लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव (up assembly election 2022) के लिए कांग्रेस पार्टी ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची (congress star campaigners) जारी कर दी है. इनमें कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.
इसके अलावा कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा 'मोना', वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदीप जैन आदित्य, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, वर्षा गायकवाड, हार्दिक पटेल, फूलो देवी नेतम, सुप्रिया श्रीनेत, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, प्रणीति शिंदे, धीरज गुज्जर, रोहित चौधरी और तौकीर आलम कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारक के तौर पर प्रचार प्रसार करेंगे.
यह भी पढ़ें- यूपी इलेक्शन 2022: सपा के लिए मुलायम सिंह यादव सहित 30 स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार
इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट. सपा संरक्षक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का नाम सबसे ऊपर. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सपा प्रचारक डोर-टू-डोर और वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करेंगे.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए बीजेपी ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल किए गए हैं. इस सूची में भाजपा ने सामाजिक संतुलन का पूरा ध्यान रखते हुए समाज के सभी वर्गों के नेताओं को शामिल किया है. मुस्लिम समुदाय से भी मुख्तार अब्बास नकवी को इस सूची में जगह दी गई है.
यह भी पढ़ें-UP Election 2022: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, मोदी-योगी व जेपी नड्डा समेत कई नाम शामिल
सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राधा मोहन सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं.