सिलीगुड़ी : यूपी कांग्रेस के नेता (UP Congress leaders) राजेश पति त्रिपाठी (Rajesh Pati Tripathi) और ललितेश पति त्रिपाठी (Lalitesh Pati Tripathi) पश्चिम बंगाल की सीएम (West Bengal chief minister) ममता बनर्जी और पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए.
दोनों ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था . उनके तृणमूल कांग्रेस के पाले में आने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं. आखिराकार सोमवार को सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए सिलीगुड़ी में दोनों नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. ये दोनों उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के पोते हैं.
पार्टी में उनका आधिकारिक स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय पार्टी के रूप में स्वीकार्यता बढ़ रही है.
सीएम ने कहा, 'मैंने छठ पूजा के बाद उत्तर प्रदेश जाने का फैसला किया है. मैं अन्य जगहों पर भी जाऊंगी. मैं पश्चिम बंगाल में अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालूंगी.'
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को दूसरे राज्यों में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश कर रही है. हमें त्रिपुरा में रोका जा रहा है, गोवा में भी हमें सभा करने की अनुमति नहीं थी. हम सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में क्या हुआ है. तब हमारे प्रतिनिधियों को हाथरस में जाने की इजाजत नहीं थी.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के पास भाजपा का मुकाबला करने की पर्याप्त गुंजाइश है, लेकिन पिछले दस सालों में आपने क्या किया? आप भाजपा का मुकाबला करने में सक्षम नहीं हैं और इसलिए लोग हमसे जुड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि गोवा की तरह उत्तर प्रदेश की धरती के सपूत वहां तृणमूल कांग्रेस का विकास करेंगे.
पढ़ें - 'फेकबुक' बन चुका है फेसबुक, पक्षपात पूर्ण रवैये की हो संयुक्त संसदीय समिति से जांच : कांग्रेस
वहीं पार्टी में शामिल हुए राजेश पति त्रिपाठी ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस के नेता भाजपा के खिलाफ लड़ने की हिम्मत खोते दिख रहे हैं. निश्चित रूप से कांग्रेस में किसी तरह की कमजोरी पैदा हो गई है. इसलिए मुझे लगता है कि देश भर के कांग्रेस नेता ममता बनर्जी के नेतृत्व में एकजुट होंगे और देश में गांधीवादी दर्शन को फिर से स्थापित करने के लिए संघर्ष करेंगे.
इस मौके पर ललितेश त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग राजनीतिक रूप से सतर्क हैं और उन्होंने हमेशा राज्य में नए राजनीतिक विकल्प स्थापित करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की जनता अब ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस को मौका देगी.