ETV Bharat / bharat

UP Assembly Polls 2022 : जिन्ना के बाद यूपी की राजनीति में बगदादी और दाऊद इब्राहिम की एंट्री - यूपी की राजनीति और जिन्ना

विवादों में रहने वाले यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने असदुद्दीन ओवैसी (wasim rizvi gave advice to asaduddin owaisi) पर जमकर तंज कसा. उन्होंने ओवैसी को आतंकी अबू बक्र अल बगदादी और इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम (Baghdadi and Dawood Ibrahim) को अपनी पार्टी में शामिल करने की सलाह दे डाली.

wasim rizvi etv bharat
wasim rizvi etv bharat
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 7:16 PM IST

लखनऊ : यूपी में आगामी कुछ माह में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Polls 2022) होना है. चुनाव से पहले सभी पार्टियां जोड़-तोड़ की राजनीति के तहत कई चेहरों को अपने पाले में लाने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं. वहीं चुनावी माहौल के बीच जिन्ना के बाद यूपी की राजनीति में बगदादी और दाऊद इब्राहिम की भी एंट्री हो गई है. अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले वसीम रिजवी ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए आतंकी अबू बक्र अल बगदादी और इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम को भी पार्टी जॉइन कराने की राय दे डाली.

मुस्लिम बाहुबलियों को चुनाव में जोड़ना अच्छे संकेत नहीं

मंगलवार को मीडिया में बयान जारी कर वसीम रिजवी ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुसलमान-मुसलमान कहकर मुस्लिमों को पार्टियां लामबंद कर रही हैं और मुस्लिम बाहुबलियों को चुनाव में जोड़ा जा रहा है, यह हिंदुत्व के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. ओवैसी पर तंज कसते हुए वसीम रिजवी ने कहा असदुद्दीन ओवैसी को चाहिए कि आतंकी अबू बक्र अल बगदादी और इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम को भी अपनी पार्टी में शामिल कर लें. तब ही वह मुसलमानों की एक अच्छी पार्टी कहलाएगी.

वसीम रिजवी ने असदुद्दीन ओवैसी पर कसा तंज.

मुस्लिम तेजी से करेंगे घर वापसी

वसीम रिजवी ने दावा किया कि उनके द्वारा लिखी गई किताब मोहम्मद पूरी दुनिया में बहुत तेजी से पढ़ी जा रही है और वह दिन दूर नहीं जब मुसलमान तेजी से घर वापसी यानी धर्मांतरण करेंगे. रिजवी ने कहा कि उस दिन असदुद्दीन ओवैसी जैसे कट्टरपंथियों की मानसिकता धरी की धरी रह जाएगी. बताते चलें कि यूपी चुनाव से पहले वसीम रिजवी भी एक्टिव नजर आने लगे हैं और एक के बाद एक विपक्ष के नेताओं पर विवादित बयान देकर हमला बोल रहे हैं. बीते दिनों वसीम रिजवी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए अपनी हत्या की साजिश और कांग्रेसी नेताओं द्वारा सिर काटकर इनाम रखने का बड़ा आरोप भी लगाया था.

पढ़ेंः वसीम रिजवी का दावा- किताब 'मोहम्मद' पढ़ेंगे तो अपनी दाढ़ी कटवा लेंगे ओवैसी

लखनऊ : यूपी में आगामी कुछ माह में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Polls 2022) होना है. चुनाव से पहले सभी पार्टियां जोड़-तोड़ की राजनीति के तहत कई चेहरों को अपने पाले में लाने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं. वहीं चुनावी माहौल के बीच जिन्ना के बाद यूपी की राजनीति में बगदादी और दाऊद इब्राहिम की भी एंट्री हो गई है. अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले वसीम रिजवी ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए आतंकी अबू बक्र अल बगदादी और इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम को भी पार्टी जॉइन कराने की राय दे डाली.

मुस्लिम बाहुबलियों को चुनाव में जोड़ना अच्छे संकेत नहीं

मंगलवार को मीडिया में बयान जारी कर वसीम रिजवी ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुसलमान-मुसलमान कहकर मुस्लिमों को पार्टियां लामबंद कर रही हैं और मुस्लिम बाहुबलियों को चुनाव में जोड़ा जा रहा है, यह हिंदुत्व के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. ओवैसी पर तंज कसते हुए वसीम रिजवी ने कहा असदुद्दीन ओवैसी को चाहिए कि आतंकी अबू बक्र अल बगदादी और इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम को भी अपनी पार्टी में शामिल कर लें. तब ही वह मुसलमानों की एक अच्छी पार्टी कहलाएगी.

वसीम रिजवी ने असदुद्दीन ओवैसी पर कसा तंज.

मुस्लिम तेजी से करेंगे घर वापसी

वसीम रिजवी ने दावा किया कि उनके द्वारा लिखी गई किताब मोहम्मद पूरी दुनिया में बहुत तेजी से पढ़ी जा रही है और वह दिन दूर नहीं जब मुसलमान तेजी से घर वापसी यानी धर्मांतरण करेंगे. रिजवी ने कहा कि उस दिन असदुद्दीन ओवैसी जैसे कट्टरपंथियों की मानसिकता धरी की धरी रह जाएगी. बताते चलें कि यूपी चुनाव से पहले वसीम रिजवी भी एक्टिव नजर आने लगे हैं और एक के बाद एक विपक्ष के नेताओं पर विवादित बयान देकर हमला बोल रहे हैं. बीते दिनों वसीम रिजवी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए अपनी हत्या की साजिश और कांग्रेसी नेताओं द्वारा सिर काटकर इनाम रखने का बड़ा आरोप भी लगाया था.

पढ़ेंः वसीम रिजवी का दावा- किताब 'मोहम्मद' पढ़ेंगे तो अपनी दाढ़ी कटवा लेंगे ओवैसी

Last Updated : Nov 30, 2021, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.