लखनऊ : प्रियंका गांधी ने कहा है कि भाजपा और सपा बेरोजगारी और महंगाई जैसे केंद्रीय मुद्दों से ध्यान भटका रही (Priyanka Gandhi on bjp sp bsp poll issues) हैं, इसके बजाय वे आतंकवाद पर बात कर रही हैं. उन्नाव रैली में आवारा पशुओं पर पीएम मोदी के बयान का जिक्र कर प्रियंका ने कहा, प्रधानमंत्री ने आवारा पशुओं के मुद्दे पर संज्ञान केवल चुनाव से पहले लिया जबकि लोग वर्षों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा, विकास केवल भाजपा के प्रचार अभियान में होता है, जमीन पर दिखाने को कुछ नहीं है. उन्होंने कहा, भाजपा और सपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में महिला सशक्तिकरण संबंधी कांग्रेस की कई घोषणाओं की नकल की है. समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चुनावी कैंपेन पर टिप्पणी कर प्रियंका ने कहा, कांग्रेस पार्टी की तरह किसी दल ने सड़क पर लड़ाई नहीं लड़ी है, सपा और बसपा चुनाव से पहले तक चुप थे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान आतंकवाद पर बात कर रही हैं तथा बेरोजगारी, महंगाई, महिला सशक्तिकरण और छोटे किसानों और कारोबारियों की मदद जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रही हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि अन्य पार्टियां आवारा मवेशियों और महिलाओं के मुद्दों को, इन पर कांग्रेस द्वारा चुनाव अभियान में बोलने के बाद उठा रही हैं.
प्रियंका गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'सपा और भाजपा जैसी पार्टियां महंगाई कम करने, रोजगार देने, महिलाओं के सशक्तिकरण, छोटे और मझोले स्तर के कारोबारियों और किसानों की बेहतर कमाई में मदद करने के मुद्दों पर से ध्यान लगातार भटका रही हैं.' उन्होंने कहा कि ये मुद्दे चुनाव के दौरान प्रमुख मुद्दे होने चाहिए लेकिन वे (भाजपा और सपा) आतंकवाद पर चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि ये दल लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं पर केवल दबाव में बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- प्रदेश के आने वाले कल को संवारने के लिए करें मतदान: प्रियंका
कांग्रेस महासचिव ने आवारा पशुओं के मुद्दे पर कहा कि उनकी पार्टी लंबे समय से यह मुद्दा उठा रही है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आवारा पशुओं के मुद्दे को वर्ष 2019 से उठा रही है और अपने चुनावी घोषणा पत्र में मुआवजा देने की घोषणा भी की है. उन्होंने कहा 'चुनाव करीब होने की वजह से अचानक प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि उन्हें सूचित किया गया कि यह बड़ा मुद्दा है- सच में? पूरे उत्तर भारत में वर्षों से आवारा मवेशियों के कारण लोग नुकसान उठा रहे हैं और उन्हें अब यह समस्या पता चली है.'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वह सार्वजनिक रूप से आतंकवाद पर व्याख्यान देते हैं और प्रतिशत में बात करते हैं. प्रियंका ने कहा, 'योगी जी चुनाव के चौथे चरण के दौरान, आज आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान के लिए मुआवजे की घोषणा क्यों कर रहे हैं? जब वह सार्वजनिक रूप से आतंकवाद पर व्याख्यान दे रहे थे और 80 प्रतिशत तथा 20 प्रतिशत का तर्क दे रहे थे, तब क्या उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं थी?'
उन्होंने कहा 'वह (योगी) प्रतिशत में बात करना पसंद करते हैं, वह गत पांच साल से मुख्यमंत्री हैं. वह उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं का प्रतिशत हमें क्यों नहीं बताते?'
(पीटीआई-भाषा)