लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राजनीतिक पार्टियों ने प्रदेशभर में प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. एक तरफ, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम (Deepotsav Program) का जायजा लेने पहुंचेंगे, तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) हरदोई जाएंगे. इसके अलावा प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) गोरखपुर जाएंगी और वहां प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करेंगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाएंगे, जहां वह रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद तीन नवंबर को होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता को साधने की कोशिश करेंगे.
एक तरफ, जहां सीएम अयोध्या में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताकर जनता को रिझाने का काम करेंगे. वहीं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हरदोई जाएंगे. अखिलेश यादव हरदोई में समाजवादी विजय रथ के आयोजन में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा अखिलेश एकता दिवस के मौके पर सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे. अखिलेश यादव सुबह 11 बजे लखनऊ से हरदोई के लिए रवाना होंगे.
पढ़ें : राष्ट्रीय एकता दिवस : अमित शाह बोले, देशभक्ति का तीर्थ स्थल है केवडिया
इन दोनों के अलावा, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा 31 अक्टूबर को गोरखपुर आ रही हैं. जहां वे जनता के बीच अपने आठ घोषणाओं को पूरा करने की प्रतिज्ञा लेंगी. वहीं, शहर के मध्य स्थित रामगढ़ ताल के करीब चंपा देवी पार्क में प्रियंका रैली को संबोधित करेंगी और अपनी प्रतिज्ञाओं को पूरा करने का विश्वास दिलाएंगी. दरअसल, यूपी में अपने खोए जनाधार को वापस पाने के लिए प्रियंका गांधी अभी से ही चुनावी तैयारियों में लग गई हैं. इसी कड़ी में आगामी 31 अक्टूबर को वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करेंगी.
राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lokdal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जन आशीर्वाद यात्रा पूरी कर रविवार को लखनऊ पहुंचेंगे. विभिन्न जिलों से जयंत की यात्रा शुरू हुई थी. रविवार को लखनऊ पहुंचने पर चौधरी जयंत सिंह पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे. इस मौके पर रविंद्रालय में बड़ा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. जयंत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने मेनिफेस्टो का विवरण साझा करेंगे.
साथ ही एआईएमआईएम (All India Majli-e-Ittehadul Muslimeen-AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज सहारनपुर का दौरा करेंगे. असदुद्दीन ओवैसी दोपहर एक बजे सहारनपुर पहुंचेंगे, जिसके बाद वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे.