ETV Bharat / bharat

यूपी में शुक्रवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुलडोजर भी चलेगा: साक्षी महाराज - Sakshi Maharaj

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता के बयान के बाद यूपी के कई शहरों में पिछले शुक्रवार को पत्थरबाजी हुई थी. इस मामले में यूपी पुलिस कार्रवाई कर रही है. कई आरोपियों के घरों को सरकारी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. इस बीच उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने सरकार की कार्रवाई पर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि यूपी में शुक्रवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुलडोजर भी जरूर चलेगा.

etv bharat
साक्षी महाराज
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 6:34 PM IST

उन्नाव : बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने उत्तरप्रदेश के कई शहरों में पिछले शुक्रवार को हुई पत्थरबाजी के लिए अलगाववादी ताकतों को जिम्मेदार ठहराया है. मंगलवार को उन्नाव स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कानपुर को योजनाबद्ध तरीके से आग में झोंकने का प्रयास किया गया. बीजेपी सांसद ने दावा किया कि अलगाववादी ताकतें उन्नाव में भी रहती हैं. साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यूपी में शुक्रवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुलडोजर भी जरूर चलेगा.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मंगलवार को उन्नाव के कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में जनता दरबार भी लगाया और लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि अलगाववादी ताकतें उन्नाव और सफीपुर में भी रहती हैं. साक्षी महाराज ने दावा किया कि उन्हें भी सफीपुर के किसी अलगाववादी ने बम से उड़ाने की धमकी दी थी. सांसद ने कहा कि 3 जून को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल के साथ पूरी सरकार कानपुर देहात में मौजूद थी, इसलिए योजनाबद्ध तरीके से कानपुर को आग में झोंकने का प्रयास किया गया. सांसद साक्षी महाराज ने हालात संभालने के लिए योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अगर सीएम योगी ने पुलिस की तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति को नहीं संभाला होता तो कानपुर की स्थिति भयावह होती. समूचा विश्व हमारे ऊपर हंसता, फिर योगी जी के लॉ एंड ऑर्डर की दुहाई दी जाती. सांसद साक्षी महाराज ने उपद्रवियों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अगर पत्थर फेंके जाएंगे तो बुलडोजर जरूर चलेगा.

साक्षी महाराज ने शुक्रवार को हुई पत्थरबाजी के लिए अलगाववादी ताकतों को जिम्मेदार ठहराया है.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्नाव के सांसद ने पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के मंत्र ' सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास' के कारण भारत विकास और राष्ट्रवाद के रास्ते पर चल पड़ा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के विकास कार्यों के कारण विरोधी कहीं टिक नहीं पा रहे हैं, इसलिए वे नए भारत में विष घोलना चाहते हैं. इस कारण सुनियोजित तरीके से देश में जगह-जगह पत्थरबाजी हो रही है. सांसद साक्षी महाराज ने कहा, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. अगर शुक्रवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुलडोजर तो जरूर चलेगा.

पढ़ें : जल निगम का बड़ा कारनामा, पाइप लाइन डालने के नाम पर खोद डाली पटरी

उन्नाव : बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने उत्तरप्रदेश के कई शहरों में पिछले शुक्रवार को हुई पत्थरबाजी के लिए अलगाववादी ताकतों को जिम्मेदार ठहराया है. मंगलवार को उन्नाव स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कानपुर को योजनाबद्ध तरीके से आग में झोंकने का प्रयास किया गया. बीजेपी सांसद ने दावा किया कि अलगाववादी ताकतें उन्नाव में भी रहती हैं. साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यूपी में शुक्रवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुलडोजर भी जरूर चलेगा.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मंगलवार को उन्नाव के कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में जनता दरबार भी लगाया और लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि अलगाववादी ताकतें उन्नाव और सफीपुर में भी रहती हैं. साक्षी महाराज ने दावा किया कि उन्हें भी सफीपुर के किसी अलगाववादी ने बम से उड़ाने की धमकी दी थी. सांसद ने कहा कि 3 जून को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल के साथ पूरी सरकार कानपुर देहात में मौजूद थी, इसलिए योजनाबद्ध तरीके से कानपुर को आग में झोंकने का प्रयास किया गया. सांसद साक्षी महाराज ने हालात संभालने के लिए योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अगर सीएम योगी ने पुलिस की तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति को नहीं संभाला होता तो कानपुर की स्थिति भयावह होती. समूचा विश्व हमारे ऊपर हंसता, फिर योगी जी के लॉ एंड ऑर्डर की दुहाई दी जाती. सांसद साक्षी महाराज ने उपद्रवियों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अगर पत्थर फेंके जाएंगे तो बुलडोजर जरूर चलेगा.

साक्षी महाराज ने शुक्रवार को हुई पत्थरबाजी के लिए अलगाववादी ताकतों को जिम्मेदार ठहराया है.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्नाव के सांसद ने पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के मंत्र ' सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास' के कारण भारत विकास और राष्ट्रवाद के रास्ते पर चल पड़ा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के विकास कार्यों के कारण विरोधी कहीं टिक नहीं पा रहे हैं, इसलिए वे नए भारत में विष घोलना चाहते हैं. इस कारण सुनियोजित तरीके से देश में जगह-जगह पत्थरबाजी हो रही है. सांसद साक्षी महाराज ने कहा, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. अगर शुक्रवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुलडोजर तो जरूर चलेगा.

पढ़ें : जल निगम का बड़ा कारनामा, पाइप लाइन डालने के नाम पर खोद डाली पटरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.