़ॉर इनक्लूजिव ग्रोथ विषय पर सत्र होगा. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे.
दोपहर 11.45 से 1 बजे तक
1- व्यास हॉल 1 में यूपी इज ओपन फॉर बिजनेस प्रोवाइडिंग न्यू अपॉर्चुनिटी फॉर एमएसएमई एंड को-ऑपरेटिव्स पर सत्र होगा. इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विचार रखेंगे. इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे.
2- दधीचि हॉल 2 में हैंडलूम एंड टेक्सटाइल्स सेशन वीविंग इंडियाज ग्रोथ स्टोरी पर सत्र होगा. इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान रहेंगे.
3- भारद्वाज हॉल 3 में हेल्थ केयर थ्रू द इन्वेस्टर लेंस पोस्ट कोविड सीनारियो पर सत्र आयोजित किया जाएगा. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया रहेंगे.
दोपहर 2 से अपराह्न 3.15 तक
1- व्यास हॉल 1 में आईटी आईटीज एंड डाटा सेंटर्स इन उत्तर प्रदेश सर्विंग द वल्र्ड पर संगोष्ठी होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर रहेंगे.
2- दधीचि हॉल 2 में फॉर्मास्टुकल एंड बायोटेक्नोलॉजी स्टेथेनिंग द ईको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल अपनी बात रखेंगे.
3- भारद्वाज हॉल 3 में पार्टनर कंट्री सेशन ऑस्ट्रेलिया पर सत्र होगा. इसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहेंगे.
अपराह्न 3.45 से शाम 5 बजे तक
1- व्यास हॉल 1 में उत्तर प्रदेश गियरिंग फॉर स्टार्टअप रिव्यूलिशन द नेक्स्ट बिग अपॉर्चुयनिटी इन यूपी पर सत्र होगा. इसमें भी केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर मौजूद रहेंगे.
2- दधीचि हॉल 2 में अनब्लॉकिंग अपॉर्चुनिटी इन डेयरी एंड एनिमल हैसबेंडरी सेक्टर पर चर्चा होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला श्रोताओं से मुखातिब होंगे.
3- भारद्वाज हॉल 3 में सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश द इमर्जिंग अपॉर्चुनिटी विषयक सत्र होगा. इसमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे.