ETV Bharat / bharat

UP assembly elections 2022 : अमित शाह संभालेंगे प्रचार की कमान, उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर मंथन - Home Minister Amit Shah

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP assembly elections 2022) के मद्देनजर सभी दलों में रणनीति बनाई जा रही है. उम्मीदवारों की सूची पर भी मंथन किया जा रहा है. सत्तारुढ़ भाजपा अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने से पहले तमाम समीकरणों को टटोल रही है. जानकारी के मुताबिक भाजपा के शीर्ष नेता सोमवार, 17 जनवरी से दूसरी सूची जारी करने के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करेंगे. इसी बीच गृह मंत्री शाह 23 जनवरी से चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे.

amit shah
अमित शाह
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 10:35 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP assembly elections 2022) की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आ रहीं हैं वैसे-वैसे बीजेपी का प्रचार तेज होता जा रहा है. 23 जनवरी से देश के गृह मंत्री अमित शाह यूपी में प्रचार की कमान संभालेंगे. वह आक्रामक तरीके से वर्चुअल रूप से चुनाव प्रचार करेंगे. जिला स्तर पर और क्षेत्र स्तर पर प्रवास करते हुए वह चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाएंगे. जानकारी के मुताबिक भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के नेता 17 जनवरी से उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने पर मंथन शुरू करेंगे.

अमित शाह के कार्यक्रम के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शाह आक्रामक तरीके से वर्चुअल रूप से चुनाव प्रचार करेंगे और छोटी-छोटी बैठकों के जरिए चुनावी अभियान को धार देंगे. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार अमित शाह 23 जनवरी से उत्तर प्रदेश के दौरे पर आएंगे और लगातार चुनाव प्रचार अभियान को आगे बढ़ाएंगे. वर्चुअल मीटिंग करते हुए और छोटी-छोटी व अन्य आंतरिक बैठक करते हुए वह चुनाव अभियान को धार देते हुए विपक्षियों पर हमलावर होने का काम करेंगे.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय और मुख्यमंत्री आवास पर हुई कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य बड़े वरिष्ठ नेताओं के यूपी में चुनाव अभियान से जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने का काम किया गया. हालांकि इस पर अभी अंतिम मुहर नहीं लगाई गई है. बैठक में कार्यक्रमों का स्वरूप क्या होगा, इस पर चर्चा की गई.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रमों को वर्चुअल करने की इजाजत दी गई है तो वहीं आंतरिक रूप से छोटी जनसभाएं हाल के अंदर करने की भी अनुमति दी गई है. ऐसे में इन सब परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी 23 जनवरी के बाद उत्तर प्रदेश में गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रही है.

ये भी पढ़ेंः सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान, कहा- सूबे में बनाएंगे पूर्ण बहुमत से सपा सरकार

वहीं, उत्तर प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों के एलान को लेकर दिल्ली में महत्वपूर्ण मंथन बैठक करेगी. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिनेश शर्मा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित केंद्रीय नेतृत्व के सभी वरिष्ठ नेता और यूपी के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अनुराग ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP assembly elections 2022) की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आ रहीं हैं वैसे-वैसे बीजेपी का प्रचार तेज होता जा रहा है. 23 जनवरी से देश के गृह मंत्री अमित शाह यूपी में प्रचार की कमान संभालेंगे. वह आक्रामक तरीके से वर्चुअल रूप से चुनाव प्रचार करेंगे. जिला स्तर पर और क्षेत्र स्तर पर प्रवास करते हुए वह चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाएंगे. जानकारी के मुताबिक भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के नेता 17 जनवरी से उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने पर मंथन शुरू करेंगे.

अमित शाह के कार्यक्रम के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शाह आक्रामक तरीके से वर्चुअल रूप से चुनाव प्रचार करेंगे और छोटी-छोटी बैठकों के जरिए चुनावी अभियान को धार देंगे. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार अमित शाह 23 जनवरी से उत्तर प्रदेश के दौरे पर आएंगे और लगातार चुनाव प्रचार अभियान को आगे बढ़ाएंगे. वर्चुअल मीटिंग करते हुए और छोटी-छोटी व अन्य आंतरिक बैठक करते हुए वह चुनाव अभियान को धार देते हुए विपक्षियों पर हमलावर होने का काम करेंगे.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय और मुख्यमंत्री आवास पर हुई कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य बड़े वरिष्ठ नेताओं के यूपी में चुनाव अभियान से जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने का काम किया गया. हालांकि इस पर अभी अंतिम मुहर नहीं लगाई गई है. बैठक में कार्यक्रमों का स्वरूप क्या होगा, इस पर चर्चा की गई.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रमों को वर्चुअल करने की इजाजत दी गई है तो वहीं आंतरिक रूप से छोटी जनसभाएं हाल के अंदर करने की भी अनुमति दी गई है. ऐसे में इन सब परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी 23 जनवरी के बाद उत्तर प्रदेश में गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रही है.

ये भी पढ़ेंः सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान, कहा- सूबे में बनाएंगे पूर्ण बहुमत से सपा सरकार

वहीं, उत्तर प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों के एलान को लेकर दिल्ली में महत्वपूर्ण मंथन बैठक करेगी. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिनेश शर्मा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित केंद्रीय नेतृत्व के सभी वरिष्ठ नेता और यूपी के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अनुराग ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.