ETV Bharat / bharat

बंगाल में बवाल : TMC नेता के घर मिली चार EVM, गोघाट में बीजेपी कार्यकर्ता की मां की हत्या

पश्चिम बंगाल में हो रहे तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान एक टीएमसी नेता के घर पर जहां चार ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन मिलीं वहीं गोघाट में भाजपा कार्यकर्ता की मां की हत्या कर दी गई. इसके अलावा कैनिंंग टीएमसी और आईएसएफ समर्थकों के बीच झड़प हुई.

11295032
11295032
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 3:33 PM IST

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में आज 31 सीटों पर तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. वहीं इसको लेकर विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच कई जगह झड़प भी हुई. इससे पहले के दो चरणों में भी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प व छिटपुट हिंसक की वारदातें भी हुई थीं.

टीएमसी नेता के घर पर ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन मिली

पश्चिम बंगाल के उलूबेरिया दक्षिण में कुछ लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता पर तलवार से हमला किया. हमले पर नाराजगी जताते हुए बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल के लोगों ने इन लोगों को शरण दी है. बता दें, भाजपा कार्यकर्ता सुशांत मंडोल को गंभीर चोट के चलते उलुबेरिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टीएमसी नेता के घर पर ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन मिली

टीएमसी नेता के घर मिली चार ईवीएम, चुनाव अधिकारी निलंबित

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता के घर पर चार ईवीएम और लगभग इतनी ही संख्या में वीवीपैट मशीन मिलने के बाद एक चुनाव अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना उलुबेरिया उत्तर निर्वाचन क्षेत्र के तुलसीबेरिया गांव की है.उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने आज तड़के टीएमसी नेता के घर के बाहर चुनाव आयोग का स्टीकर लगा एक वाहन देखा जिसके बाद उन्होंने विरोध शुरू कर दिया.

गोघाट में भाजपा कार्यकर्ता की मां की हत्या कर दी गई

अधिकारी ने बताया कि उसके बाद मालूम चला कि खंड 17 के अधिकारी तपन सरकार ईवीएम के साथ टीएमसी नेता के घर पर गए थे. उन्होंने बताया, 'चार मशीनों का आज के मतदान में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. हमने जिला निर्वाचन अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है.' भाजपा प्रत्याशी चिरन बेरा ने आरोप लगाया कि यह घटना चुनाव में धांधली करने की टीएमसी की योजना का हिस्सा है. वहीं सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, 'यह टीएमसी की पुरानी आदत है. पुरानी आदतें छोड़ने में वक्त लगता है. उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया जो उनकी मंशा को दिखाता है.'

भाजपा कार्यकर्ता की मां की हत्या

वहीं, गोघाट में भाजपा कार्यकर्ता की मां की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप टीएमसी पर लगाया गया है. मामला गोघाट के कृष्णगंज इलाके का है. बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. इसी दौरान अपने बेटे के बीच बचाव में आई महिला को भी चोट आई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गोगाट के भाजपा प्रत्याशी बिश्वनाथ कराक मौके पर पहुंचे. बीजेपी की तरफ से अपने कार्यकर्ता की मां की मौत का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया जा रहा है हालांकि टीएमसी उम्मीदवार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

कैनिंग में टीएमसी और आईएसएफ समर्थकों के बीच झड़प

कैनिंग में चुनावों की शुरुआत में टीएमसी और आईएसएफ समर्थकों के बीच झड़प हुई. आईएसएफ समर्थकों ने टीएमसी समर्थकों पर मतदान केंद्र पर जाने से रोकने का आरोप लगाया है. यह घटना कैनिंग पूर्व में दुर्गापुर के बूथ नंबर 126 पर हुई. वहीं सोमवार रात पश्चिम विधानसभा क्षेत्र हाइनचेखली कैनिंग गांव में एक भाजपा समर्थक की टीएमसी समर्थकों ने पिटाई कर दी. घायल भाजपा समर्थक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में आज 31 सीटों पर तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. वहीं इसको लेकर विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच कई जगह झड़प भी हुई. इससे पहले के दो चरणों में भी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प व छिटपुट हिंसक की वारदातें भी हुई थीं.

टीएमसी नेता के घर पर ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन मिली

पश्चिम बंगाल के उलूबेरिया दक्षिण में कुछ लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता पर तलवार से हमला किया. हमले पर नाराजगी जताते हुए बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल के लोगों ने इन लोगों को शरण दी है. बता दें, भाजपा कार्यकर्ता सुशांत मंडोल को गंभीर चोट के चलते उलुबेरिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टीएमसी नेता के घर पर ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन मिली

टीएमसी नेता के घर मिली चार ईवीएम, चुनाव अधिकारी निलंबित

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता के घर पर चार ईवीएम और लगभग इतनी ही संख्या में वीवीपैट मशीन मिलने के बाद एक चुनाव अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना उलुबेरिया उत्तर निर्वाचन क्षेत्र के तुलसीबेरिया गांव की है.उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने आज तड़के टीएमसी नेता के घर के बाहर चुनाव आयोग का स्टीकर लगा एक वाहन देखा जिसके बाद उन्होंने विरोध शुरू कर दिया.

गोघाट में भाजपा कार्यकर्ता की मां की हत्या कर दी गई

अधिकारी ने बताया कि उसके बाद मालूम चला कि खंड 17 के अधिकारी तपन सरकार ईवीएम के साथ टीएमसी नेता के घर पर गए थे. उन्होंने बताया, 'चार मशीनों का आज के मतदान में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. हमने जिला निर्वाचन अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है.' भाजपा प्रत्याशी चिरन बेरा ने आरोप लगाया कि यह घटना चुनाव में धांधली करने की टीएमसी की योजना का हिस्सा है. वहीं सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, 'यह टीएमसी की पुरानी आदत है. पुरानी आदतें छोड़ने में वक्त लगता है. उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया जो उनकी मंशा को दिखाता है.'

भाजपा कार्यकर्ता की मां की हत्या

वहीं, गोघाट में भाजपा कार्यकर्ता की मां की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप टीएमसी पर लगाया गया है. मामला गोघाट के कृष्णगंज इलाके का है. बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. इसी दौरान अपने बेटे के बीच बचाव में आई महिला को भी चोट आई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गोगाट के भाजपा प्रत्याशी बिश्वनाथ कराक मौके पर पहुंचे. बीजेपी की तरफ से अपने कार्यकर्ता की मां की मौत का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया जा रहा है हालांकि टीएमसी उम्मीदवार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

कैनिंग में टीएमसी और आईएसएफ समर्थकों के बीच झड़प

कैनिंग में चुनावों की शुरुआत में टीएमसी और आईएसएफ समर्थकों के बीच झड़प हुई. आईएसएफ समर्थकों ने टीएमसी समर्थकों पर मतदान केंद्र पर जाने से रोकने का आरोप लगाया है. यह घटना कैनिंग पूर्व में दुर्गापुर के बूथ नंबर 126 पर हुई. वहीं सोमवार रात पश्चिम विधानसभा क्षेत्र हाइनचेखली कैनिंग गांव में एक भाजपा समर्थक की टीएमसी समर्थकों ने पिटाई कर दी. घायल भाजपा समर्थक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Apr 6, 2021, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.