लखनऊ : बसपा ने यूपी चुनाव 2022 के लिए 6 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की तरफ से चौथे चरण की 6 सीटों पर ये प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. इससे पहले बसपा ने 225 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे. जिसमें 2 प्रत्याशियों की सीट बदली गई है. इसमें उन्नाव जनपद की मोहान सीट भगवंतनगर की प्रेम सिंह चंदेल की जगह बृज किशोर वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है. इसके अलावा मोहान की आरक्षित सीट पर विनय चौधरी की जगह सेवक लाल रावत को मैदान में उतारा है.
इन 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित
पीलीभीत सीट पर मुस्ताक अहमद को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, बरखेड़ा सीट पर मोहन स्वरूप वर्मा, पूरनपुर सीट पर अशोक कुमार राजा को प्रत्याशी घोषित किया गया है. इसके अलावा सीतापुर की सेवटा सीट पर आशीष प्रताप सिंह, सिधौली सीट पर पुष्पेंद्र कुमार को प्रत्याशी घोषित किया गया है. हरदोई सदर से शोभित पाठक को बसपा ने उम्मीदवार बनाया है.
इसे भी पढे़ं- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: मुलायम के करीबी को मायावती ने दिया टिकट, नई लिस्ट में दो प्रत्याशी बदले
पेगासस जासूसी कांड पर मायावती का हमला
यूपी चुनाव में कैंडिडेट लिस्ट जारी करने के अलावा मायावती ने पेगासस जासूसी कांड को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस अति गंभीर मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसके बावजूद केंद्र की चुप्पी नए सवाल खड़ी कर रही है. साथ ही पेगासेस नय तथ्यों पर पूर्व सेना प्रमुख व केंद्रीय मंत्री की मीडिया पर टिप्पणी को शर्मनाक बताया.